नई दिल्ली। Stock Market closed : वैश्विक बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के लास्ट ट्रेडिंग सेशन यानी शुक्रवार (22 अगस्त) को गिरावट में बंद हुए। इसी के साथ बाजार में पिछले छह ट्रेडिंग सेशन से जारी बढ़त का सिलसिला थम गया।
आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) जैसे हैवी वेट शेयरों में बिकवाली ने बाजार को नीचे खींचा। साथ ही निवेशक शुक्रवार को जैक्सन होल में केंद्रीय बैंक की सालाना आर्थिक मीटिंग में अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल के बयान से पहले सतर्क रुख अपना रहे हैं।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) गिरावट लेकर 81,951 पर खुला। खुलते ही इंडेक्स में बिकवाली देखने को मिली और अंत में यह 693.86 अंक या 0.85 प्रतिशत की गिरावट लेकर 81,306.85 पर बंद हुआ।
इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी50 (Nifty50) गिरावट के साथ 25,064.15 अंक पर ओपन हुआ। कारोबार के दौरान यह 24,859 अंक तक फिसल गया था। अंत में यह 213.65 अंक या 0.85 फीसदी गिरकर 24,870 पर बंद हुआ।

