Saturday, December 20, 2025
Home Blog Page 2845

रविकिशन जन्मदिन: रामलीला में महिला का रोल करने पर पड़ी थी पिता से बहुत मार

मुंबई। भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार कहे जाने वाले रवि किशन 52 साल के हो गए हैं। 17 जुलाई 1971 को उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के बिसुईं गांव में जन्मे रवि ने जहां भोजपुरी सिनेमा में अपना एक अलग मुकाम बनाया है। वहीं, बॉलीवुड फिल्मों में भी उन्होंने अपने अभिनय की छाप छोड़ी है।

एक दौर ऐसा भी था जब रवि को अपनी अदाकारी के शौक को पूरा करने के लिए पिता से छिपकर घर से निकलना पड़ता था। रवि के पिता गांव के पुजारी थे। रवि ने एक इंटरव्यू के दौरान खुद स्वीकारा था कि उनके पिता नहीं चाहते थे कि वे एक्टर बनें।

मैं गांव में कभी-कभी रामलीला में महिलाओं का रोल करता था। पिताजी को पसंद नहीं था कि बेटा पढ़ने-लिखने की जगह नाटक करे। उन्हें लगता था कि बेटा नालायक हो गया है। वह जीवन में कुछ नहीं कर पाएगा। इससे नाराज पिताजी अक्सर मेरी पिटाई कर देते थे। यह कहना है एक्टर रविकिशन का।

रवि किशन का पूरा नाम रवि किशन शुक्ला है। रवि न एक इंटरव्यू में बताया था, “पिताजी छोटी-छोटी बातों पर मुझसे गुस्सा हो जाते थे, मेरी पिटाई करने लगते थे। मां मुझे अक्सर बचाने की कोशिश करती थी, लेकिन वे नहीं मानते थे। एक बार पिताजी ने जब मेरी जमकर पिटाई की तो मां ने कहा बेटा जान बचाकर यहां से भाग जा। मां की बात मान मैंने घर छोड़ दिया और मुंबई पहुंच गया।”

रवि ने उस दौर में भोजपुरी फिल्मों में काम किया, जब उनका करियर हिंदी फिल्मों में तकरीबन खत्म होता जा रहा था। रवि किशन ने बॉलीवुड में नाकामी के बाद भोजपुरी फिल्म ‘सईंया हमार’ साइन की। यह फिल्म जबरदस्त हिट साबित हुई और रवि भोजपुरी के स्टार के रूप में स्थापित हो गए।

इसके बाद भोजपुरी फिल्मों से रवि का नाता और मजबूत होता चला गया। हालांकि, उनपर भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी ने एक समय पर यह आरोप भी लगाए थे कि वह खुद को भोजपुरी अभिनेता मानने में शर्म महसूस करते हैं। भोजपुरी फिल्मों के बढ़ते प्रभाव का ही असर था कि रवि हिंदी फिल्मों में भी फिर से सक्रिय हुए। रवि किशन की शादी हो चुकी है और वे चार बच्चों के पिता हैं। रवि की पत्नी का नाम प्रीति है। रवि पत्नी और चारों बच्चों (बेटा रेवा, बेटियां तनिष्क, इशिता और सक्षम) के साथ मुंबई में रहते हैं।

नवंबर तक पूरा हो जाएगा सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट- हरदीप सिंह पुरी

नई दिल्ली। अगले साल गणतंत्र दिवस की परेड नवीनीकृत राजपथ पर होगी क्योंकि राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक चल रहा सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का कार्य नवंबर तक पूरा होने की उम्मीद है। यह जानकारी शुक्रवार को अधिकारियों ने दी।

केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सेंट्रल विस्टा के निर्माण कार्यो की स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि नागरिकों को जल्द गर्व करने अवसर मिलेगा। पुरी ने एक ट्वीट में कहा कि केंद्रीय विस्टा एवेन्यू परियोजना के चल रहे निर्माण कार्यो की स्थिति की समीक्षा आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के सचिव, मंत्रालय और सीपीडब्ल्यूडी के अधिकारियों, ठेकेदार और वास्तुकार बिमल पटेल के साथ की। अब तक की प्रगति संतोषजनक और समय पर है।

मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि राजपथ पुनर्विकास परियोजना में बड़े पैमाने पर पत्थर का काम, अंडरपास का निर्माण, भूमिगत सुविधाओं के ब्लॉक और बागवानी कार्य और पाìकग के लिए पर्याप्त जगह निकालना शामिल है। इंफ्रास्ट्रक्चर फर्म शापूरजी पल्लोनजी एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड सरकार की इस महत्वाकांक्षी परियोजना को क्रियान्वित कर रही है।

कोटा के स्टार्टअप आयु एप की सेवाएं थाईलैंड में शुरू

कोटा। शहर के तीन युवाओं द्वारा शुरू किया गया स्टार्टअप अब देश ही नहीं वरन दुनिया में पहचान स्थापित कर रहा है। छोटे शहरों और गांव-कस्बों में चिकित्सकों का परामर्श पहुंचाकर लोगों की मदद कर रहे इस आयु एप (Aayu App) के कार्य क्षेत्र में लगातार विस्तार हो रहा है। अब आयु एप की सेवाएं सात समंदर पार थाईलैंड में शुरू हुई हैं। जैन सोशल ग्रुप बैंकाक और जीतो (जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन) थाईलैंड की पहल पर यह शुरुआत की गई है।

मेड्कॉर्ड्स आयु के को-फाउंडर श्रेयांस मेहता, निखिल बाहेती और सैदा धनावत ने बताया कि थाईलैंड में एक बार फिर कोविड के मामले बढ़ रहे हैं और वहां अभी भी स्थितियां सामान्य नहीं है। कई बार वहां रह रहे भारतीय परिवारों तथा वहां के स्थानीय निवासियों को डॉक्टर्स की कंसलटेंसी भी समय पर नहीं मिल पाती। ऐसे में बीमारी की गंभीरता को नहीं समझ पाते और दवाइयां समय पर नहीं मिलने से मर्ज बढ़ जाता है। इसे देखते हुए जीतो और जैन सोशल ग्रुप की ओर से आयु एप को थाईलैंड में सेवाएं देने का प्रस्ताव दिया गया।

श्रेयांस मेहता ने बताया कि आयु एप द्वारा बैंकाक में लोगों को डॉक्टर्स की कंसलटेंसी उपलब्ध करवाया जाना शुरू कर दिया है। इसके लिए वाट्सअप को माध्यम बनाया गया है। जैन सोशल ग्रुप व जीतो द्वारा वहां रह रहे समाज के लोग तथा अन्य लोगों को मैसेज के माध्यम से इस सेवा की जानकारी दे दी गई है। कॉल्स आने लगे हैं और समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।

हेल्थ केयर कंपनी मेडकॉर्ड्स द्वारा आयु एप के माध्यम से ये सेवाएं दी जा रही है। आयु एप से 5 हजार से अधिक डॉक्टर्स जुड़े हुए हैं जो कि 24 घंटे टेली कंसलटेंसी उपलब्ध करवाने के लिए तत्पर हैं। पिछले दिनों कोविड की द्वितीय लहर में भी आयु एप द्वारा बड़ी संख्या में लोगों को घर बैठे एक्सपर्ट डॉक्टर्स से परामर्श उपलब्ध करवाया गया। यही नहीं लोगों के घरों पर दवाइयां भी पहुंचाई गई। आयु एप देश में अब तक 35 लाख परिवारों से जुड़ चुका है और 25 हजार से अधिक मेडिकल स्टोर्स के साथ मिलकर सेवाएं दे रहा है।

न्यूनतम शुल्क पर सेवा
बैंकाक में कंसलटेशन के लिए 1000 रुपए शुल्क चिकित्सकों द्वारा ली जाती है। आयु एप द्वारा जनहित में यह कार्य मात्र 199 रुपए में शुरू किया गया है। ऐसे में लोगों को न केवल कम समय में कंसलटेंसी मिल रही है, वरन उनके पैसे भी बच रहे हैं।

जब तक निर्भय नहीं बनोगे, सफलता की गारंटी नहीं- सुधा सागर महाराज

कोटा। निर्भय होकर जीवन जीना सीखें, भय के साथ जीवन का मजा नहीं। अंजन चोर ने मान लिया था, मुझे मरने से कोई नहीं रोक सकता। णमोकार मंत्र पढ़ते-पढ़ते अभय रहने वाले अंजनचोर को आकाश गामनी विद्या सिद्ध हो गई। ये उसकी श्रद्धा ने किया। उक्त आशय के उद्गार पुण्योदय तीर्थ दादावाड़ी में धर्म सभा को संबोधित करते हुए मुनि पुगंव सुधासागर महाराज ने व्यक्त किए।

उन्होंने कहा कि धर्म को अजमाना मत, धर्म को मत समझना। धर्मात्मा के पास जाओ देव शास्त्र गुरु के पास जाओ। दवाई को मत जानो, डॉक्टर को पहचानो। स्वस्थ अवस्था में डॉक्टर को पहचानना है। विपदा के अवस्था में नहीं, विपदा आने के पहले उसके निवारण की तैयारी करो। तुम धर्म को अच्छे दिनों में पहचान कर रखो।

मुनि पुगंवश्री सुधासागर महाराज ने कहा कि कार्य करने के पहले भय बना रहता है कि सफलता मिलेगी कि नहीं। जिस ढंग की सफलता चाहिए वह मिलेगी या नहीं भय बना रहता है। वह बता रहा है कि कार्य सही ढंग से नहीं हो रहा है। निर्भय हो जाओ, निश्चिंत हो जाओ। जब तक निर्भय नहीं बनोगे, सफलता की गारंटी नहीं है। निर्भय होकर कार्य करने वाले सफलता को प्राप्त करते हैं।

बिरला ने लिया सुधासागर महाराज का आशीर्वाद
लोकसभा अध्यक्ष ओम् बिरला जीएमए अध्यक्ष एवं सकल जैन समाज वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश जैन मडिया के साथ दादाबाडी नसिया में विराजमान मुनि पुगंव सुधासागरजी महाराज के चरणों में पहुँचे। बिरला ने महाराज के चरणों में श्री फल भेंट कर कोटा में ही चातुर्मास का निवेदन किया। इस दौरान पुण्योदय तीर्थ कमेटी के निर्देशक हुकम काका अध्यक्ष जम्बूजी सर्राफ सकल जैन समाज के अध्यक्ष विमल नांता वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश जैन मड़िया महामत्री विनोद टोरड़ी ने लोस अध्यक्ष का शाल श्री फल पगड़ी भेट कर सम्मान किया।

इस अवसर पर लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि कोविड-19 के दौरान गुरु देव आपके भक्तों व जैन समाज ने लोगों की जरूरतमंदो की बहुत सेवा की। उसकी जितनी प्रशंसा की जाये कम है। गुरु देव आपके आशीर्वाद से समाज शिक्षा के क्षेत्र में बहुत काम कर रही है। आज समय की माँग है कि छोटे छोटे गाँव में चिकित्सालय व चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार हो। आप समाज जनों व भक्तों को प्रेरणा देगे तो निश्चित ही इसमें सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा कि गुरु देव आपकी नजर जिस ओर हो जातीं हैं, वह राह आसान हो जाती है। आपके इस भक्त को लोकतंत्र के मन्दिर में सेवा करने का मौका मिला आपका आशीर्वाद व मार्गदर्शन हमारे लिए मील के पत्थर की तरह कार्य करता रहता है।

मेरा भक्त राष्ट्र सेवा में लगा है-मुनि श्री
इस अवसर पर मुनि पुगंव सुधासागर महाराज ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को आशीर्वाद देने हेतु कहा कि हर बार अगवानी में आप रहते थे। इस बार आपकी जगह बड़े भाई राजेश बिरला ने अगवानी की। मुझे खुशी है कि मेरा भक्त आज देश की अग्रिम पंक्ति में रहकर लोकसभा के अध्यक्ष के रूप में देश की सेवा कर रहा है।

श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कम्पनी का कोटा में क्षेत्रीय कार्यालय शुरू

कोटा। भारत देश की अग्रणी नॉन बैकिंग फाइनेन्स कम्पनी श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कम्पनी लिमिटेड कोटा रिजन के रिजनल बिज़नेस हेड गोविन्द गुप्ता ने बताया कि आज प्लॉट नं. 2 च 7 दूसरी मंजिल सैन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सामने दादाबाडी मैन रोड कोटा स्थित श्रीराम ट्रांसपोर्ट फॉइनेन्स कम्पनी लिमिटेड के तत्वाधान में क्षेत्रीय कार्यालय कोटा रिजन का उदघाटन श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेन्स कम्पनी लिमिटेड के स्टेट बिज़नेस हेड अजय कुमार द्वारा किया गया।

रिजनल बिजनेस हेड गुप्ता ने बताया कि श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कम्पनी लिमिटेड मुख्य रूप से व्हीकल फाइनेंस क्षेत्र में 1974 से लगातार कार्यरत है एंव वर्तमान में कंपनी की 1800 से अधिक शाखायें भारत वर्ष में कार्यरत हैं और अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाह सीएसआर के तहत् समय- समय पर करती रहती है।

कम्पनी सभी व्हीकल फाइनेंस के अलावा जनरल इंश्योरेंस,सावधी जमा, आरडी, फास्ट टेग, लाइफ इंश्योरेंस, फ्यूल लोन एवं टायर लोन बिना ब्याज की सुविधा के साथ विगत 47 वर्षों से प्रदान कर रही है । श्रीराम ऑटोमॉल इण्डिया लि . के माध्यम से अपने ग्राहकों को पुरानी गाडी खरीदने एंव बेचने का अवसर प्रदान करती है।

श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कम्पनी लिमिटेड द्वारा सबसे कम कागजी कार्यवाही एंव तुरन्त ऋण आकर्षक ब्याज दर पर ग्राहकों को बेहतर एंव शीघ्र सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाती है । अब इस श्रृंखला में क्षेत्रीय कार्यालय कोटा के खुलने पर समस्त ग्राहकों को बेहतर एंव शीघ्र सभी सुविधाएं प्रदान की जावेगी।

कोटा क्षेत्रीय कार्यालय के अर्न्तगत झालावाड, बून्दी, बारां, सवाईमाधोपुर, केकडी, रामगंजमण्डी, भवानीमण्डी, बिजोलिया और कोटा की शाखाएं कार्यरत हैं। इस अवसर पर जोनल ऑडिट हेड अरविन्द शर्मा, स्टेट कॉडिनेटर अनिल पानीकर एंव सभी ब्रांचों के शाखा प्रबन्धक, कलेक्शन मेंनेजर तथा ब्रांच टीम लीडर उपस्थित रहे।

दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे कोटा-बूंदी के विकास को नए आयाम देगा: बिरला

लोकसभा अध्यक्ष ने की भारतमाला प्रोजेक्ट की समीक्षा

अधिकारियों को समय पर प्रोजेक्ट पूरा करने के निर्देश

कोटा। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे कोटा-बूंदी के विकास को नए आयाम देगा। यह प्रोजेक्ट क्षेत्र को देश के महत्वपूर्ण नगरों से कनेक्टिविटी की लाइफलाइन बनेगा। इसके पूरा होने के बाद महज 4 घंटे में दिल्ली और 8 घंटे में मुम्बई पहुंचना संभव हो पाएगा। यह बात लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शुक्रवार को जिला परिषद सभागार में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और कोटा व बूंदी के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ प्रोजेक्ट की समीक्षा के बाद कही।

बिरला ने कहा कि कोटा से दिल्ली तक 8 लेन सड़क निर्माण का काम जनवरी 2023 तथा मुम्बई तक उसी वर्ष के अंत तक पूरा हो जाएगा। इस एक्सप्रेस-वे के बनने से इंदौर, बड़ौदा, सूरत, वलसाड़ जैसे नगरों से कोटा की दूरी बहुत कम समय में तय की जा सकेगी। कनेक्टिविटी में सुधार से सम्पूर्ण हाड़ोती क्षेत्र में व्यापारिक गतिविधियां बढ़ेंगी, नए उद्योगों के आने की संभावना तो बढ़ेगी ही सर्विस सेक्टर का विकास भी तीव्र गति से होगा। आवागमन की सुविधाओं में भी सुधार होगा।

नए शहरों से कनेक्टिविटी की संभावना तलाशें
बैठक के दौरान बिरला ने एनएचएएआई के अधिकारियों को अन्य शहरों से कनेक्टिीविटी की संभावनाएं तलाशने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि आगरा, जयपुर, सवाई माधोपुर जैसे शहरों से कनेक्टिविटी स्थापित कर हम पर्यटन को भी प्रोत्साहित कर सकते हैं। अन्य शहरों से जुड़कर हम व्यापार, उद्योग और सर्विस सेक्टर को बढ़ा सकते हैं।

दरा में बनेगा देश का पहला 8 लेन टनल
बिरला ने बताया कि एक्सप्रेस वे के निर्माण के दौरान मुकुंदरा टाइगर रिजर्व में वन्यजीवों को आवागमन का सुरक्षित मार्ग देने के लिए दरा में देश का पहला 8 लेन टनल बनाया जाएगा। टनल के ऊपर प्राकृतिक आवरण के रूप में रास्ता होगा जिससे वन्यजीवों को कोई परेशानी नहीं हो।

कोटा-रावतभाटा-नीमच मार्ग को बनाएंगे राजमार्ग
लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने बताया कि कोटा-रावतभाटा-नीमच मार्ग को राजमार्ग बनाए जाने पर सैद्धांतिक सहमति हो चुकी है। इसका नोटिफिकेशन भी जल्द करवाने के प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रावतभाटा देश का प्रमुख अणु ऊर्जा केंद्र है। ऐसे में रावतभाटा को राजमार्ग से जोड़ा जाना सामरिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है।

चम्बल एक्सप्रेस वे की डीपीआर जल्द
बैठक में अधिकारियों ने जानकारी दी कि चम्बल एक्सप्रेस वे की डीपीआर तैयार करने का काम तेजी से जा रही है। डीपीआर बनने के बाद टैंडर कार्य भी प्राथमिकता से करवाए जाएंगे। चम्बल एक्सप्रेस वे कोटा को शिवपुरी के रास्ते कानपुर तक के सभी शहरों तक तेज गति से आवागमन की सुविधा देगा। इससे क्षेत्र का विकास भी तेजी से होगा।

संवेदनशीलता से करें आमजन की समस्याओं का निराकरण
बैठक में कोटा-बूंदी से गुजर रहे दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे से जुड़े गांवों के किसानों और ग्रामीणों ने भी अपनी मुआवजे, भू-अवाप्ति, काटे गए पेड़ों राशि, अवैध मिट्टी खनन से जुड़ी समस्याएं बताईं। केशवरायपाटन विधायक चंद्रकांता मेघवाल, लाडपुरा विधायक कल्पना देवी ने भी अवैध मिट्टी खनन से ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही परेशानियों की जानकारी दी। बिरला ने एनएचएआई, कोटा जिला कलक्टर उज्जवल राठौड़ तथा बूंदी जिला कलक्टर आशीष गुप्ता को इन समस्याओं का प्राथमिकता और संवेदनशीलता से निराकरण करने का कहा। बैठक में कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी तथा बूंदी पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा सहित अनेक विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

देश के विकास में चार्टर्ड एकाउंटेंट्स का विशेष योगदानः बिरला

लोकसभा अध्यक्ष ने किया आईसीएआई कोटा चैप्टर के भवन का शिलान्यास

कोटा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शुक्रवार को मुकुंदरा विहार में बनने वाले इंस्टीट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया (आईसीएआई) कोटा चैप्टर के भवन का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश के विकास में चार्टर्ड एकाउंटेट्स का विशेष योगदान है। वे समाज सेवा के क्षेत्र में भी अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिरला ने कहा कि विगत 70 वर्षों से पारदार्शिता से कार्य करते हुए आईसीएआई ने विश्वसनीयता को बरकरार है। संस्था की ओर से आयोजित की जाने वाली चार्टर्ड एकाउंटेंट्स परीक्षा आज भी विश्व की सबसे कठिन परीक्षाओं में एक हैं। संस्था लगातार इसका सफलता से आयोजन करती आ रही है। उससे भी बड़ी बात यह है कि परीक्षा की पद्धति पर कभी कोई सवाल नहीं उठे। यह इस संस्था की प्रमाणिकता और प्रासंगिकता को सिद्ध करता है।

उन्होंने कहा कि चार्टर्ड एकाउंटेंट्स आज सिर्फ अकाउंटिंग और ऑडिट तक सीमित नहीं रहे गए हैं। वे कई कम्पनियों का प्रशासनिक दायित्व भी संभाल रहे हैं। कई सीए तो आज स्वयं सफल उद्यमी भी हैं और कुछ राजनीति के क्षेत्र में अग्रणी नेतृत्वकर्ता की भूमिका में हैं। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह देश की प्रगति की प्रति उनकी समर्पण भावना है।

उन्होंने कहा कि कोटा आज रेल मार्ग से देश के सभी बड़े शहरों से जुड़ा है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे बनने के बाद दिल्ली-मुंबई सहित अनेक महानगरों से सड़क मार्ग से भी हमारा बेहतर संपर्क हो जाएगा। जल्द ही नए एयरपोर्ट का कार्य भी प्रारंभ होगा। हमारे पास चंबल के रूप में सदानीरा नदी है जिसमें वर्ष भर पानी की कोई कमी नहीं है। यह सब स्थितियां आर्थिक विकास की दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है। ऐसे में चार्टर्ड एकाउंटेंट्स कोटा में किसी बड़े उद्योग या सर्विस सेक्टर के प्रोजेक्ट की स्थापना की पृष्ठभूमि तैयार करें।

नए भवन के निर्माण की शुभकामनाएं देते हुए बिरला ने कहा कि यह भवन कोटा में चार्टर्ड एकाउटेंट बनने की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए सहायक सिद्ध होगा। नया भवन अर्थ क्षेत्र में शोध का भी एक उत्कृष्ट केंद्र बन कर उभरेगा। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने भवन के निर्माण कार्य से जुड़े चार्टर्ड एकाउंटेंट्स का सम्मान भी किया।

नीति आयोग को दे रहे हैं सुझाव
कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए आईसीएआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष निहार जम्बूसरिया ने कहा कि देश को 5 ट्रिलियन डाॅलर की इकोनाॅमी बनाने में आईसीएआई भी अपना योगदान दे रही है। कोरोना के कारण इस लक्ष्य पर प्रभाव पड़ा है। इसको देखते हुए संस्था ने नीति आयोग को अनेक महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं। कार्यक्रम को आईसीएआई के उपाध्यक्ष देवाशीष मित्रा, सेंट्रल काउंसिल के सदस्य प्रकाश शर्मा, नीलेश गुप्ता कोटा चैप्टर के अध्यक्ष लोकेश माहेश्वरी और सचिव दीपक सिंघल ने भी संबोधित किया।

पूर्व विधायक विजयवर्गीय के निधन पर शोक
पूर्व विधायक व वरिष्ठ साहित्यकार डा. दया कृष्ण विजय के निधन पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि दयाकृष्ण जी समाज सेवा को समर्पित व्यक्तित्व थे जिन्होंने सदैव समाज के वंचित-अभावग्रस्त वर्ग के कल्याण के लिए कार्य किया। उन्होंने अपने साहित्य से भी इन्हीं मूल्यों को प्रोत्साहित किया। उनका निधन कोटा सहित सम्पूर्ण हाड़ौती के लिए अपूरणीय क्षति है।

चालीहा महोत्सव का शुभारंभ
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शुक्रवार को विज्ञान नगर स्थित झूलेलाल मंदिर में चालीहा महोत्सव का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने कहा कि सिंधी समाज परिश्रम और परोपकार में सदैव आगे रहता है। चालीस दिन तक चलने वाला यह आयोजन भी समाज के सभी वर्गों को सेवा का संदेश देता है। इस दौरान उन्होंने आरती में भी भाग लिया।

राजस्थान के सांचोर में किसान ने मांगा मुआवजा तो SDM ने मारी लात

जालोर। राजस्थान में भारत माला प्रोजेक्ट के तहत हो रहे सड़क निर्माण कार्य में जमीन गंवाने वाले किसान जालोर के सांचौर में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। यहां प्रतापपुरा में किसान वास्तविक मुआवजे पर अड़े तो पुलिस और अधिकारियों ने उनपर बल प्रयोग किया। किसानों ने अधिकारियों पर उन्हें लाते मारने का आरोप लगाया। सांचौर उपखंड अधिकारी की ओर से किसान पर लात मारने का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी ट्वीट करते हुये सवाल उठाया कि अन्नदाता के साथ ये कैसा व्यवहार?

सांचौर के पास प्रतापपुरा में गुरुवार को सड़क का काम शुरू होना था, इसकी पैमाइश चल रही थी। इस दौरान किसान एकजुट होकर आए और उचित मुआवजा नहीं मिलने को लेकर प्रदर्शन करने लगे। मौके पर सांचौर उपखंड अधिकारी भूपेंद्र यादव व पुलिस जाब्ता भी पहुंच गया। किसानों का कहना था कि जिस जमीन के दस लाख रुपए मिलने चाहिए उसके केवल पचास हजार रुपये दिए जा रहे हैं। किसानों ने वास्तविक मुआवजा नहीं मिलने को लेकर वहां प्रदर्शन शुरू कर दिया।

SDM ने कहा, बचाव में मारी लात
ऐसे में किसानों के आक्रोश को देखते हुए सांचौर उपखंड अधिकारी भूपेंद्र यादव तैश में आ गए और उन्होंने एक किसान को लात भी मार दी। लात मारते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। इधर, उपखंड अधिकारी भूपेंद्र यादव का कहना है कि किसानों के हाथों में लाठी थी और वे उनकी तरफ आ रहे थे, इसलिए उन्होंने बचाव के चलते ऐसा कदम उठाया।

हनुमान बेनीवाल ने भी आलाेचना की
एसडीएम की ओर से लात मारने की वीडियो की चारों ओर आलोचना हो रही है। बेनीवाल ने ट्वीट कर बताया निंदनीयराष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने एसडीएम की ओर से किसानों को लात मारने की इस घटना को निंदनीय बताया है। बेनीवाल ने ट्वीट कर किसानों पर हुई इस प्रकार की घटना को अनुचित बताया। किसानों ने रात को की बैठक किसानों ने इस घटना के बाद देर रात को बैठक की और आगे की रणनीति तय की है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी वास्तविक मुआवजे को लेकर किसान प्रदर्शन कर चुके हैं।

दिल्ली बाजार/ त्यौहारी मांग निकलने से खाद्य तेलों में सुधार

नयी दिल्ली। विदेशी बाजारों में तेजी के रुख और त्यौहारी मांग निकलने से स्थानीय तेल-तिलहन बाजार में शुक्रवार को सरसों, सोयाबीन, सीपीओ तेल सहित विभिन्न तेल-तिलहनों के भाव सुधार के साथ बंद हुए।

बाजार सूत्रों ने बताया कि मलेशिया एक्सचेंज 0.5 प्रतिशत और शिकॉगो एक्सचेंज में 1.5 प्रतिशत की तेजी रही जिसका सीधा असर स्थानीय तेल-तिलहनों पर दिखा, जिनके भाव लाभ के साथ बंद हुए।

उन्होंने कहा कि देश में अचार बनाने वाली कंपनियों के अलावा त्यौहारों की मांग धीरे धीरे बढ़ रही है। मंडी में तिलहन फसलों की आवक कम है तथा तेल मिलों के पास थोड़ा बहुत स्टॉक छोड़कर व्यापारियों, सहकारी संस्था नाफेड और हाफेड के पास तिलहन का कोई स्टॉक नहीं है। किसान बाजार में रोक रोक कर अपना माल ला रहे हैं।

सूत्रों ने कहा कि मार्च अप्रैल के दौरान सरसों से जो रिफाइंड बनाया जा रहा था, सरकार को उस पर रोक लगानी चाहिये थी नहीं तों आज ऐसी किल्लत नहीं होती। 1980-90 के दशक में सरसों से वनस्पति तेल बनाये जाने पर रोक हुआ करती थी, उस रोक को लागू करना चाहिये था।

उन्होंने कहा कि यदि सरकार की ओर से बाजार भाव पर सरसों की खरीद की गई होती तो हाफेड की पेराई मिलें भी काम कर रही होतीं और अगली बिजाई के लिए बीज उपलब्ध रहते। सोयाबीन तेल की तरह सरसों का आयात नहीं किया जा सकता और अगली फसल आने में लगभग सात-आठ माह की देर है।

सूत्रों ने कहा कि बिहार, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल में सरसों के कच्ची घानी के तेल की मांग होती है। बिहार में बाढ़ के बाद सरसों की मांग निकलेगी और आगामी पर्व त्यौहारों की मांग को देखते हुए स्टॉक बहुत ही सीमित है। सरकार को अभी भी सरसों का कुछ स्टॉक तैयार कर लेना होगा जिससे आगे दिक्कत न आये।

उन्होंने कहा कि विदेशी बाजारों में तेजी और मांग बढ़ने से सोयाबीन तेल तिलहन के भाव मजबूत बने रहे। स्थानीय मांग बढ़ने से बिनौला में सुधार आया। मलेशिया एक्सचेंज में तेजी को देखते हुए सीपीओ और पामोलीन तेल कीमतें भी पर्याप्त सुधार के साथ बंद हुईं। बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन – 7,545 – 7,595 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये। मूंगफली दाना – 5,695 – 5,840 रुपये। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 14,000 रुपये।मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,155 – 2,285 रुपये प्रति टिन।सरसों तेल दादरी- 14,900 रुपये प्रति क्विंटल।सरसों पक्की घानी- 2,430 -2,48 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 2,530 – 2,640 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 15,000 – 17,500 रुपये। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 14,650 रुपये। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 14,400 रुपये। सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 13,350 रुपये। सीपीओ एक्स-कांडला- 11,000 रुपये। बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,650 रुपये। पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 12,800 रुपये। पामोलिन एक्स- कांडला- 11,700 (बिना जीएसटी के) सोयाबीन दाना 7,850 – 7,900, सोयाबीन लूज 7,745 – 7,845 रुपये मक्का खल (सरिस्का) 3,800 रुपये प्रति क्विंटल।

5 स्‍टार होटल वाला देश का पहला रेलवे स्‍टेशन गांधीनगर, मोदी की गुजरात को सौगात

गांधीनगर/नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने गृह राज्‍य गुजरात को सैकड़ों करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी है। पीएम मोदी ने नई दिल्‍ली में बैठकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रेलवे के कई महत्वपूर्ण प्रॉजेक्ट्स का उद्घाटन किया। इसके साथ उन्‍होंने गुजरात साइंस सिटी में एक्वाटिक्स एंड रोबोटिक्स गैलरी और नेचर पार्क का भी उद्घाटन किया। पहले बताया गया था कि मोदी 16 जुलाई को गुजरात दौरा करने आएंगे पर बाद में उनके कार्यक्रम में परिवर्तन हो गया।

एयरपोर्ट की तर्ज पर बनाया गया माडर्न रेलवे स्‍टेशन
पीएम मोदी ने देश के पहले फाइव स्‍टार होटल वाले गांधीनगर कैपिटल रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया। इस रेलवे स्टेशन को 71 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक बनाया गया है। यहां आधुनिक एयरपोर्ट्स के मुताबिक ही विश्वस्तरीय सुविधाएं दी गई हैं। साथ ही दिव्यांगों की सुविधा के लिए विशेष टिकट खिड़की, रैम्प, लिफ्ट और सुरक्षित पार्किंग की व्यवस्था की गई है। स्टेशन पर अत्याधुनिक थीम आधारित लाइटिंग की व्यवस्था की गई है, जिसमें 32 थीम निर्धारित हैं। वहीं, स्टेशन परिसर में पांच सितारा होटल भी होगा।

वाराणसी सुपरफास्ट समेत 2 नई ट्रेनों को हरी झंडी
प्रधानमंत्री मोदी ने दो नई ट्रेनों को हरी झंडी भी दिखाई। इनमें गांधीनगर कैपिटल-वाराणसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस के अलावा गांधीनगर से वरेठा के बीच एमईएमयू शामिल हैं। इसके साथ ही पीएम मोदी बड़ी लाइन में तब्दील, विद्युत इंजन के संचालन के योग्य महेसाणा-वरेठा लाइन के साथ ही विद्युत लाइन में तब्दील सुरेन्द्रनगर-पीपावाव लाइन का भी लोकार्पण किया।

नेचर पार्क और साइंस सिटी का दिया तोहफा
इनके अलावा पीएम मोदी ने नेचर पार्क, गुजरात साइंस सिटी, एक्वाटिक गैलरी और रोबोटिक्स गैलरी का भी उद्घाटन किया। उन्‍होंने सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीरें साझा करते हुए इनके बारे में जानकारी दी। इसे देश का सबसे बड़ा एक्वाटिक गैलरी बताया जा रहा है। पीएम मोदी ने बताया कि यह एशिया की टॉप एक्वाटिक गैलरी में से एक है।

अमित शाह के अलावा ये नेता भी रहे मौजूद
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े रहे। उनके अलावा गुजरात के सीएम विजय रूपाणी, उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय रेल राज्य मंत्री दर्शन जरदोश समेत अन्य कई मंत्री भी शामिल रहे।