नई दिल्ली। Stock Market Closed : हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी में करीब एक प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 721.08 अंक या 0.88 प्रतिशत गिरकर 81,463.09 अंक पर बंद हुआ। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 225.10 अंक या 0.90 प्रतिशत गिरकर 24,837.00 पर बंद हुआ।
वैश्विक बाजारों से सुस्त संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के लास्ट ट्रेडिंग सेशन यानी शुक्रवार (24 जुलाई) को गिरावट के साथ खुले। 1 अगस्त की समय सीमा से पहले संभावित भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर अनिश्चितता के कारण बाजार की धारणा पर असर पड़ा।
वहीं, बजाज फाइनेंस के शेयर में एसेट क्वालिटी संबंधी चिंताओं के कारण गिरावट आई है। जबकि निवेशक ब्रिटेन के साथ हुए नए व्यापार समझौते पर विचार कर रहे हैं। इसके तहत कपड़ा से लेकर व्हिस्की और कारों तक के उत्पादों पर टैरिफ में कटौती की जाएगी।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) इंडेक्स 366 अंक या 0.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,818 पर ओपन हुआ। बाद में इंडेक्स में गिरावट गहरा गई। दोपहर 1:15 बजे यह 608.69 अंक या 0.74 फीसदी की गिरावट लेकर 81,575 पर कारोबार कर रहा था।
नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) इंडेक्स 116 अंक या 0.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,000 अंक से नीचे 24,946 पर खुला। इसी के साथ यह 25,000 के सपोर्टिंग लेवल से नीचे आ गया। दोपहर 1:15 बजे यह 206.20 अंक या 0.82 फीसदी की गिरावट के साथ 24,855 पर कारोबार कर रहा था।
टॉप लूजर्स एंड गेनर्स
सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, कोटक बैंक, एमएंडएम, टाटा स्टील, रिलायंस, पावर ग्रिड और एचयूएल के शेयर शुरुआती कारोबार के दौरान सबसे ज्यादा गिर गए। इनमें 5 फीसदी तक की गिरावट आई है। दूसरी तरफ, आईसीआईसीआई बैंक, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और एनटीपीसी के शेयर हरे निशान में थे।
ब्रोडर मार्केटस में निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 0.42 प्रतिशत गिर गया और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6 प्रतिशत कम हो गया। सेक्टोरल मोर्चे पर निफ्टी पीएसयू बैंक, फार्मा, हेल्थकेयर और रियल्टी को छोड़कर, एनएसई पर अन्य सभी क्षेत्रीय सूचकांक शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान कम कारोबार कर रहे थे।

