नई दिल्ली। Stock Market Closed: भारतीय बाजार गुरुवार को लाल निशान पर बंद हुआ। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 77.84 अंक या 0.09 प्रतिशत गिरकर 84,481.81 अंक पर बंद हुआ। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 3.00 अंक या 0.01 प्रतिशत गिरकर 25,815.55 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स कंपनियों में सन फार्मा, टाटा स्टील, पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स, एनटीपीसी और भारती एयरटेल सबसे ज्यादा पिछड़ने वाली कंपनियां रहीं। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, अदानी पोर्ट्स, एक्सिस बैंक और एचसीएल टेक लाभ कमाने वालों में शामिल थे।
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के अनुसंधान प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि लगातार तीन गिरावटों के बाद, शुरुआती बढ़त मूल्य खरीद और केंद्रीय बैंक के हस्तक्षेप से रुपये में आई मजबूती के कारण हुई। हालांकि, अमेरिका-भारत व्यापार समझौते की संभावना को लेकर बनी अनिश्चितता ने बाजार के सेंटिमेंट को कमजोर कर दिया, जिससे दिन के अंत में मुनाफावसूली देखने को मिली।
टॉप गेनर्स एंड लूजर्स
सेंसेक्स की कंपनियों में टीसीएस सबसे ज्यादा बढ़त में रहा और इसमें 2 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। टेक महिंद्रा और इन्फोसिस में भी करीब 1.7 फीसदी की बढ़त रही। अदाणी पोर्ट्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और एक्सिस बैंक अन्य प्रमुख बढ़त वाले शेयरों में शामिल रहे।
दूसरी ओर, सन फार्मा के शेयरों में 2.7% की गिरावट आई। इसकी वजह यह रही कि यूएसएफडीए ने कंपनी के बास्का प्लांट के निरीक्षण नतीजों को ऑफिशियल एक्शन इंडिकेटेड (OAI) के रूप में वर्गीकृत किया। टाटा स्टील, पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स, लार्सन एंड टुब्रो (L&T) और एनटीपीसी भी प्रमुख नुकसान उठाने वाले शेयरों में रहे।
ब्रॉडर मार्केट की बात करें तो बीएसई मिडकैप इंडेक्स सपाट बंद हुआ। जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.3% की गिरावट दर्ज की गई। कुल मिलाकर बाजार का रुझान नकारात्मक रहा। बीएसई पर करीब 2,500 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 1,644 शेयरों में तेजी देखने को मिली। सेक्टर के हिसाब से देखें तो बीएसई आईटी इंडेक्स में 1% से ज्यादा की तेजी रही। वहीं, पावर इंडेक्स में 1% की गिरावट आई और ऑटो सेक्टर 0.5% फिसल गया।

