Saturday, December 20, 2025
Home Blog Page 1439

कोटा मंडी/ सोयाबीन, सरसों, चना, मैथी और धनिया के भाव में उछाल

कोटा। Kota mandi price today: भामाशाह अनाज मंडी में सभी आवक की कमी से गेहूं 20 रुपये, सोयाबीन 100 रुपये, सरसों 50 रुपये, चना 150 रुपये, मैथी 200 रुपये और धनिया 150 रुपये तेज बिका। लिवाली निकलने से लहसुन मिडियम 200 रुपये प्रति क्विंटल उछल गया। मंडी में जिंसों की आवक घटकर शनिवार को 20 हजार कट्टे की रही। लहसुन की आवक लगभग 3000 कट्टे की रही। जिंसों के भाव रुपये प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे-

गेहूं मिल दडा लस्टर 2350 से 2425 गेहूं एवरेज 2425 से 2570 बेस्ट टुकड़ी 2600 से 2775 जौ 1600 से 2000 ज्वार नई शंकर 2100 से 2400 ज्वार सफेद 3000, बाजरा 1800 से 2200 मक्का लाल 1700 से 2000 मक्का सफेद 1800 से 2100 रुपये प्रति क्विंटल।

धान (1509) 3000 से 3200, धान सुगन्धा 2500 से 2901, धान (1718) 3200 से 4201 धान (1121) 3200 से 4100, धान (पूसा-1) 3200 से 3851 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन 4500 से 5111 सरसों 5000 से 5650 अलसी 4500 से 4800 रुपये प्रति क्विंटल।

मसूर 5000 से 5800, मूंग हरा 6500 से 8000 चना देशी बेस्ट नया 5100 से 6150 चना देशी मिडियम 5300 से 6000 चना पेप्सी 5700 से 6200 चना मौसमी 5700 से 6100 चना कांटा 5600 से 5800 उड़द एवरेज 5800 से 7500 बेस्ट 7500 से 8300 उड़द नया 8000 से 9000 रुपये प्रति क्विंटल।

धनिया रेनडेमेज 5500 से 5800, धनिया बादामी 6000से 6400, धनिया ईगल 6400 से 6800 रंगदार 7000 से 8000 रुपये प्रति क्विंटल। लहसुन 4500 से 14000 ग्वार 4500 से 5600 मैथी 6000 से 6700 कलौंजी 15000 से 17000 रुपये प्रति क्विंटल।

रॉयल एनफील्ड ने भारत में लॉन्च की नई बुलेट 350, जानिए कीमत और फीचर

नई दिल्ली। रॉयल एनफील्ड ने भारतीय बाजार में बुलेट 350 की नई जेनरेशन लॉन्च कर दी है। नई जेनरेशन की रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 को तीन कलर वैरिएंट मिलिट्री रेड और ब्लैक, स्टैंडर्ड मैरून और ब्लैक और ब्लैक गोल्ड में बेचा जाएगा। मिलिट्री कलर सबसे किफायती है, जिसकी कीमत मात्र ₹1.73 लाख है।

इसके बाद मानक वैरिएंट की कीमत ₹1.97 लाख है, जबकि टॉप-स्पेक ब्लैक गोल्ड वैरिएंट की कीमत ₹2.16 लाख है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम, भारत की हैं। भारत में नई बुलेट 350 के लिए बुकिंग अब शुरू हो गई है। आप इसे रॉयल एनफील्ड की ऑफिशियल साइज पर विजिट कर बुकिंग कर सकते हैं। इसके अलावा साइट पर EMI कैल्कुलेटर से डाउनपेमेंट के बाद इसकी मंथली ईएमआई भी चेक कर सकते हैं।

2023 बुलेट 350 पिछले UCE वैरिएंट के समान दिख सकता है, लेकिन ब्रांड ने कुछ महत्वपूर्ण अपडेट किए हैं। नई जेनरेशन का मॉडल J-प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, जो क्लासिक 350, हंटर 350 के साथ-साथ मेट्योर 350 में मिलता है। नया बुलेट 350 बहुत समान दिखने के बावजूद पिछले वैरिएंट के साथ कुछ भी शेयर नहीं करता है।

एयर-ऑयल कूल्ड इंजन
बुलेट 350 को पावर देने वाला 349cc का एयर-ऑयल कूल्ड इंजन है, जो अन्य 350cc मोटरसाइकिलों पर भी काम करता है। यह अधिकतम 20bhp की पावर और 27nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। हालांकि, रॉयल एनफील्ड ने इंजन को दोबारा ट्यून किया है।

डिस्क और ड्रम ब्रेक सेटअप
सस्पेंशन की बात करें तो इसमें आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ ट्विन गैस-चार्ज्ड शॉक एब्जॉर्बर मिलता है। ब्रेकिंग की बात करें तो इसे वैरिएंट के आधार पर डिस्क और ड्रम सेटअप मिलता है।

एनालॉग स्पीडोमीटर
रॉयल एनफील्ड ने बुलेट 350 के प्रतिष्ठित डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया है। यह सिंगल-पीस सीट और एक गोलाकार हैलोजन हेडलैंप के साथ आती है, लेकिन इसमें छोटा हुड नहीं होगा। फ्यूल टैंक पर बुलेट 350 का बैज मिलना जारी है। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को क्लासिक 350 के साथ साझा किया गया है। यह एक एनालॉग स्पीडोमीटर और एक छोटे डिजिटल डिस्प्ले जैसी डिटेल्स शेयर करता है, जो एक सर्विस अलर्ट, एक ओडोमीटर, एक इको इंडिकेटर और एक फ्यूल गेज भी दिखाएगा।

शुद्धाद्वैत प्रथम पीठ बड़े मथुराधीश मंदिर पर श्रीगोपाल यज्ञ 5 को

यज्ञ स्वयं नारायण है, यज्ञ ही सबका मूल है: प्रथम पीठ युवराज मिलन बावा

कोटा। शुद्धाद्वैत प्रथम पीठ श्री बड़े मथुराधीश मंदिर पर समस्त पुष्टिमार्गीय प्रथमगृह की सृष्टि पर श्रीगोपाल यज्ञ किया जाएगा। प्रथम पीठ के युवराज मिलन कुमार बावा ने बताया कि पाटनपोल स्थित मंदिर पर 5 सितंबर को प्रातः 9 बजे से यज्ञ प्रारंभ होगा। जिसमें पुष्टिमार्ग वल्लभ संप्रदाय की परंपरा के अनुसार आहुतियां दी जाएंगी।

मिलन कुमार गोस्वामी ने कहा कि यज्ञ स्वयं नारायण है, यज्ञ ही सबका मूल है। ब्रह्म सदा यज्ञ में विराजमान हैं। पुष्टिमार्ग में प्रारंभ से ही यज्ञ की परंपरा है। इस यज्ञ परंपरा के अनुसार श्रीगोपाल यज्ञ को संपन्न कराया जा रहा है। भारतीय संस्कृति का मूल हमें वेदों में प्राप्त होता है और वैदिक काल में यज्ञ की प्रधानता स्पष्ट दिखाई देती है।

यज्ञीय विधि पर हुए अनेक अनुसंधानों से यह पता चला है कि यज्ञ सर्वजन सुखाय सर्वजन हिताय हैं, यज्ञ में दी गयी आहुतियों से एवं मन्त्रों के उच्चारण से वातावरण की शुद्धि निश्चित रूप से अनुभव की गई है। जहाँ जहाँ यज्ञ होता है वहाँ वहाँ एक सकारात्मक ऊर्जा का सञ्चार होता है, यह सकारात्मक ऊर्जा जीवमात्र को शान्ति प्रदान करती है।

मिलन बावा ने कहा कि हम वर्तमान में वैदिक विधियों पर जितना भी शोधकार्य करेंगे उतना ही हमें पता चलेगा कि हमारी प्राचीन भारतीय वैदिक पद्धति में कितनी वैज्ञानिकता थी। अतः सृष्टि के आरम्भ से ही यज्ञ की परंपरा थी उसे ऋषियों ने एवं महान पुरुषों ने आगे बढाया उसी परम्परा में श्रीमद्-वल्लभाचार्य के पूर्वजों ने अनेक यज्ञ किए।

उसी परम्परा को अनेक पुष्टिमार्गीय पूर्वाचार्यों ने एवं पुष्टिमार्ग की प्रथम पीठ के आचार्यों ने अक्षुण्ण रखा है। श्रीगोपाल यज्ञ का बहुत ही माहात्म्य है। यज्ञ के दर्शन कर भक्त प्रभु की कृपा का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

किसानों को अब मिलेगा फसलों की सिंचाई के लिए पानी

0

सिंचाई के लिए पानी नहीं पहुंच पाने से विचलित किसानों ने तीन सितम्बर से चक्काजाम की चेतावनी दी तो सीएडी प्रशासन अंतिम छोर के किसानों को पानी पहुंचाने तैयार हो गया

-कृष्ण बलदेव हाडा-
कोटा। राजस्थान में कोटा बैराज की बाईं मुख्य नहर से सिंचित होने वाले बूंदी जिले में अंतिम छोर के किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध नहीं होने के कारण उनके आंदोलित होने के बाद अब सिंचित क्षेत्र विकास (सीएड़ी) विभाग प्रशासन सक्रिय हुआ है। राज्य सरकार के दबाव में किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध करवाने के हर संभव उपाय करना शुरू कर दिये गए हैं ।

सिंचित क्षेत्र विकास (सीएड़ी) विभाग के अधिकारी अब उन सभी उपायों पर निगरानी रख रहे हैं जिनके जरिए अंतिम छोर के किसानों तक सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध करवा जा सकता हैं क्योंकि किसानों ने चेतावनी दी हुई है कि यदि अगले दो सितम्बर की मध्य रात्रि के उपरांत सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध नहीं होगा तो तीन सितम्बर से राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरना देकर चक्का जाम कर दिया जाएगा।
किसानों के आंदोलनात्मक रवैये के बाद सीएडी प्रशासन के अधिकारियों की सक्रियता बढ़ गई है। सिंचित क्षेत्र विभाग के प्रशासनिक अधिकारियों के लिए भी यह परीक्षा की घड़ी है क्योंकि किसानों ने प्रशासन को आज यानी दो सितंबर तक अंतिम छोर के गांव में किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध करवाने की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि यदि आज मध्य रात्रि तक उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वे तीन सितंबर को जगह-जगह रास्ता रोक देंगे।

सीएड़ी के अधिकारी और अभियंता लगातार सिंचित क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। यह सिलसिला आज भी जारी रहा और उन स्थानों पर पानी पहुंचाने के प्रबंध किए जा रहे हैं जो अंतिम छोर पर हैं और वहां अभी तक भी पानी नहीं पहुंचने के कारण किसानों को व्यापक पैमाने पर फ़सली नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। बूंदी जिले में चूंकि नहरी क्षेत्र में व्यापक पैमाने पर धान की खेती होती है।

धान की खेती के लिए किसानों को अधिक मात्रा में पानी की आवश्यकता होती है इसलिए किसान लगातार आंदोलनात्मक रूख अपनाते हुए सीएडी प्रशासन पर धान की फसल को पानी के लिए दबाव बना रहे हैं और उनका यह दबाव वाजिब भी है क्योंकि पानी की इतनी अधिक कमी है कि नहरी सिंचित क्षेत्र होने के बावजूद जब किसानों को पानी नहीं मिल पा रहा है तो भी वे मजबूर होकर ट्यूबवेल से अपनी फसलों को पानी देते हैं इसीलिए किसानों ने बड़ी संख्या में सिंचित क्षेत्र होने पर भी ट्यूबवेल खुदवा रखे हैं।

सीएडी प्रशासन भी अब सक्रिय है और संभागीय आयुक्त डा. प्रतिभा सिंह ने किसानों को नहरी पानी समय पर मिलना सुनिश्चित करने के हरसंभव उपाय करने के निर्देश दिए हैं।
बूंदी जिले के कुछ इलाकों में नहरी सिंचित क्षेत्र के किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिलने के बाद उनके आंदोलित होने के मद्देनजर प्रशासनिक स्तर पर किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध करवाने के संभावित सभी प्रयास शुरू कर दिए हैं।

इसी क्रम में संभागीय आयुक्त डा. प्रतिभा सिंह ने शुक्रवार को बून्दी ब्रांच नहर का दौरा किया। डा. प्रतिभा सिंह ने मौके पर उपस्थित अभियंताओं को निर्देशित किया कि वे नहरी क्षेत्र का नियमित निरीक्षण कर सुनिश्चित करें कि नहर में संचालित जल का समुचित सदुपयोग हो।

जल का व्यर्थ बहाव न हो एवं नहरों में जल का संचालन (रेगुलेशन) इस प्रकार किया जाये जिससे कि क्षेत्र के अधिकतम किसानों को लाभ हो सके। उन्होंने निर्देशित किया कि आगामी रबी फसल के लिए नहर के संचालन से पूर्व नहरों की समुचित साफ-सफाई एवं मरम्मत कार्य करवाया जाये।

रजनीकांत की जेलर 7 सितंबर को ओटीटी पर दस्तक देगी, 600 करोड़ कमा चुकी

नई दिल्ली। रजनीकांत, मोहनलाल, तमन्ना भाटिया, जैकी श्रॉफ, राम्या कृष्णन स्टारर फिल्म जेलर ने बॉक्स ऑफिस पर जोरदार धमाका किया है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 600 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है। फिल्म भले ही हिंदी बेल्ट के दर्शकों के बीच तगड़ी कमाई नहीं कर पाई है लेकिन तमिल और तेलुगू सिनेमालवर्स इसे पसंद कर रहे हैं।

7 सितंबर को फिल्म जेलर ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। फिल्म सिर्फ हिंदी ही नहीं बल्कि तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में भी प्राइम वीडियो पर ही देखने को मिलेगी। बता दें कि फिल्म की सक्सेस से फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी ‘सन ग्रुप’ के मालिक कलानिधि मारन काफी खुश हुए और एक्टर को लग्जरी कार गिफ्ट दी थी।

इंडिया के सबसे महंगे एक्टर
बता दें कि रजनीकांत इंडिया के सबसे अधिक सैलरी वाले एक्टर बन गए हैं। याद दिला दें कि इससे पहले ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला ने ही बताया था कि रजनीकांत को जेलर के लिए 110 करोड़ रुपये फीस मिली थी। वहीं हाल ही में फिल्म की सक्सेस के बाद उन्हें 100 करोड़ का एक चेक और मिला है। ऐसे में रनीजकांत को कुल 210 करोड़ रुपये फीस मिली है। जिससे वो इंडिया के सबसे महंगे एक्टर बन गए हैं।

Vivo V29 5G फोन अब मचाएगा भारत में धूम, जानिए कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली। Vivo का धांसू स्मार्टफोन Vivo V29 5G जल्द ही भारत समेत ग्लोबल मार्केट में एंट्री करने वाला है। एक टिप्स्टर ने स्मार्टफोन की वैश्विक लॉन्च डेट और भारत में स्मार्टफोन की लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा कर दिया है।

पारस गुगलानी ने अपकमिंग वेनिला V29 5G स्मार्टफोन की एक लीक हुई ट्रेनिंग इमेज शेयर की। ट्रेनिंग डॉक्यूमेंट्स में ट्रेन द ट्रेनर्स टैगलाइन के साथ अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में बताया गया है। डॉक्यूमेंट्स ऑरा लाइट को भी टीज करता है, जो पोर्ट्रेट फोटोग्राफी के लिए डेडिकेटेड है।

टिप्स्टर ने अपकमिंग डिवाइस की एक और टीजर इमेज शेयर की है, जिसमें ऑरा लाइट को हाईलाइट किया गया है। पारस ने ट्वीट में हिंट दिया कि वेनिला V29 5G स्मार्टफोन जल्द ही वैश्विक और भारतीय बाजारों में लॉन्च होगा।

7 सितंबर को होगा ग्लोबली लॉन्च
पारस के एक नए ट्वीट से पता चलता है कि वीवो 7 सितंबर को वैश्विक बाजारों के लिए Vivo V29 5G स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। टिप्स्टर का कहना है कि वीवो जल्द ही भारत में भी स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। उम्मीद है कि कंपनी सितंबर के अंत तक इसे भारत में लॉन्च कर सकती है। उम्मीद है कि कंपनी इस स्मार्टफोन की कीमत 30,000 रुपये से 40,000 रुपये के बीच रखेगी। वीवो ने 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले एकमात्र वेरिएंट के लिए चेक बाजारों में CZK 11,990 (लगभग 44,315 रुपये) में स्मार्टफोन लॉन्च किया।

बीआईएस लिस्टिंग में स्पॉट हुआ था फोन
कुछ हफ्ते पहले, वेनिला V29 5G स्मार्टफोन ने BIS लिस्टिंग में अपनी जगह बनाई, जिससे हिंट मिला कि लॉन्च जल्द होने वाला है। BIS लिस्टिंग से पता चलता है कि अपकमिंग स्मार्टफोन का मॉडल नंबर V2250 होगा। लिस्टिंग से अपकमिंग डिवाइस के किसी अन्य स्पेसिफिकेशन का पता नहीं चलता है। वीवो स्मार्टफोन को फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन के साथ 6.78-इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले से लैस करेगा। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर मिलेगा।

Vivo V29 5G की खासियत
फोन 6.78 इंच कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले के साथ आएगा, जो फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और एचडीआर 10 प्लस का सपोर्ट करेगा। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर से लैस होगा और इसमें 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलेगा। फोन फनटचओएस 13 पर बेस्ड एंड्रॉयड 13 पर काम करेगा।

फोन में तीन रियर कैमरे मिलेंगे, जिसमें ऑरा लाइट फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सेल मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सेल अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सेल लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए फोन में डुअल सॉफ्ट एलईडी लाइट के साथ 50 मेगापिक्सेल कैमरा मिलेगा।

बैटरी: फोन 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4600 एमएएच बैटरी से लैस है। फोन के अन्य खास फीचर्स में IP68 रेटिंग, स्टीरियो स्पीकर सेटअप, हाई-रेस ऑडियो, इन-डिस्प्ले फिंगलप्रिंट सेंसर, डुअल सिम सपोर्ट, 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी का सपोर्ट शामिल है।

भारत के पहले सोलर मिशन Aditya L का ISRO ने किया सफल प्रक्षेपण

0

श्रीहरिकोटा। Aditya L1 Mission Launch live : भारत अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने आज सुबह 11:50 बजे सूर्य का अध्ययन करने के लिए अपना आदित्य-एल1 मिशन सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया है। आदित्य एल1 मिशन चंद्रयान-3 मिशन के समान दृष्टिकोण अपनाएगा।

यह सबसे पहले पृथ्वी की कक्षा में प्रवेश करेगा और वहां से, यह तेजी से आगे बढ़ेगा। यह तब तक आगे जाएगा जब तक कि यह अंततः पृथ्वी और सूर्य के पहले लैग्रेंज बिंदु (एल 1) के आसपास अपनी अंतिम प्रभामंडल कक्षा के पथ पर नहीं आ जाता। इसरो ने मिशन नियंत्रण कार्यालय से घोषणा की कि पृथ्वी की सतह से 185 किलोमीटर की ऊंचाई पर सूर्य यान का प्रदर्शन सामान्य है।

‘आदित्य एल1’ को सूर्य परिमंडल के दूरस्थ अवलोकन और पृथ्वी से लगभग 15 लाख किलोमीटर दूर ‘एल1’ (सूर्य-पृथ्वी लैग्रेंजियन बिंदु) पर सौर हवा का वास्तविक अवलोकन करने के लिए डिजाइन किया गया है।ये सैटेलाइट सूर्य पर होने वाली गतिविधियों का 24 घंटे अध्ययन करेगा। एल-1 सैटेलाइट को पृथ्वी से 15 लाख किलोमीटर दूर स्थापित किया जाएगा।

पहला मिशन
सफल होने पर, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) का आदित्य-एल1 मिशन किसी भी एशियाई देश द्वारा सूर्य की कक्षा में स्थापित होने वाला पहला मिशन होगा।

तीसरा चरण अलग हो गया
पीएसएलवी रॉकेट का तीसरा चरण सफलतापूर्वक रॉकेट से अलग हो गया। यह अब PS4 तटीय चरण में है।

आदित्य एल1’सबसे लंबी उड़ान
यह लगभग 63 मिनट की पीएसएलवी की ‘सबसे लंबी उड़ान’ होगी। इसरो के अनुसार, ‘आदित्य-एल1’ सूर्य का अध्ययन करने वाली पहली अंतरिक्ष-आधारित वेधशाला है। अंतरिक्ष यान, 125 दिन में पृथ्वी से लगभग 15 लाख किलोमीटर की यात्रा करने के बाद लैग्रेंजियन बिंदु ‘एल1’ के आसपास एक प्रभामंडल कक्षा में स्थापित होगा। यह वहीं से सूर्य पर होने वाली विभिन्न घटनाओं का अध्ययन करेगा।

110 दिनों तक सूर्य की ओर यात्रा करेगा
इसरो सूत्रों के मुताबिक, लॉन्च के बाद आदित्य-एल1 करीब 16 दिनों तक पृथ्वी की परिक्रमा करेगा। इन 16 दिनों में आदित्य सूर्य की ओर बढ़ने के लिए पांच चरणों में तेजी लाएगा। उसके बाद यह 110 दिनों तक सूर्य की ओर यात्रा करेगा और एक निश्चित दूरी पर खड़े होकर तारे का निरीक्षण करेगा। इस लैग्रेंज बिंदु पर, सूर्य और पृथ्वी के आकर्षण और प्रतिकर्षण बल एक साथ परस्पर क्रिया करते हैं। परिणामस्वरूप, कृत्रिम उपग्रह इस क्षेत्र में पहुंचने के बाद स्थिर रह सकते हैं। आदित्य-एल1 अंतरिक्ष के वातावरण, मौसम, उस पर सूर्य के प्रभाव को जानने का प्रयास करेगा।

Samsung के 58 हजार रुपये वाले 5G फोन पर 41 हजार तक की छूट, जानिए ऑफर्स

नई दिल्ली। अमेजन की जबर्दस्त डील में सैमसंग के तगड़े फीचर वाला स्मार्टफोन Samsung Galaxy S22 5G को आप MRP से बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं। 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन का MRP 85,999 रुपये है। अमेजन इंडिया की डील में आप इसे 33 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 57,999 रुपये में ऑर्डर सकते हैं। कंपनी इस फोन पर 8 हजार रुपये का बैंक डिस्काउंट भी दे रही है।

एक्सचेंज ऑफर में फोन की कीमत को 32,700 रुपये तक और कम किया जा सकता है। एक्सचेंज और बैंक ऑफर के साथ यह फोन टोटल 40,700 रुपये सस्ते में आपका हो सकता है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन और ब्रैंड पर निर्भर करेगा।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
सैमसंग के इस फोन में आपको 6.1 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। कंपनी का यह 5G फोन 8जीबी रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट लगा है। फोन में फोटोग्राफी के लिए बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं।

इसमें 50 मेगापिक्सल के मेन सेंसर के साथ एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और एक 10 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए इसमें 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर किया जा रहा है।

बैटरी: फोन 3700mAh की बैटरी से लैस है। यह बैटरी 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। खास बात है कि सैमसंग का यह स्मार्टफोन 15 वॉट का वायरलेस चार्जिंग फीचर भी ऑफर करता है। फैंटम ब्लैक, वाइट और ग्रीन कलर ऑप्शन में आने वाला यह फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड सैमसंग के One UI पर काम करता है।

Infinix Zero 30 5G फोन 108MP रियर कैमरे के साथ भारत में लॉन्च

नई दिल्ली। इनफीनिक्स कंपनी ने मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन Infinix Zero 30 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसमें आपको 108 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। इसके अलावा इस फोन में 144Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है।

कंपनी ने इस फोन को रोम ग्रीन और गोल्डन आवर्स कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। इसे आप आज से फ्लिपकार्ट पर प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। फोन को प्री-ऑर्डर करने के लिए अगर आप ऐक्सिस बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करेंगे को आपको 2 हजार रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। कंपनी इस फोन में डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 भी दे रही है। इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 950 निट्स का है। फोन 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के UFS 3.1 स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको ऑक्टा-कोर डाइमेंसिटी 8200 चिपसेट देखने को मिलेगा।

कीमत : इनफीनिक्स का यह लेटेस्ट हैंडसेट दो वेरिएंट- 8जीबी+128जीबी और 12जीबी+256जीबी में आता है। फोन के 8जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है। वहीं, इसके 12जीबी रैम वाले वेरिएंट के लिए आपको 22,999 रुपये खर्च करने होंगे।

कैमरा: फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 108 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक एआई लेंस शामिल है। फोन का सेल्फी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है, जो 60fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग करता है।

बैटरी: इनफीनिक्स का यह फोन 5000mAh की बैटरी से लैस है। यह बैटरी 68 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

ओएस: फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड XOS 13 पर काम करता है।

कनेक्टिविटी: फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल सिम कार्ट स्लॉट, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ, जीपीए, यूएसबी टाइप-C पोर्ट और एनएफसी जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।

अमेरिकी वित्त मंत्री जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने भारत आएंगी

नई दिल्ली। भारत में जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन 7 से 10 सितंबर के बीच किया जाएगा। इसमें भाग लेने के लिए अमेरिकी वित्त मंत्री जेनेट येलेन दिल्ली आने वाली हैं। इस दौरान वह कई अहम मुद्दों को सामने रखेंगी।

भारत की यात्रा के दौरान येलेन वैश्विक अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और बहुपक्षीय विकास बैंक (एमडीबी) के विकास, ऋण पुनर्गठन और आईएमएफ के गरीबी निवारण और विकास को आगे बढ़ाकर निम्न और मध्यम आय वाले देशों का समर्थन करने पर ध्यान केंद्रित करेंगी।

व्हाइट हाउस ने प्रेस नॉट जारी कर बताया कि वो भारत की यात्रा के दौरान जलवायु परिवर्तन, वैश्विक स्वास्थ्य सुरक्षा जैसे मुद्दों पर अपनी बात रखेंगी। वहीं, यूक्रेन के लिए सामूहिक आर्थिक समर्थन को बनाए रखने के लिए अमेरिका के साझेदारों को एकजुट करना जारी रखेंगी। इसमें रूसी तेल निर्यात पर जी-7 के नेतृत्व वाली प्राइस कैप का समर्थन करना और यूक्रेनी अनाज निर्यात पर प्रतिबंध के मद्देनजर वैश्विक खाद्य सुरक्षा को मजबूत करने के प्रयास शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि अमेरिका अपने नए ‘फ्रेंडशोरिंग’ दृष्टिकोण के तहत वैश्विक आपूर्ति शृंखला से जोड़ने के लिए विकासशील देशों के साथ साझेदारी पर काम कर रहा है। येलेन ने कहा कि वैश्विक बुनियादी ढांचा और निवेश साझेदारी (पीजीआई) के जरिए अमेरिका डिजिटल प्रौद्योगिकियों में निवेश कर रहा है जो भारत में समावेशी और लचीली वृद्धि को गति प्रदान करेगा।

उन्होंने कहा कि पीजीआईआई के तहत अमेरिका ने जलवायु-स्मार्ट कृषि उत्पादन को सक्षम करने के लिए कृषि तकनीक में निवेश की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि अमेरिका का लक्ष्य पीजीआई के लिए 2027 तक 200 अरब डॉलर जुटाना है और भविष्य में निवेश जारी रखने के लिए भारत के साथ साझेदारी करने की उम्मीद है।

गोलमेज बैठक के दौरान नीलेकणि ने कहा था कि इन्फोसिस ने पिछले कुछ साल में अमेरिका के छह अलग-अलग राज्यों में नए केंद्र खोले हैं और पिछले छह साल में वहां 25,000 कर्मचारियों को नियुक्त किया है।

उन्होंने कहा कि हमने अमेरिका में स्थानीयकरण पर काफी ध्यान केंद्रित किया है। कुल वैश्विक कार्यबल 3,30,000 है। हमने इंडियानापोलिस में 160,000 वर्ग फुट का विश्व स्तरीय प्रशिक्षण केंद्र बनाया है। हमने इस साल 7,000 नए स्नातकों को नियुक्त किया।

हमारा उद्देश्य सामुदायिक कॉलेजों सहित युवा, प्रतिभाशाली लोगों को चुनना और उनके प्रशिक्षण में निवेश करना है। उन्होंने कहा कि इन्फोसिस भारत की कर प्रणाली का संचालन करती है और समूची प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष कर प्रणाली का बैक-एंड हिस्सा कंपनी चलाती है। भारत में 79 मिलियन आयकर रिटर्न दाखिल होते हैं और रिफंड कुछ ही दिनों में पेपरलेस तरीके से होता है।

इससे पहले उन्होंने भारत को सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार करार दिया था। उन्होंने कहा था कि हम आपूर्ति शृंखलाओं के लचीलेपन को मजबूत करने के लिए ‘फ्रेंडशोरिंग’ (दोस्ताना संबंध) के नजरिए से आगे बढ़ेंगे।