नई दिल्ली। Stock Market Closed : वैश्विक बाजारों से सुस्त संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार भी हफ्ते के लास्ट ट्रेडिंग सेशन यानी शुक्रवार को गिरावट में बंद हुए। इसी के साथ प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी-50 और सेंसेक्स लगातार तीसरे ट्रेडिंग सेशन में लाल निशान में रहे।
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के नतीजे उम्मीद से कमजोर रहने के चलते इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजीस शेयरों (IT Stocks) में गिरावट ने बाजार को नीचे खींचा। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) के कनाडा पर 35% टैरिफ लगाने के ऐलान ने वैश्विक व्यापार चिंताओं को बढ़ा दिया।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 370 अंक की गिरावट लेकर 82,820 अंक पर पर ओपन हुआ। कारोबार के दौरान यह 82,442.25 अंक तक फिसल गया था। अंत में यह 689.81 अंक या 0.83 फीसदी की गिरावट लेकर 82,500.47 पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में 23 कंपनियों के शेयर लाल जबकि केवल 7 कंपनियों के शेयर हरे निशान में बंद हुए।
इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी आज गिरावट में खुला। आईटी इंडेक्स में गिरावट के चलते यह 205.40 अंक या 0.81 प्रतिशत की गिरावट लेकर 25,149.85 पर बंद हुआ।
निफ्टी आईटी इंडेक्स 1.78% गिरा
टीसीएस के अप्रैल-जून तिमाही 2025 नतीजे कमजोर रहने की वजह से आईटी स्टॉक्स में आज गिरावट देखने को मिली। बाजार खुलते ही निफ्टी आईटी इंडेक्स गिर गया। अंत में यह 1.78 प्रतिशत की गिरावट लेकर बंद हुआ। सबसे ज्यादा गिरावट टीसीएस में देखने को मिली और यह 3 फीसदी से ज्यादा टूट गया। इन्फोसिस के शेयर पर भी दबाव दिखा।
टॉप लूजर्स एंड गेनर्स
टीसीएस, एमएंडएम, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, टेक एम, टाटा मोटर्स, ट्रेंट, आरआईएल और एचडीएफसी बैंक आज सबसे ज्यादा पिछड़ने वाले शेयर रहे। जबकि एचयूएल, इटरनल, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक और अदाणी पोर्ट्स सबसे ज्यादा लाभ में रहे। ब्रोडर मार्केट की बात करें तो निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 दोनों में करीब 1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
इसके अलावा सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार (11 जुलाई) को टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi) के शेयर पर दबाव रहा और यह 7.5 प्रतिशत तक गिरकर 5,679 रुपये प्रति शेयर के इंट्रा-डे लो पर आ गया।

