नई दिल्ली। Stock Market Closed : वैश्विक बाजारों में तेजी के रुख के बावजूद भारतीय शेयर बाजार गुरुवार (24 जुलाई) वीकली एक्सपायरी के दिन गिरावट में बंद हुए। आईटी शेयरों में गिरावट ने ब्रिटेन के साथ मुक्त व्यापार समझौते (FTA) को लेकर आशावाद को कम कर दिया।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज मामूली बढ़त के साथ 82,779 पर ओपन हुआ। हालांकि, खुलते ही यह लाल निशान में फिसल गया। अंत में यह 542.47 अंक या 0.66 फीसदी की गिरावट लेकर 82,184.17 पर बंद हुआ। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 157.80 अंक या 0.63 प्रतिशत गिरकर 25,062.10 पर बंद हुआ।
टॉप लूजर्स एंड गेनर्स
निफ्टी में सबसे ज्यादा गिरावट ट्रेंट, कोटक बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, टीसीएस, इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोल इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई के शेयरों में रही। जबकि टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, डॉ रेड्डीज लैब्स, टाटा मोटर्स, इटर्नल, नेस्ले इंडिया, आयशर मोटर्स, सन फार्मा और जेएसडब्ल्यू स्टील हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं।
ब्रोडर मार्केट्स में निफ्टी मिडकैप इंडेक्स और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.07 प्रतिशत से 0.2 प्रतिशत तक की गिरावट आई। सेक्टोरल मोर्चे पर निफ्टी आईटी इंडेक्स सबसे ज़्यादा नुकसान में रहा। यह पहली तिमाही के नतीजों के बाद आईटी शेयरों में आई कमजोरी के बीच शुरूआती कारोबार में 1 प्रतिशत तक गिर गया। पर्सिस्टेंट सिस्टम्स, कोफोर्ज और इंफोसिस के शेयर जून तिमाही के नतीजों के बाद दिन के कारोबार में 6 प्रतिशत तक गिर गए। इसके अलावा, टीसीएस, एलटीआई माइंडट्री और एम्फैसिस भी घाटे में रहे।
निफ्टी रियल्टी और निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स भी गिरावट वाले रहे। दूसरी तरफ, निफ्टी फार्मा इंडेक्स में 0.6 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। साथ ही निफ्टी मेटल इंडेक्स में 0.34 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।

