नई दिल्ली। Stock Market Update: घरेलू शेयर बाजार सोमवार को सप्ताह के पहले ट्रेडिंग सेशन में बड़ी गिरावट के साथ खुले। शेयर मार्केट के खुलने के चंद मिनट बाद ही सेंसेक्स 703 अंकों का गोता लगाकर 77000 के नीचे आ गया। निफ्टी भी 228 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 23253 पर है।
निफ्टी टॉप लूजर्स की लिस्ट में हिन्डाल्को करीब 4 पर्सेंट की गिरावट के साथ टॉप पर है। बीईएल और एलएंडटी में 3 फीसद से अधिक का नुकसान है। श्रीराम फाइनेंस और टाटा स्टील में भी 2 फीसद से अधिक की गिरावट है।
सुबह 9:15 बजे बीएसई का 30 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 442 अंकों की गिरावट के साथ 77063 के लेवल पर खुला तो निफ्टी 162 अंकों के नुकसान के साथ 23319 पर खुला।
वैश्विक बाजारों से क्या संकेत?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के सप्ताहांत में कनाडा, मैक्सिको और चीन पर टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद एशिआई बाजार सोमवार को गिरावट के साथ खुले। ASX 200 0.75 प्रतिशत, निक्केई 2.22 प्रतिशत जबकि कोस्पी करीब 2.81 फीसदी गिर गया। लूनर न्यू ईयर की छुट्टी के चलते चीनी बाजार बंद रहे।
वही, शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। एसएंडपी 500 में 0.50 फीसदी की गिरावट आई जबकि डॉव जोन्स में 0.75 फीसदी की गिरावट आई। नैस्डैक 0.28 प्रतिशत गिरकर 19,627.44 पर बंद हुआ।

