Friday, March 29, 2024
Home Blog

Kota mandi: देसावरी मांग से कोटा मंडी में लहसुन 1000 रुपये उछला, गेहूं भी तेज

कोटा। Kota Mandi Price Today: भामाशाह अनाज मंडी में सरसों, धान सुगन्धा और चना 50 रुपये मंदा रहा। मिलर्स की ग्राहकी निकलने से गेहूं नया 50 रुपये तेज बिका। देसावरी मांग से लहसुन 1000 रुपये ऊंचा बोला गया। सभी जिंसों की मिलाकर करीब डेढ़ लाख कट्टे की आवक रही। जिंसों के भाव रुपये प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे-

गेहूं पुराना मिल दडा 2250 से 2350, गेहूं पुराना ऐवरेज 2300 से 2400, गेहूं पुराना बेस्ट 2400 से 2450, गेहूं नया 2300 से 2850, ज्वार शंकर 2200 से 2700, ज्वार सफेद 4500 से 5000, बाजरा 2100 से 2300, मक्का 2100 से 2200, जौ नया 1800 से 1950 रुपये प्रति क्विंटल।

धान सुगन्धा 2400 से 2801, धान (1509) 3200 से 3401 धान (1718) 3600 से 4031 धान पूसा 3000 से 3501 रुपये प्रति क्विंटल। तिल्ली 11500 से 13500, सोयाबीन 3800 से 4500, सरसों नई 4400 से 4951, अलसी 4500 से 4900 रुपये प्रति क्विंटल। मूंग 6500 से 7500, उड़द 4000 से 8500, चना नया 4800 से 6000 रुपये प्रति क्विंटल।

धनिया पुराना 5000से 5800, धनिया नया गीला 5000 से 6200 धनिया नया सूखा 6200 से 6500, धनिया नया रंगदार 6500 से 11500 रुपये प्रति क्विंटल। लहसुन नया 4800 से 13500 मैथी 4500 से 5051 मैथी नयी 4800 से 5275 कलौंजी 13000 से 16000 रुपये प्रति क्विंटल।

राजस्थान शिक्षा बोर्ड 9वीं-11वीं की परीक्षा का टाइम टेबल जारी, 5 अप्रैल से होगा एग्जाम

अजमेर। राजस्थान में जिला समान परीक्षा के कार्यक्रम के तहत बीकानेर के 1027 स्कूलों में पढ़ने वाले 9वीं और 11वीं क्लास के 81390 विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा 8 अप्रैल से शुरू होगी। शिक्षा विभाग ने जिला समान परीक्षा का टाइम टेबल भी जारी कर दिया है। 8 अप्रैल से शुरू होने वाली ये परीक्षाएं 26 अप्रैल तक चलेंगी।

शिक्षा विभाग ने 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के मतदान को मद्देनजर रखते हुए टाइम टेबल तैयार किया है। ये परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी. पहली पाली में सुबह 8:00 से 11:15 बजे तक और सेकन्ड पाली में दोपहर 12:00 बजे से 3:15 बजे तक परीक्षा होगी। 9वीं कक्षा के सभी पेपर पहली पाली में आयोजित किए जाएंगे, जबकि 11वीं क्लास की परीक्षा विषय वार दोनों पालियों में आयोजित की जाएगी।

पूर्व में स्कूल शिक्षा कैलेन्डर शिविरा पंचांग में स्कूल लेवल की वार्षिक परीक्षा के लिए 8 अप्रैल से 25 अप्रैल की तारीख निर्धारित की गई थी, जिसमें माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने संशोधन कर 5 से 30 अप्रैल किया है। संशोधित तारीखों के मुताबिक ही जिला समान परीक्षा योजना का टाइम टेबल निर्धारित किया गया है।

संशोधित आदेश के मुताबिक, परीक्षा परिणाम 7 मई को घोषित किया जाएगा। समान परीक्षा के तहत 17 अप्रैल से लेकर 21 अप्रैल तक 9वीं और 11वीं कक्षा का एक भी एग्जाम नहीं होगा. दरअसल 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी।

इसी को मद्देनजर रखते हुए स्कूलों में मतदान बूथ बनाए जाएंगे, जिसके कारण 17 से 21 अप्रैल तक कोई भी परीक्षा नहीं होगी। डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर (माध्यमिक) सुरेन्द्र सिंह भाटी के अनुसार, समान परीक्षा का टाइम टेबल घोषित कर दिया गया है। यह परीक्षा 8 अप्रैल से शुरू होगी। प्रश्न पत्रों का वितरण अप्रैल के पहले सप्ताह में कर दिया जाएगा।

Wheather Alert: राजस्थान में दो दिन आंधी, बारिश और ओले पड़ने की संभावना

जयपुर। Rajasthan Weather Forecast: राजस्थान में एकबार फिर मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान में जल्द एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा। इससे राजस्थान में दो दिन तक मौसम खराब रहेगा।

मौसम विज्ञानियों का कहना है कि उत्तर-पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान के विभिन्न जिलों में दो दिन तक आंधी और बारिश के आसार हैं। कुछ इलाकों में ओले पड़ने की चेतावनी भी जारी की गई है। मौसम विभाग की ओर से इसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक, एक पश्चिमी विक्षोभ 29 मार्च से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने वाला है। यही नहीं एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन उत्तर-पश्चिमी राजस्थान और निचले क्षोभमंडल स्तर पर स्थित है। पश्चिमी राजस्थान पर भी एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। एक ट्रफ दक्षिण-पूर्व असम तक फैली नजर आ रही है। इसके प्रभाव से पश्चिमी हिमालय पर जोरदार बारिश देखी जा सकती है। कुछ इलाकों में ओले भी पड़ सकते हैं।

फिलहाल राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में गर्मी पड़ रही है। सूबे के विभिन्न हिस्सों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया है। हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि सूबे में जल्द मौसम बदलेगा। राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में 29 और 30 मार्च को गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान तेज रफ्तार में हवाएं चलेंगी। कुछ इलाकों में ओले भी पड़ सकते हैं। बारिश से राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरने के आसार हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक, 29 मार्च को मौसमी गतिविधियां हल्की रहेंगी। 30 मार्च को मौसम के तेवर तल्ख रहेंगे। 29 मार्च को अलवर, सीकर, झुंझनू, जैसलमेर और हनुमानगढ़ में जबकि 30 मार्च को गंगानगर, झुंझनू, अलवर, सीकर और हनुमानगढ़ समेत 10 जिलों में मौसम खराब रहने के आसार हैं।

दोनों दिन तेज आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश और ओले पड़ने की चेतावनी जारी की गई है। कुछ इलाकों में ओले पड़ने की चेतावनी भी जारी की गई है। दोनों दिन IMD ने आंधी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।

आयात घटने से कालीमिर्च के भाव बढ़ने के आसार, भारतीय उत्पादकों को राहत

कोच्चि। वैश्विक बाजार में कालीमिर्च के प्रचलित ऊंची भाव से भारतीय उत्पादकों को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है क्योंकि इसमें जहां एक तरफ विदेशों से इसके आयात की गति धीमी पड़ सकती है वहीँ दूसरी ओर देश से इसका निर्यात बढ़ने के आसार हैं।

विदेशों से आयातित कालीमिर्च का खर्च अब घरेलू बाजार भाव के लगभग बराबर हो गया है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वियतनामी कालीमिर्च का आयात भी अब सस्ता नहीं बैठ रहा है। इस बार भारत में कालीमिर्च का उत्पादन बढ़ने का अनुमान है। नई फसल की तुड़ाई-तैयारी जारी है। इससे निर्यात के लिए स्टॉक बढ़ सकता है।

पिछले करीब एक साल से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कालीमिर्च का भाव 3300 से 4400 डॉलर प्रति टन के बीच चल रहा था जो अब ऊंचा हो गया। भारत में कालीमिर्च का न्यूनतम आयात मूल्य 500 रुपए प्रति किलो नियत है जबकि वियतनाम से आयातित माल पर लगभग 46 प्रतिशत का सीमा शुल्क लगता है। कंसोर्टियम ऑफ़ पेपर ग्रोअर्स एसोसिएशन का कहना है कि पहली बार ऐसा हुआ है कि कालीमिर्च का वैश्विक बाजार भाव घरेलू बाजार मूल्य के समकक्ष आया है।

कंसोर्टियम के अनुसार घरेलू बाजार में कालीमिर्च का दाम 515-520 रुपए प्रति किलो चल रहा है जबकि वियतनाम से आयातित माल का भारत पहुंच खर्च करीब 550 रुपए प्रति किलो बैठेगा। इसके फलस्वरूप वहां से इसका आयात लाभदायक नहीं होगा। वियतनाम में इस बार उत्पादन घटने से कालीमिर्च का भाव ऊंचा चल रहा है और वहां से इसके निर्यात में भारी कमी आ रही है। वहां भी नई फसल तैयार होकर आने लगी है।

व्यापार विश्लेषकों के अनुसार यदि कीमतों में वर्तमान रुख बरकरार रहा तो भारत को कालीमिर्च का निर्यात कुछ बढ़ाने का अवसर मिल सकता है। इंडियन पीपर एंड स्पाईसेज़ ट्रेडर्स एसोसिएशन (इप्सता) के डायरेक्टर का कहना है कि कालीमिर्च का वैश्विक बाजार भाव आगे कुछ और बढ़ सकता है जिससे भारत को फायदा होगा।

Honor ने लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन Play 50 और Play 50m, जानिए फीचर्स

नई दिल्ली। ऑनर ने अपने ग्राहकों के लिए Honor Play 50 और Honor Play 50m स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। दोनों ही फोन एक जैसे डिजाइन के साथ आते हैं। हालांकि, दोनों ही फोन की कीमत अलग है। हालांकि दोनों ही फोन की कीमत को लेकर अंतर देखा जा रहा है।

Play 50 और Play 50m फोन Dimensity 6100+ प्रोसेसर के साथ लाए गए हैं। फोन 13MP प्राइमरी शूटर और 5MP फ्रंट कैमरा के साथ आते हैं। इन दोनों ही फोन को आकर्षक रंग में देखा जा रहा है। आइए जल्दी से इन दोनों फोन के स्पेसिफिकेशन पर एक नजर डाल लें-

स्पेसिफिकेशन

  • प्रोसेसर- Play 50 और Play 50m फोन Dimensity 6100+ प्रोसेसर के साथ लाए गए हैं।
  • डिस्प्ले- ऑनर के दोनों ही फोन 6.56 इंच वॉटरप्रूफ TFT LCD स्क्रीन, 720 x 1612 पिक्सल रेजोल्यूशन, 90Hz तक रिफ्रेश रेट के साथ लाए गए हैं।
  • कैमरा– ऑप्टिक्स की बात करें तो फोन 13MP प्राइमरी शूटर और 5MP फ्रंट कैमरा के साथ आते हैं।
  • बैटरी- ऑनर के दोनों ही फोन 5200mAh बैटरी और 10W चार्जिंग स्पीड के साथ लाए गए हैं।
  • कलर– Play 50 फोन Star Purple, Black Jade Green और Magic Night Black में लाया गया है।
  • कलर वेरियंट : Play 50m फोन Magic Night Black और Sky Blue में लाया गया है।
  • ओएस- ही फोन Android 14 बेस्ड MagicOS 8.0 सिस्टम के साथ लाए गए हैं।

ऑनर के दोनों फोन की कीमत

  • Honor Play 50 को कंपनी 6GB+128GB कॉन्फिगरेशन के साथ 1199 युआन में पेश करती है।
  • 8GB+256GB कॉन्फिगरेशन की कीमत 1399 युआन पड़ती है।
  • Honor Play 50m को कंपनी 6GB+128GB कॉन्फिगरेशन के साथ 1499 युआन में पेश करती है।
  • 8GB+256GB कॉन्फिगरेशन की कीमत 1899 युआन पड़ती है।

Gold Price: सोने के भाव में रिकॉर्ड तेजी, चांदी 200 रुपए महंगी, जानिए आज के भाव

नई दिल्ली। Gold Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूती के रुख के बीच गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 350 रुपये की तेजी के साथ 67,350 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 67,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इस दौरान चांदी भी 200 रुपए उछलकर 77,450 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इससे पिछले कारोबारी सत्र में यह 77,250 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, “अमेरिका के महत्वपूर्ण वृहद आर्थिक आंकड़ों के नतीजों से पहले गुरुवार को सोने की कीमतों में तेजी आई। दिल्ली सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत 350 रुपये की तेजी के साथ 67,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही है।”

वैश्विक बाजारों में कॉमेक्स पर सोने का हाजिर भाव 14 डॉलर की बढ़त के साथ 2,194 डॉलर प्रति औंस हो गया। उन्होंने कहा, ”ब्याज दरों को लेकर सकारात्मक धारणा के बीच सोने की कीमतों में तेजी का रुख रहा, लेकिन डॉलर सूचकांक में तेजी से पीली धातु की कीमतों पर दबाव पड़ सकता है।”

एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी रिसर्च एनालिस्ट जतीन त्रिवेदी ने कहा, “2,200-2,215 डॉलर के स्तर पर सोने की कीमतों में मजबूत प्रतिरोध देखा जा रहा है।” चांदी का भाव भी मामूली तेजी का साथ 24.55 डॉलर प्रति औंस हो गया। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 24.50 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था।

जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के उपाध्यक्ष (ईबीजी)- कमोडिटी एंड करेंसी रिसर्च प्रणव मेर ने कहा, “सोने में सकारात्मक और स्थिर कारोबार देखा जा रहा है, लेकिन प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में मजबूती आई है। गुरुवार और शुक्रवार को अमेरिकी जीडीपी और व्यक्तिगत उपभोग व्यय (पीसीई) मुद्रास्फीति के आंकड़ों से पहले निवेशक सावधानी बरत रहे हैं।”

Indore Mandi: आयातित दलों के प्रेशर से इंदौर मंडी में मसूर के भाव में गिरावट

इंदौर। Indore Mandi Price Today: स्थानीय संयोगिता गंज अनाज मंडी में बृहस्पतिवार को कमजोर ग्राहकी और आयातित दलों के प्रेशर से मसूर के भाव में 25 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट रही।

दलहन चना कांटा 5750 से 5800, चना विशाल 5400 से 5500, मसूर 5900 से 5950, तुअर (अरहर) निमाड़ी 8700 से 9700, तुअर (महाराष्ट्र) 10300 से 10400, तुअर (कर्नाटक) 10400 से 10600, मूंग 9000 से 10000, मूंग हल्की 7000 से 8000, उड़द 8800 से 9200, हल्का उड़द 3000 से 5000 रुपये प्रति क्विंटल।

दाल तुअर (अरहर) दाल सवा नंबर 13100 से 13200 तुअर दाल फूल 13900 से 14000, तुअर दाल बोल्ड 14900 से 15000, आयातित तुअर दाल 12100 से 12200 चना दाल 7600 से 8100, मसूर दाल 7150 से 7450, मूंग दाल 10500 से 10800, मूंग मोगर 11400 से 11700, उड़द दाल 10800 से 11100, उड़द मोगर 11300 से 11600 रुपये प्रति क्विंटल।

चावल बासमती (921) 11500 से 12500, तिबार 10000 से 11000, दुबार 8500 से 9500, मिनी दुबार 7500 से 8500, मोगरा 4500 से 7000, बासमती सैला 7500 से 9500, कालीमूंछ 8000 से 8500 राजभोग 7000 से 7500, दूबराज 4000 से 4500, परमल 2800 से 3000, हंसा सैला 2900 से 3100, हंसा सफेद 2500 से 2700, पोहा 4300 से 4800 रुपये प्रति क्विंटल।

Indore Kirana: मूंगफली तेल के भाव में तेजी, खड़ी हल्दी, खोपरा गोला में मांग बढ़िया

इंदौर। Indore Kirana Price Today: सियागंज‌ किराना बाजार‌‌ में बृहस्पतिवार को खड़ी हल्दी एवं खोपरा गोला में मांग बुधवार की तुलना में बढ़िया रही। कारोबारियों के अनुसार आज शक्कर में चार गाड़ी की आवक हुई। खाद्य तेल बाजार में मूंगफली तेल के भाव में 40 रुपये प्रति 10 किलोग्राम की तेजी हुई।

शक्कर-गुड़ शक्कर 3800 से 3820, शक्कर (एम 50) 4100 से 4200 रुपये प्रति क्विंटल। गुड़ कटोरा 3800, लड्डू 4050, गुड़ मालवी 4250, गुड़ आर्गेनिक 5500 रुपये प्रति इस क्विंटल। खोपरा गोला खोपरा गोला 110 से 140 प्रति किलोग्राम। खोपरा बूरा 2450 से 4450 रुपये प्रति 15 किलो‌ग्राम।

हल्दी हल्दी (खड़ी) सांगली 290 से 300, हल्दी (खड़ी) निजामाबाद 220 से 225 रुपये प्रति किलोग्राम। साबूदाना साबूदाना पैकिंग 7000 से 7100, लूज में 6000 से 6700 रुपये प्रति क्विंटल। आटा-मैदा गेहूं का पिसा आटा 1570, गेहूं दलिया 3400, मैदा 1600, रवा 1680 रुपये, चना बेसन 3950 रुपये प्रति 50 किलोग्राम।

तिलहन सरसों (निमाड़ी) 5900 से 6000, रायड़ा 4500 से 4700, सोयाबीन 4400 से 4500 रुपये प्रति क्विंटल। तेल मूंगफली तेल 1490 से 1510, सोयाबीन रिफाइंड तेल 935 से 940, सोयाबीन साल्वेंट 890 से 895 पाम तेल 985 से 990 रुपये प्रति 10 किलोग्राम।

कपास्या खली (भाव टैक्स पेड हैं) कपास्या खली इंदौर 1775 कपास्या खली देवास 1775 कपास्या खली उज्जैन 1775, कपास्या खली खंडवा 1750, कपास्या खली बुरहानपुर 1750 रुपये प्रति 60 किलोग्राम। कपास्या खली अकोला 2750 रुपये प्रति क्विंटल।

Govinda Joins Shiv Sena: गोविंदा शिवसेना में शामिल, जानिए कहां से लड़ेंगे चुनाव

मुंबई। Govinda Joins Shiv Sena: फिल्म अभिनेता गोविंदा गुरुवार को शिवसेना में शामिल हो गए। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली। इसके बाद यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि शिंदे की पार्टी उन्हें मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से टिकट दे सकती है। ऐसा हुआ तो वे शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार अमोल कीर्तिकर के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।

इससे पहले बुधवार को गोविंदा ने शिंदे खेमे के नेता और शिवसेना के पूर्व विधायक कृष्णा हेगड़े से मुलाकात की थी, जिसकी तस्वीर भी सामने आई थी। गोविंदा इससे पहले 2004 में कांग्रेस के टिकट पर मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से चुनाव जीत चुके हैं। तब उन्होंने भाजपा के राम नाईक को 48,271 वोट से हराया था।

गुरुवार को सीएम एकनाथ शिंदे ने गोविंदा को पार्टी की सदस्यता दिलाई, जिसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं। पार्टी में शामिल होने के बाद गोविंदा ने कहा, ‘मैंने सोचा था कि मैं दोबारा राजनीति में प्रवेश नहीं करूंगा, लेकिन अब मैं शिव सेना में शामिल हो रहा हूं और मेरे लिए यह भगवान का आशीर्वाद है’। वहीं, इस दौरान अभिनेता ने सीएम एकनाथ शिंदे की भी तारीफ की।

दिल्ली कोर्ट से नहीं मिली राहत, 1 अप्रैल तक ED की रिमांड में रहेंगे केजरीवाल

नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की रिमांड मामले पर सुनवाई पूरी कर ली है। कोर्ट ने इस मामले में अपना फैसला सुना दिया है। कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की रिमांड को एक अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है।

इससे पहले कोर्ट में ईडी ने कहा कि शराब घोटाले 100 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी गई थी। एजेंसी के पास इस बात के पुख्ता सबूत हैं। उधर, केजरीवाल ने कोर्ट में दावा किया कि ईडी आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहती है। केजरीवाल ने कोर्ट में कहा कि अगर 100 करोड़ रुपये रिश्वत लिए गए हैं तो पैसे कहां गए?

इस वजह से बढ़ी केजरीवाल की रिमांड
ईडी ने रिमांड मांगते हुए कहा कि मोबाइल फोन से डेटा निकाला गया है और उसका विश्लेषण किया जा रहा है। हालांकि 21 मार्च को अरविंद केजरीवाल के परिसर में तलाशी के दौरान जब्त किए गए अन्य चार डिजिटल उपकरणों का डेटा अभी तक नहीं निकाला जा सका है।

केजरीवाल के वकील ने मांगी इजाजत
अरविंद केजरीवाल के वकील रमेश गुप्ता के कोर्ट के सामने केजरीवाल की बात रखने की इजाजत मांगी। ईडी ने कहा कि हमने उन्हें इसलिए गिरफ्तार नहीं किया क्योंकि वह सीएम हैं बल्कि हमारे पास साक्ष्य है। गिरफ्तार व्यक्ति ने अपने वकीलों से परामर्श करने के बाद पासवर्ड, लॉगिन क्रेडेंशियल प्रदान करने के लिए समय मांगा है।

ईडी ने केजरीवाल के बयान का विरोध किया
कोर्ट में ईडी ने केजरीवाल के बयान का विरोध किया। ईडी ने कहा कि केजरीवाल रिमांड से जुड़ी कोई भी। ईडी ने कहा कि हवाला के जरिए पैसे गोवा चुनाव में दिया गया। केजरीवाल पूरी सुनवाई को कन्फ्यूज करना चाहते हैं। ईडी ने कहा कि अभी ये मामला जांच के स्टेज पर है। यहां ट्रायल की बात कैसे हो सकती है।

ईडी की जांच से शुरू हुआ असली घोटाला
केजरीवाल ने कहा कि असली शराब घोटाला ईडी की जांच के बाद शुरू हुआ। ईडी का मकसद आम आदमी पार्टी को खत्म करना है। एक स्मोक क्रिएट करना है। ईडी धमकी देकर पैसा वसूल कर रही है। शरद रेड्डी ने 55 करोड़ का चंदा दिया। केजरीवाल ने कहा कि हम रिमांड के विरोध में नहीं है। जितना टाइम लेना चाहे ईडी लें। केजरीवाल ने कहा कि 55 करोड़ का बॉन्ड कोर्ट को दें। केजरीवाल ने कहा कि ईडी एक्सटोर्शन रैकेट चल रही है।