नई दिल्ली। Stock Market Closed: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को भारतीय बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 54.30 अंक या 0.06 प्रतिशत गिरकर 85,213.36 अंक पर बंद हुआ। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 19.65 अंक या 0.08 प्रतिशत गिरकर 26,027.30 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की 30 में 14 कंपनियों के शेयर आज तेजी के साथ बंद हुए हैं। वहीं, 16 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए हैं। महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, अडानी पोर्ट्स, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक आज की गिरावट के साथ बंद हुए। तो वहीं टाटा स्टील, इंफोसिस, बीईएल, कोटक बैंक के शेयरों में तेजी देखने को मिली है।

