सेंसेक्स 385 अंक उछल कर 66,200 के पार बंद, निफ्टी 19,727 पर

0
74

नई दिल्ली। Stock Market Closed: वीकली एक्सपायरी के दिन घरेलू शेयर बाजार में मजबूती देखी। लगातार पांचवे दिन बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। कमजोर शुरुआत के बावजूद बाजार में बढ़िया क्लोजिंग हुई और सेंसेक्स व निफ्टी ने अच्छी छलांग लगाई।

गुरुवार को सेंसेक्स 385.04 (0.58%) अंक मजबूत होकर 66,265.56 पर बंद हुआ जबकि एनएसई निफ्टी 116.00 (0.59%) अंक चढ़कर 19,727.05 के स्तर पर क्लोज हुआ। शेयर बाजार में गुरुवार को बैंकिंग सेक्टर के शेयरों से मजबूती आई।

इस दौरान निफ्टी बैंक इंडेक्स एक फीसदी चढ़ा। निफ्टी में इंडसइंड बैंक का शेयर 2 फीसदी की मजबूती के साथ टॉप गेनर बना। हल्दीराम के साथ डील की खबरों को नकारने के बाद टाटा कंज्यूमर का शेयर सवा दो फीसदी कमजोर होकर बंद हुआ।