Stock Market: सेंसेक्स 572 अंक गिरकर 80891 पर और निफ्टी 24700 से नीचे बंद

0
10

नई दिल्ली। Stock Market Closed :एशियाई बाजारों से मिलेजुले संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार सप्ताह के पहले ट्रेडिंग सेशन यानी सोमवार (28 जुलाई) को गिरावट बंद हुए। 30 संवेदी सूचकांक वाला सेंसेक्स आज 572.07 अंक या फिर 0.70 प्रतिशत की गिरावट के बाद 80,891.02 अंक पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 0.63 प्रतिशत या फिर 156.10 अंक की गिरावट के बाद 24,680.90 अंक पर बंद हुआ है।

सेंसेक्स में आज कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में 7 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुआ है। बजाज फाइनेंस के शेयरों में 3 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुआ है। बता दें, 30 में से 24 कंपनियों के शेयरों में गिरावट के साथ बंद हुआ है।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 150 से ज्यादा अंक की गिरावट लेकर 81,299 पर ओपन हुआ। खुलते ही इसमें गिरावट देखने को मिली। कारोबार के दौरान यह लाल निशान में ही रहा और अंत में 572.07 अंक या 0.70 फीसदी की गिरावट लेकर 80,891.02 पर बंद हुआ।

इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 (Nifty50) भी गिरावट के साथ 24,782 पर ओपन हुआ। कारोबार के दौरान यह 24,646.60 अंक तक फिसल गया था। अंत में यह 156.10 अंक या 0.63 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,680 पर क्लोज हुआ।

टॉप लूजर्स एंड गेनर्स
सेंसेक्स की कंपनियों में कोटक बैंक 7 फीसदी से ज्यादा गिरकर बंद हुआ। बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, टाइटन, टीसीएस, एचसीएल टेक, एसबीआई, अदाणी पोर्ट्स, टाटा स्टील, इटरनल, एक्सिस बैंक प्रमुख रूप से लाभ में रहे। दूसरी तरफ, हिंदुस्तान यूनिलीवर एशियन पेंट्स, आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड, एचडीएफसी बैंक हरे निशान में बंद हुए।

बिकवाली का असर ब्रोडर मार्केट्स पर भी पड़ा और निफ्टी स्मॉलकैप 100 और निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स क्रमशः 1.26 प्रतिशत और 0.84 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।

निफ्टी एफएमसीजी और फार्मा को छोड़कर एनएसई पर अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। निफ्टी रियल्टी इंडेक्स (Nifty Realty Index) में सबसे ज्यादा गिरावट आई। यह 4.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ।