नई दिल्ली। Stock Market Opened: ट्रंप की धमकी के बाद आज घरेलू शेयर मार्केट की शुरुआत सुस्त रही। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 72 अंकों की गिरावट के साथ 80946 पर खुला। जबकि, एनएसई का 50 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 ने मंगलवार के कारोबार की शुरुआत महज ढाई अंक नीचे 24720 के लेवल से की।
ग्लोबल मार्केट के संकेत
- एशियाई बाजार: मंगलवार को एशियाई बाजारों में तेजी का रुख है। जापान का निक्केई 225 (0.42%) और टॉपिक्स (0.45%) ऊपर हैं। दक्षिण कोरिया का कोस्पी (1.76%) और कोसडैक (1.83%) में जोरदार उछाल। हांगकांग के हैंग सेंग के फ्यूचर्स कमजोर शुरुआत की ओर इशारा कर रहे हैं।
- अमेरिकी बाजार: वॉल स्ट्रीट ने सोमवार को शानदार रैली दर्ज की। डाऊ जोन्स (1.34%), एसएंडपी 500 (1.47%) और नैस्डैक (1.95%) में मई के बाद से सबसे बड़ी दैनिक प्रतिशत वृद्धि हुई। टेस्ला (2.2%), एनवीडिया (3.62%), माइक्रोसॉफ्ट (2.20%) और एडवांस्ड माइक्रो डिवाइसेज (2.99%) जैसे टेक शेयरों में तेजी रही।
- गिफ्ट निफ्टी: गिफ्ट निफ्टी लगभग 24,740 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जो निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद भाव से लगभग 53 अंक कम है। यह भारतीय बाजारों की कमजोर शुरुआत का संकेत देता है।
- ट्रंप का टैरिफ खतरा: डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह भारत के रूसी तेल खरीदने और उसे दुनिया में दोबारा बेचने से “मुनाफा कमाने” पर अमेरिका को भेजे जाने वाले भारतीय निर्यात पर टैरिफ “काफी बढ़ा” देंगे। हालांकि, उन्होंने टैरिफ की सटीक दर नहीं बताई। इससे निवेशकों में चिंता बनी हुई है।

