Stock Market: सेंसेक्स 533 अंक गिरकर 84679 पर बंद, निफ्टी 25900 के नीचे

0
7

नई दिल्ली। Stock Market Closed: भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 533.50 अंक या 0.63 प्रतिशत गिरकर 84,679.86 अंक पर बंद हुआ। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 167.20 अंक या 0.64 प्रतिशत गिरकर 25,860.10 अंक पर बंद हुआ।

वैश्विक बाजारों में गिरावट का असर घरेलू बाजारों पर भी पड़ा और प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान में रहे। विदेशी निवेशकों की बिकवाली के बीच डॉलर के मुकाबले रुपये में लगातार जारी गिरावट ने बाजार के सेंटीमेंट्स पर नेगेटिव असर डाला। इसके अलावा फाइनेंशियल और मेटल शेयरों में बिकवाली ने बाजार को नीचे खींचा।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) गिरावट के साथ 85,025 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 84,620 अंक तक गिरा। अंत में यह 533.50 अंक या 0.63 फीसदी की गिरावट लेकर 84,679 पर बंद हुआ।

इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) बड़ी गिरावट लेकर 25,951 पर खुला और कारोबार के दौरान 25,834 अंक के नीचले स्तर तक गया। अंत में 167.20 अंक या 0.64 फीसदी गिरकर 25,860 पर बंद हुआ।