Thursday, December 18, 2025
Home Blog

IMF की पूर्व मुख्य अर्थशास्त्री बोलीं, 7 फीसदी की रफ्तार से बढ़ेगी भारत की जीडीपी

नई दिल्ली। वैश्विक अनिश्चितताओं और घरेलू चुनौतियों के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था चालू वित्त वर्ष में मजबूत रफ्तार बनाए रख सकती है। अनुमान है कि देश की जीडीपी करीब सात फीसदी की दर से बढ़ेगी। यह अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के 6.6 फीसदी के अनुमान से बेहतर प्रदर्शन है और अर्थव्यवस्था की मजबूती का संकेत देता है।

आईएमएफ की पूर्व मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ ने कहा कि भारत की वृद्धि दर पर आकलन राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के जुलाई-सितंबर तिमाही के आंकड़े आने से पहले किया गया था। इस तिमाही में भारत की विकास दर 8.2 फीसदी रही। इसके बाद भारतीय रिजर्व बैंक ने भी चालू वित्त वर्ष के लिए जीडीपी वृद्धि का अनुमान 6.8 फीसदी से बढ़ाकर 7.3 फीसदी कर दिया है।

गीता गोपीनाथ के मुताबिक, यदि भारत अगले करीब 20 वर्षों तक लगभग आठ फीसदी की विकास दर बनाए रखता है, तो 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य के काफी करीब पहुंच सकता है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इतनी लंबी अवधि तक ऊंची विकास दर बनाए रखना आसान नहीं है। इसके लिए निरंतर आर्थिक सुधार, निवेश बढ़ाने और उत्पादकता सुधारने की जरूरत होगी।

अमेरिका व्यापार संकट से बेहतर स्थिति
गोपीनाथ ने कहा कि भारत अमेरिका के साथ व्यापार संकट से पहले की गई भविष्यवाणियों से बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। टैरिफ दरें जरूर बढ़ी हैं, लेकिन अमेरिकी नजरिये से देखा जाए तो चरम टैरिफ का दौर निकल चुका है। 2026 में अमेरिका में मध्यावधि चुनाव हैं और चुनाव से पहले ज्यादा अनिश्चितता की संभावना कम मानी जा रही है।

टैरिफ, महंगाई और ऊर्जा नीति
उन्होंने कहा कि टैरिफ बढ़ने से महंगाई पर दबाव बढ़ा है और जीवनयापन की लागत में इजाफा हुआ है। यह एक नई चुनौती बनकर सामने आई है। गोपीनाथ का मानना है कि भारत और अमेरिका को मिलकर आपसी समाधान निकालना चाहिए। तेल की कीमतें 60 डॉलर प्रति बैरल के आसपास रहने से भारत के पास रूस के अलावा अन्य देशों के साथ ऊर्जा साझेदारी बढ़ाने का अवसर भी है।

आर्थिक संभावनाओं के बावजूद गोपीनाथ ने नियामकीय जटिलताओं को बड़ी चुनौती बताया। उन्होंने कहा कि भारत में व्यापार करना अब भी आसान नहीं है। यदि नियमों को सरल बनाया जाए और सुधारों की रफ्तार तेज हो, तो भारत न केवल ऊंची विकास दर बनाए रख सकता है, बल्कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में अपनी स्थिति और मजबूत कर सकता है।

एआई फीचर्स वाला OnePlus 15R दमदार बैटरी और कैमरे के साथ भारत में लॉन्च

नई दिल्ली। OnePlus ने बुधवार को हुए इवेंट में भारत में अपने सबसे नए परफॉर्मेंस फोकस्ड फोन के तौर पर OnePlus 15R को लॉन्च किया है। फोन दिखने में अपने पिछले मॉडल से बिल्कुल अलग है और काफी खूबसूरत दिखता है। यह भारत में सबसे बड़ी बैटरी वाला वनप्लस फोन है। इसमें 7400mAh बैटरी है, जो 80W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

यह चार IP रेटिंग के साथ आता है और फुल वॉटरप्रूफ है। फोन में क्वालकॉम का तेजतर्रार स्नैपड्रैगन 8 Gen 5 चिपसेट है। पावरफुल परफॉर्मेंस देने के साथ-साथ, OnePlus 15R में शानदार फोटोग्राफी के लिए 502 मेगापिक्सेल का मेन रियर कैमरा और सेल्फी के लिए ऑटोफोकस वाला 32 मेगापिक्सेल सेंसर है। इवेंट में फोन के साथ कंपनी ने अपना नया टैब OnePlus Pad Go 2 टैबलेट भी लॉन्च किया है। चलिए यहां नए फोन के बारे में जानते हैं…

कीमत, ऑफर और सेल
रैम और स्टोरेज के हिसाब से कंपनी ने भारत में फोन को दो वेरिएंट 12GB+256GB और 12GB+512GB में लॉन्च किया है। कीमत की बात करें तो, 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट के लिए 47,999 रुपये है, जबकि, 512GB स्टोरेज वाले टॉप-ऑफ-द-लाइन वेरिएंट की कीमत 52,999 रुपये है। कंपनी Axis Bank और HDFC Bank कार्ड पर डिस्काउंट भी दे रही है, जिससे प्रभावी कीमत 256GB मॉडल की प्रभावी कीमत 44,999 रुपये और 512GB स्टोरेज वाले मॉडल की प्रभावी कीमत 47,999 रुपये हो जाती है।

यह फोन आज प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। ग्राहक इस फोन को OnePlus.in, OnePlus Store App, Amazon.in पर ऑनलाइन और वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर्स, रिलायंस डिजिटल, क्रोमा, विजय सेल्स, बजाज इलेक्ट्रॉनिक्स और अन्य जैसे ऑफलाइन रिटेल पार्टनर्स पर प्री-बुक कर सकते हैं। जो ग्राहक OnePlus 15R को प्री-बुक करेंगे, उन्हें 2299 रुपये कीमत वाले OnePlus Nord Buds 3 (हार्मोनिक ग्रे) फ्री मिलेंगे।

इसे चारकोल ब्लैक, मिंट ब्रीज और इलेक्ट्रिक वायलेट जैसे कलर्स में खरीदा जा सकता है। फोन भारत में 22 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से Amazon, वनप्लस इंडिया ऑनलाइन स्टोर और दूसरे ऑफलाइन रिटेल चैनल्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

OnePlus 15R के स्पेसिफिकेशन
नया OnePlus 15R एक डुअल सिम फोन है, जो Android 16 पर बेस्ड OxygenOS 16 पर चलता है। यह फोन चार ओएस अपग्रेड और छह साल के सिक्योरिटी अपडेट के लिए एलिजिबल है। इसमें 6.83-इंच का फुल एचडी प्लस (1272×2800 पिक्सेल) एमोलेड डिस्प्ले है जिसमें 165 हर्ट्ज तक का रिफ्रेश रेट, 450 पीपीआई पिक्सेल डेंसिटी, 19.8:9 आस्पेक्ट रेश्यो, 100 प्रतिशत DCI-P3 कलर गैमट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन है। स्क्रीन में बेहतर आउटडोर व्यूइंग के लिए सन डिस्प्ले, रिड्यूस व्हाइट पॉइंट, मोशन क्यूज और आई कम्फर्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स भी हैं।

फोन में क्वालकॉम का ऑक्टा कोर 3nm स्नैपड्रैगन 8 जेन 5 चिपसेट है, जो 3.8GHz की पीक क्लॉक स्पीड देता है। यह चिप 12GB LPDDR5x अल्ट्रा रैम, 512GB तक UFS 4.1 इंटरनल स्टोरेज और एड्रेनो 8 सीरीज जीपीयू के साथ आती है। इसमें नया G2 वाई-फाई चिप और टच रिस्पॉन्स चिप भी है। कंपनी का दावा है कि इस फोन को धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए IP66 + IP68 + IP69 + IP69K रेटिंग दी गई है।

जहां पुराने OnePlus 13R में Hasselblad-ट्यून्ड कैमरे नहीं थे, वहीं OnePlus 15R में फ्लैगशिप OnePlus 15 मॉडल जैसा ही DetailMax इंजन है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50-मेगापिक्सेल (f/1.8) Sony IMX906 प्राइमरी कैमरा और 112-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू वाला 8-मेगापिक्सेल (f/2.2) अल्ट्रावाइड कैमरा है। यूजर्स 120 fps तक 4K रिजॉल्यूशन के वीडियो शूट कर सकते हैं। रियर कैमरे सिनेमैटिक वीडियो, मल्टी-व्यू वीडियो और वीडियो जूम शूटिंग को भी सपोर्ट करते हैं। फ्रंट में, 32-मेगापिक्सेल (f/2.0) सेल्फी कैमरा है जो 30 fps पर 4K रिजॉल्यूशन के वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है।

फोन में 7400mAh की सिलिकॉन कार्बन बैटरी है। कंपनी का दावा है कि चार साल इस्तेमाल के बाद भी बैटरी अपनी ओरिजिनल कैपेसिटी के 80 प्रतिशत पर काम करेगी। फोन में 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है। 219 ग्राम वजनी इस फोन का डाइमेंशन 163.4x77x8.3 एमएम है। फोन में मिलने वाले कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 6.0, एनएफसी, एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, जीपीएस और नाविक शामिल हैं। इसमें प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, कलर टेम्परेचर सेंसर, ई-कंपास, एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप और इंफ्रारेड रिमोट कंट्रोल जैसे सेंसर भी हैं।

AI फीचर्स की भरमार
OxygenOS 16, वनप्लस के सिग्नेचर स्मार्ट और स्मूथ फाउंडेशन पर इंटेलिजेंट AI क्षमताओं को पेश करके ज्यादा स्मार्ट और स्मूद बनाता है। AI अनुभव Plus Mind पर फोकस्ड है। डेडिकेटेड Plus Key दबाकर या तीन उंगलियों से ऊपर स्वाइप करके, यूजर स्क्रीन पर किसी भी कंटेंट को तुरंत एक यूनिफाइड Mind Space नॉलेज बेस में सेव कर सकते हैं। इसके अलावा, Google Gemini अब Mind Space से कनेक्ट होकर जानकारी ले सकता है और आपके सेव किए गए डेटा के आधार पर पर्सनलाइज्ड सुझाव दे सकता है – सब कुछ एक ही प्रॉम्प्ट में। अन्य AI टूल में कंटेंट ड्राफ्टिंग और समराइजेशन के लिए AI राइटर, स्पीकर पहचान के साथ रियल-टाइम मीटिंग ट्रांसक्रिप्शन के लिए AI रिकॉर्डर, और इंटेलिजेंट फोटो एन्हांसमेंट के लिए AI पोर्ट्रेट ग्लो शामिल हैं।

बीमा सेक्टर में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का रास्ता साफ, संसद में बिल हुआ पास

नई दिल्ली। बीमा क्षेत्र में शत-प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) का प्रावधान करने वाले ‘सबका बीमा सबकी रक्षा (बीमा कानूनों में संशोधन) विधेयक, 2025’ को बुधवार को संसद की मंजूरी मिल गई।

राज्यसभा ने विधेयक पर चर्चा और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के जवाब के बाद बुधवार को विधेयक को ध्वनिमत से पारित कर दिया। लोकसभा इसे मंगलवार 16 दिसंबर को ही पारित कर चुकी थी।

चर्चा का जवाब देते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि शत-प्रतिशत एफडीआई की अनुमति देने से विदेशी कंपनियों के लिए भारत में आना आसान होगा और उन्हें किसी स्थानीय भागीदार को खोजने की जरूरत नहीं होगी। इससे देश में बीमा कवरेज बढ़ेगा, प्रीमियम में कमी आयेगी और रोजगार के नये अवसर पैदा होंगे।

उन्होंने इस विधेयक के कारण भारतीय जीवन बीमा निगम के अधिकारों में कमी की कुछ सदस्यों की आशंकाओं को खारिज करते हुए कहा कि उल्टे इससे एलआईसी का सशक्तिकरण होगा। उसे विदेशों में अपने जोनल कार्यालय खोलने के लिए पूर्वानुमति की जरूरत नहीं होगी।

उन्होंने कहा कि वर्ष 1999 में बीमा क्षेत्र को एफडीआई के लिए खोला गया और इसकी सीमा 26 प्रतिशत तय की गयी। इसके बाद 2015 में इसे बढ़ाकर 49 प्रतिशत और 2021 में 74 प्रतिशत किया गया।

इसके बावजूद इस समय 10 बीमा कंपनियों में 26 प्रतिशत से कम एफडीआई है, 23 कंपनियों में 26 प्रतिशत या अधिक लेकिन 49 प्रतिशत से कम, तीन में 49 प्रतिशत या उससे अधिक लेकिन 74 प्रतिशत से कम और अन्य चार में 74 प्रतिशत एफडीआई है।

वित्त मंत्री ने कहा, “देश को बीमा क्षेत्र में और अधिक पूंजी निवेश की जरूरत है।” उन्होंने बताया कि कम एफडीआई का एक कारण यह है कि कई विदेशी कंपनियां भारतीय बीमा क्षेत्र में आना चाहती हैं, लेकिन संयुक्त उपक्रम स्थापित करने के लिए उन्हें यहां कोई सही सहयोगी नहीं मिल पाती।

उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत एफडीआई का प्रावधान करने से ऐसी कंपनियां स्वतंत्र रूप से देश में बीमा कंपनी स्थापित कर सकेंगी। इससे प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और फलस्वरूप प्रीमियम कम होगा।

रोजगार छिनने की विपक्षी सदस्यों की आशंकाओं को खारिज करते हुए सीतारमण ने कहा कि इससे उल्टे रोजगार बढ़ेगा। नई कंपनियों के आने से बीमा क्षेत्र का विस्तार होगा, नये उत्पाद बाजार में आयेंगे और इन सबसे ज्यादा रोजगार पैदा होंगे। उन्होंने बताया कि साल 2015 में एफडीआई की सीमा 49 प्रतिशत से बढ़ाकर 74 प्रतिशत करने के बाद इस क्षेत्र में रोजगार करीब तीन गुना हो गया है।

यह 31.14 लाख से बढ़कर 88.17 लाख हो गया है। उन्होंने विदेश बीमा कंपनियों के पैसा लेकर भाग जाने की आशंकाओं का जवाब देते हुए कहा कि बीमा नियामक ने पहले से ही यह प्रावधान किया हुआ है कि विदेशी कंपनियों को उनकी देनदारी से डेढ़ गुना पैसा देश में रखना होगा। सभी देनदारियों को घटाने के बाद ही कंपनी के लाभ की गणना होगी। इसलिए यह आशंका निर्मूल है।

भारतीय विमान पाकिस्तान के ऊपर से 24 जनवरी तक नहीं उड़ सकेंगे, जानिए क्यों

भीख मंगे पाकिस्तान ने भारतीय विमानों पर प्रतिबंध की सीमा बढ़ाई

इस्लामाबाद। भीख मंगे पाकिस्तान ने भारतीय विमानों को अपने हवाई क्षेत्र से उड़ान भरने पर लगे प्रतिबंध को 24 जनवरी 2026 तक के लिए बढ़ा दिया है। ऐसे में भारत में रजिस्टर्ड कोई भी कमर्शियल फ्लाइट या मिलिट्री एयरक्राफ्ट पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल नहीं कर सकेगा।

पाकिस्तान एयरपोर्ट्स अथॉरिटी (PAA) द्वारा बुधवार को जारी एक Notam (पायलटों के लिए नोटिस) के अनुसार, पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपने एयरस्पेस को 24 जनवरी 2026 तक एक और महीने के लिए बंद कर दिया है।

नए Notam के अनुसार, यह प्रतिबंध 16 दिसंबर, 2025 से 24 जनवरी, 2026 (PST) तक लागू रहेगा। यह बैन सभी भारतीय स्वामित्व वाले, संचालित और लीज पर लिए गए विमानों पर लागू होता है, जिसमें मिलिट्री फ्लाइट्स भी शामिल हैं।

PAA ने कहा कि यह फैसला एक मौजूदा प्रतिबंध को जारी रखता है जो पिछले आठ महीनों से पहले से ही लागू है।अप्रैल में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दोनों देशों ने अपनी-अपनी हवाई सीमा को एक दूसरे के विमानों के लिए बंद कर दिया था। यह प्रतिबंध तब से ही जारी है।

पाकिस्तान को भारी नुकसान
भारतीय विमानों के लिए एयरस्पेस बंद करने से पाकिस्तान को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा पाकिस्तानी एयरलाइंस को भी ज्यादा खर्च करना पड़ रहा है। भारतीय विमानों के पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल करने से पाकिस्तान को एक निश्चित धनराशि मिलती थी, जो बंद हो गई है। इसके अलावा भारतीय हवाई क्षेत्र बंद होने से पाकिस्तानी विमानों को भी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए भारत का पूरा चक्कर लगाकर जाना पड़ रहा है, जिससे उनका खर्च बढ़ रहा है।

पाकिस्तान ब्रिक्स में शामिल होने के लिए रूस और चीन की शरण में, जानिए भारत का रुख

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने BRICS समूह में शामिल होने की अपनी इच्छा फिर दोहराई है। वित्त मंत्री मुहम्मद औरंगजेब ने कहा कि पाकिस्तान इस ब्लॉक के भीतर एक रचनात्मक भूमिका निभा सकता है।

अजरबैजान की प्रमुख समाचार एजेंसी, रिपोर्ट इंफॉर्मेशन एजेंसी (REPORT) और रूस की प्रमुख समाचार एजेंसी, RIA नोवोस्ती के साथ दो अलग-अलग इंटरव्यू में मुहम्मद औरंगजेब ने पाकिस्तान की आर्थिक प्राथमिकताओं, निवेश दृष्टिकोण और क्षेत्रीय और वैश्विक भागीदारों के साथ बढ़ते जुड़ाव के बारे में बताया।

पाकिस्तान लंबे समय से ब्रिक्स की सदस्यता के लिए आवेदन कर रहा है। हालांकि, उसे अब तक इस समूह में शामिल नहीं किया गया है। विशेषज्ञों के अनुसार, पाकिस्तान को इस प्रतिष्ठित गुट की सदस्यता प्राप्त करने के लिए भारत सहित सभी सदस्यों की सहमति हासिल करनी होगी। दोनों देशों के बीच तनाव को देखते हुए, भारत द्वारा पाकिस्तान के आवेदन का विरोध किए जाने की संभावना है।

RIA नोवोस्ती के साथ अपने इंटरव्यू में, औरंगजेब ने BRICS में शामिल होने की पाकिस्तान की इच्छा दोहराई। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पहले से ही शंघाई सहयोग संगठन (SCO) का एक सक्रिय सदस्य है और BRICS ढांचे के भीतर एक रचनात्मक भूमिका निभा सकता है। उन्होंने वैकल्पिक सीमा-पार भुगतान प्रणालियों पर चल रही वैश्विक चर्चाओं को स्वीकार किया और कहा कि BRICS के साथ जुड़ाव बढ़ने के साथ पाकिस्तान ऐसे तंत्रों का पता लगाएगा।

निवेश फैसिलिटी के बारे में बात करते हुए, पाकिस्तानी वित्त मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि मैक्रोइकोनॉमिक स्थिरता सुनिश्चित करना सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है, क्योंकि निवेशकों का विश्वास सीधे मुद्रा स्थिरता, मुनाफे की वापसी और समग्र आर्थिक निश्चितता से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार बेहतर हो रहा है और लगभग तीन महीने के आयात को कवर करने के करीब पहुंच रहा है, जिसे उन्होंने निवेशक आश्वासन के लिए आवश्यक “बुनियादी स्वच्छता” बताया।

ब्रिक्स क्या है
ब्रिक्स (BRICS) ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका जैसे उभरती अर्थव्यवस्थाओं का एक समूह (अंतर-सरकारी संगठन) है, जिसका लक्ष्य आर्थिक सहयोग बढ़ाना और वैश्विक प्रभाव को मजबूत करना है, जिसने हाल ही में मिस्र, इथियोपिया, ईरान, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात को शामिल कर ‘ब्रिक्स+’ के रूप में विस्तार किया है, जो व्यापार, निवेश, प्रौद्योगिकी और वैश्विक शासन जैसे क्षेत्रों में सहयोग करता है और विश्व अर्थव्यवस्था में एक बड़ी शक्ति के रूप में उभरा है।

राउंड टेबल इंडिया का विंटर वंडरलैंड 2025 महोत्सव 22 एवं 23 दिसंबर को कोटा में

कोटा। Winter Wonderland 2025:राउंड टेबल इंडिया द्वारा सामाजिक एवं सांस्कृतिक महोत्सव ‘विंटर वंडरलैंड 2025’ का पोस्टर रविवार को लॉन्च किया गया। यह आयोजन 22 एवं 23 दिसंबर को सिटी पार्क कोटा में होगा।

पोस्टर विमोचन अवसर पर प्रेम भाटिया, विवेक राजवंशी, एरिया चेयरमैन धर्मवीर पाण्डेय,एरिया सर्केट्री किंशुक जैन, चेयरमैन रोहिताब सोनी,सचिव निखिल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष शुभदीप शर्मा, उपाध्यक्ष मुकुल जैन सहित राउंड टेबल इंडिया के अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

इस अवसर पर चेयरमैन रोहिताब सोनी ने घोषणा की कि विंटर वंडरलैंड 2025 से प्राप्त होने वाली संपूर्ण धनराशि का उपयोग महावीर नगर गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नए कक्षा-कक्षों एवं टॉयलेट रूम के निर्माण हेतु किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि “राउंड टेबल इंडिया शिक्षा के माध्यम से समाज में स्थायी और सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। विंटर वंडरलैंड 2025 न केवल क्रिसमस के उल्लास को साझा करेगा, बल्कि वंचित बालिकाओं की शिक्षा एवं बेहतर सुविधाओं के लिए एक मजबूत कदम साबित होगा।

कार्यक्रम के विशेष आकर्षण
कार्यक्रम के सचिव निखिल अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष शुभदीप शर्मा ने बताया कि इस वर्ष विंटर वंडरलैंड में बच्चों, महिलाओं एवं बड़ों के लिए विशेष गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। देश के विभिन्न कोनों से 18 से अधिक प्रसिद्ध कलाकार बच्चों के मनोरंजन एवं फन-एक्टिविटीज़ के लिए कोटा आएंगे।

कार्यक्रम में मैजिशियन, बबल आर्टिस्ट, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से सम्मानित ‘बुल ऑफ आर्टिस्ट’, बैंड परफॉर्मेंस, बैले डांसर्स, रूसी कलाकारों की भव्य परेड, साथ ही बच्चों के लिए सांता क्लॉज़ विशेष आकर्षण रहेंगे। इसके अलावा रंगीन क्रिसमस मार्केट, खेल-कूद गतिविधियाँ एवं शानदार लाइव प्रस्तुतियाँ भी दर्शकों को आकर्षित करेंगी।

रथ यात्रा के माध्यम से गिनाई राजस्थान की बीजेपी सरकार की दो साल की उपलब्धियां

कोटा। राज्य सरकार के दो साल का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रदेश भाजपा की निकाली जा रही विकास रथ यात्रा बुधवार को कोटा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंची।

जिला संयोजक और जिला महामंत्री महावीर नायक बिल्लू ने बताया कि रथ यात्रा पीपली चौराहा, नान्ता, यूआईटी स्कीम सकतपुरा, बालिका रोड कुन्हाड़ी, लक्ष्मण विहार, जामा मस्जिद विज्ञान नगर, डकनिया रेलवे स्टेशन, सिटी मॉल के पास झालावाड रोड, राजीव गांधी नगर, नारकोटिक्स ऑफिस, महावीर नगर, शंभूपुरा, गिरधरपुरा, पूनम कॉलोनी, रोटेड़ा, चन्र्दसेल पहुंची।

जहां सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया। विभिन्न स्थानों पर विकास रथ यात्रा का स्वागत किया गया। योजनाओं, विकास कार्यों और दो वर्षों की प्रमुख उपलब्धियों की जानकारी आमजन को प्रदान की गई।

इस दौरान भाजपा शहर जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने दो साल में किए गए विकास कार्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर सहसंयोजक जगदीश सिंह मोहिल, रामलाल टटवाड़िया, प्रणय दुबे, केपी सिंह, सुनील भटनागर, जितेंद्र खजांची, पूर्व जिला अध्यक्ष छित्तरलाल राणा, मंडल अध्यक्ष बोरखेड़ा मनोज गोस्वामी, जिला महामंत्री रामलाल टटवाड़िया, नरेश नागर, धनराज नागर, महेंद्र नागर, दीपक नागर, दीपक गौतम, कपिल रावल, सत्यनारायण नागर, बाबूलाल, हेमलता, कैलाश कराड, योगेंद्र सिंह राजावत, पन्नालाल बंजारा, बृजमोहन गोड़, प्रकाश मेहरा, चेतन जैन, चंद्रमोहन साहू, संध्या पांचाल, रेखा सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

दस करोड़ से अधिक के प्रस्तावित विकास कार्यों का शिलान्यास किया

विकास रथ यात्रा के माध्यम से देवली क्षेत्र में किया सरकारी योजनाओं का प्रचार

देवली/ कनवास। सांगोद विधानसभा क्षेत्र में चल रही विकास रथ यात्रा बुधवार को खजूरी, आमलीझाड़, खजूरना, जांगलियाहेड़ी, आवाँ, गुजरियाहेडी, सावनभादौ, गोपालपुरा, झालरा, झालरी, बालूहेड़ा, रूपाहेड़ा पहुंची। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर 10 करोड़ से अधिक की राशि से कराए जा रहे विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया।

जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, प्रधान जयवीर सिंह अमृतकुआं और उप प्रधान ओम नागर अडूसा ने शिलान्यास समारोह में भाग लिया। इस दौरान मुकेश मेघवाल ने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने दो वर्षों में किए गए वादों को पूरा किया है।

उन्होंने कहा कि लोकसभा स्पीकर बिरला और ऊर्जा मंत्री 5नागर के प्रयासों से आने वाले समय में भी क्षेत्र में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं रहेगी।

इस अवसर पर 75 लाख रुपए की लागत से खजूरी से बंधा तक बनने वाली ग्रेवल सड़क, 50 लाख रुपए की लागत से प्रस्तावित पीसाहेड़ा से खड़ीपुर ग्रेवल सडक, खजूरना से आमली झाड़ तक 50 लाख रुपए की लागत से प्रस्तावित ग्रेवल सड़क का शिलान्यास किया गया।

साथ ही, 1.05 करोड रुपए की लागत से उरना संपर्क सड़क के नवीनीकरण तथा उरना से खोदिया खेड़ी तक 40 लख रुपए की लागत से प्रस्तावित सड़क के नवीनीकरण कार्य का भी शिलान्यास हुआ।

इसके अलावा 75 लख रुपए की लागत से प्रस्तावित आवां से नियाना ग्रेवल सड़क, 62.50 लाख रुपए की लागत से प्रस्तावित आवां से सावन भादों ग्रेवल सड़क और 2.86 करोड रुपए की लागत से सावन भादौं से किशनपुर तक होने वाले मिसिंग लिंक सड़क के डामरीकरण कार्य का शिलान्यास किया गया।

वहीं 70 लाख रुपए की लागत से प्रस्तावित संपर्क सड़क बालूहेड़ा और बालूहेड़ा से पालाहेड़ा महादेव मंदिर तक 50 लाख रुपए की लागत से बनने वाली ग्रेवल सड़क, रूपाहेड़ा से खेड़ी तक 62.50 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सड़क और रूपाहेड़ा से हिंगोनिया तक 87.50 लाख रुपए की लागत से प्रस्तावित ग्रेवल सडक के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, साँगोद प्रधान जयवीर सिंह अमृतकुआं, उपप्रधान ओम नागर समेत कई लोग मौजूद रहे।

कोटा के सारांश मूंदड़ा दिल्ली में युवा वित्त पेशेवर अवार्ड से सम्मानित

नई दिल्ली। BW CFO वर्ल्ड द्वारा आयोजित फाइनेंस 40 अंडर 40 अवार्ड्स 2025 एवं इसके बाद संपन्न BW CFO वर्ल्ड फ्यूचर ऑफ फाइनेंस समिट 2025 ने देश के उभरते वित्तीय नेतृत्व को एक सशक्त मंच प्रदान किया।

इस आयोजन में अग्रणी मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO), वरिष्ठ वित्त पेशेवर एवं उद्योग विशेषज्ञ एकत्रित हुए और वित्त के बदलते स्वरूप व भविष्य की संभावनाओं पर गहन मंथन किया।

वक्ताओं ने कहा कि आधुनिक वित्तीय भूमिका अब पारंपरिक लेखांकन तक सीमित न रहकर वित्तीय योजना, जोखिम प्रबंधन, अनुपालन, निवेशक संबंध और रणनीतिक साझेदारी तक विस्तृत हो चुकी है।

समिट के पश्चात आयोजित अवार्ड समारोह में युवा वित्त पेशेवरों को सम्मानित किया गया। कोटा की कुंती किशन मूंदड़ा के पुत्र सारांश मूंदड़ा उपाध्यक्ष–वित्त, इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस (आईकेएस हेल्थ) को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए चयनित किया गया।

इस वर्ष के 40 अंडर 40 फाइनेंस लीडर्स संगठनात्मक परिवर्तन, नवाचार और उद्देश्यपूर्ण नेतृत्व के नए युग का प्रतिनिधित्व करते हैं।

Kota Mandi: ऊंचे भाव पर लिवाली कमजोर रहने से लहसुन का भाव 1000 रुपए टूटा

कोटा। Kota Mandi Price Today: भामाशाह अनाज मंडी में बुधवार को ऊंचे भाव पर लिवाली कमजोर रहने से लहसुन का भाव 1000 रुपए क्विंटल टूट गया। धान (1509) और धान पूसा-1 का भाव 50 रुपये मंदा रहा।

मंडी में सभी कृषि जिंसों की मिलाकर करीब दो लाख कट्टे और लहसुन की 4000 कट्टे की आवक रही। जिंसों के भाव रुपये प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे-

गेहूं 2451 से 2525 ज्वार शंकर 1700 से 2000, ज्वार सफेद 2800 से 4000, बाजरा 2000 से 2300, मक्का लाल 1200 से 1850, मक्का सफेद 2500 से 3400 जौ 2000 से 2300 रुपये प्रति क्विंटल।

धान सुगन्धा 2400 से 2751धान (1509) 2500 से 3121 धान (1847) 2400 से 3021 धान (1718) 2600 से 3401, धान (पूसा-1) 2400 से 3300 धान (1401) 3100 से 3421 धान दागी 1200 से 2500 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन 3000 से 4621 सरसों 6000 से 6600, अलसी 6300 से 6500, तिल्ली 7000 से 9500 रुपये प्रति क्विंटल। मूंग 6000 से 7200, उड़द 4000 से 6500 चना देशी 4500 से 4921, चना मौसमी 4800 से 4900 चना पेप्सी 4800 से 5001, चना डंकी 3500 से 4400 चना काबुली 6000 से 7500 रुपये प्रति क्विंटल।

लहसुन 3000 से 14500, बॉक्स पेकिंग 4000 से 15000 रुपये प्रति क्विंटल रहा। मैथी 4000 से 5201, कलौंजी 12000 से 18000 रुपये प्रति क्विंटल। धनिया बादामी 7500 से 8800 धनिया ईगल 8500 से 9000 रुपये प्रति क्विंटल।