Stock Market: सेंसेक्स 571 अंक गिरकर 82739 पर, निफ्टी 25500 के नीचे

0
7

नई दिल्ली। Stock Market Opened : भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को गिरावट के साथ खुले। सेंसेक्स और निफ्टी लगातार तीसरे सत्र में फिसल गए, क्योंकि निवेशकों ने मुनाफावसूली की और विदेशी निवेशकों की बिकवाली का दबाव बना रहा। 

शुरुआती कारोबार में 9:39 तक 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 571.24 अंक या 0.69 प्रतिशत गिरकर 82,739.77 अंक पर आ गया। वहीं 50 शेयरों वाला निफ्टी 169.60 अंक या 0.66 प्रतिशत गिरकर 25,340.10 पर आ गया।  

वहीं, निफ्टी 25,433.80 पर खुला जो इसके पिछले बंद स्तर 25,509.70 से नीचे था। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 500 अंकों तक गिर गया और निफ्टी 25,400 के नीचे फिसल गया।

बाजार की गिरावट का मुख्य कारण कमजोर वैश्विक संकेत बताए जा रहे हैं। शुक्रवार सुबह 6:38 बजे तक GIFT Nifty फ्यूचर्स 102 अंक नीचे 25,525 पर कारोबार कर रहा था, जो बाजार के लिए सुस्त शुरुआत का संकेत दे रहा था।

शेयर बाजार के व्यापक सूचकांकों में आज कमजोरी देखने को मिली। निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 0.75% की गिरावट रही, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.41% नीचे बंद हुआ।

अन्य सूचकांक भी दबाव में रहे। निफ्टी 100 0.57% टूटा, निफ्टी 200 0.54% और निफ्टी 500 0.55% गिरा। मिडकैप सेगमेंट में निफ्टी मिडकैप 50 और निफ्टी मिडकैप 150 दोनों में करीब 0.4% की गिरावट दर्ज की गई। वहीं, इंडिया VIX (वोलैटिलिटी इंडेक्स) 0.46% बढ़ा, जो बाजार में हल्की अस्थिरता का संकेत देता है।

सेक्टोरल इंडेक्स में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स आज का सबसे कमजोर इंडेक्स रहा, जो 0.94% गिरा। इसके बाद निफ्टी मेटल इंडेक्स में 0.84% की गिरावट रही। वहीं, निफ्टी फार्मा और निफ्टी मीडिया इंडेक्स आज बढ़त में रहे। फार्मा इंडेक्स में 0.08% और मीडिया इंडेक्स में 0.07% की हल्की तेजी देखी गई। दूसरी ओर, आईटी, एफएमसीजी, ऑटो और फाइनेंशियल सर्विसेज जैसे सेक्टरों में मामूली गिरावट दर्ज की गई।

टॉप गेनर और लूजर
आज के कारोबार में सन फार्मा सबसे ज्यादा बढ़त वाला शेयर रहा। इसमें करीब 1.08% की तेजी आई। इसके बाद ट्रेंट, ईटर्नल और इंफोसिस के शेयरों में भी हल्की बढ़त देखने को मिली। वहीं दूसरी ओर, भारती एयरटेल का शेयर सबसे ज्यादा गिरा, इसमें करीब 3.37% की गिरावट रही। इसके अलावा एनटीपीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचसीएल टेक और टीसीएस के शेयर भी कमजोर रहे।

आज बाजार की चाल कई बातों पर निर्भर करेगी। सबसे पहले, कंपनियों के दूसरी तिमाही (Q2) के नतीजे और IPO यह तय करेंगे कि निवेशक खरीदारी करें या बिकवाली। इसके साथ ही, दुनिया भर में चल रही आर्थिक खबरें भी असर डालेंगी।

विदेशों में निवेशक चीन के व्यापार के आँकड़े और अमेरिका के रोजगार व बेरोजगारी के नए आंकड़ों का इंतज़ार कर रहे हैं। भारत में निवेशक इस बात पर नज़र रख रहे हैं कि अक्टूबर 2025 के विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves) के आँकड़े कैसे आते हैं। ये सभी बातें मिलकर तय करेंगी कि आज शेयर बाजार ऊपर जाएगा या नीचे।

एशियाई बाजार
एशिया-प्रशांत के बाजारों में शुक्रवार सुबह गिरावट देखने को मिली। जापान का Nikkei 225 इंडेक्स 1.38% गिरा, दक्षिण कोरिया का Kospi 0.46% नीचे आया और ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 0.27% टूट गया। यह गिरावट इसलिए आई क्योंकि अमेरिकी शेयर बाजार (वॉल स्ट्रीट) में भी कल नुकसान हुआ था। इसके अलावा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनियों के शेयर बहुत महंगे हो गए हैं — इस बात से निवेशकों में चिंता बढ़ी है।

अमेरिकी बाजार
गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। निवेशक इस समय सतर्क हैं क्योंकि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सेक्टर में अनिश्चितता बनी हुई है और कई शेयरों के दाम बहुत ज्यादा बढ़ गए हैं। S&P 500 1.12% गिरा, Nasdaq 1.90% टूटा और Dow Jones 0.84% नीचे बंद हुआ। इसका मतलब है कि फिलहाल निवेशकों में जोखिम लेने की इच्छा कम हो गई है और वे सुरक्षित निवेश की ओर झुक रहे हैं।

FII और DII ने क्या किया?
6 नवंबर, गुरुवार को विदेशी निवेशकों (FII) ने ₹3,605.66 करोड़ के शेयर बेच दिए। वहीं, घरेलू निवेशकों (DII) ने ₹4,814.78 करोड़ के शेयर खरीदे। इसका मतलब है कि जब विदेशी निवेशक बाजार से पैसा निकाल रहे हैं, तब भारतीय निवेशक खरीदारी करके बाजार को संभालने की कोशिश कर रहे हैं।