नई दिल्ली। Stock Market Closed: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बाजार ने निवेशकों को निराश किया है। सेंसेक्स 329.92 अंक या फिर 0.43 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76,190.46 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी50 आज 0.49 प्रतिशत या फिर 113.15 अंक की गिरावट के साथ 23,092.20 पर आ गया।
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन को बाजार ने निवेशकों को निराश किया है। स्टॉक मार्केट आज गिरावट के साथ बंद हुआ है। सेंसेक्स 329.92 अंक या फिर 0.43 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76,190.46 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी50 आज 0.49 प्रतिशत या फिर 113.15 अंक की गिरावट के साथ 23,092.20 पर बंद हुआ है।
महिंद्रा एंड महिंद्रा, जोमैटो, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक के शेयरों की कीमतों में 2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। रिलायंस के शेयर 1 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। बता दें, सेंसेक्स में आज 30 में 20 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए हैं।
इस हफ्ते निवेशकों को 9.19 लाख करोड़ का नुकसान
इस सप्ताह बाजार में आई गिरावट से निवेशकों को 9.19 लाख करोड़ रुपये की चपत लगी है। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप शुक्रवार (17 जनवरी) को 428,71,615 करोड़ रुपये था। इस शुक्रवार को यह घटकर 4,19,51,854 करोड़ रुपये रह गया। इस हिसाब से कंपनियों का मार्केट कैप (Mcap) 9.19 लाख करोड़ रुपये घटा है।
एनर्जी इंडेक्स टूटा, आईटी इंडेक्स चढ़ा
इंडेक्स के मोर्चे पर इस हफ्ते एनर्जी इंडेक्स (Energy Index) में भारी गिरावट देखने को मिली। हैवी वेटेज वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज और बीपीसीएल तथा एचपीसीएल समेत ऑइल मार्केटिंग कंपनियों के कमजोर तिमाही नतीजों के कारण इस सप्ताह एनर्जी इंडेक्स में 4.1% की गिरावट आई। इसके विपरीत, आईटी इंडेक्स (IT Index) 3.6% बढ़कर सबसे अच्छा परफॉर्म करने वाला सेक्टर रहा।

