नई दिल्ली। Stock Market Closed : वैश्विक बाजारों में गिरावट के बीच भारतीय शेयर बाजार मंगलवार (4 अक्टूबर) को लाल निशान में बंद हुए। आईटी और मेटल शेयरों में बिकवाली के चलते बाजार में गिरावट दर्ज की गई।
साथ ही इंडेक्स में भारी वजन रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक जैसे हैवीवेट शेयरों में गिरावट ने भी बाजार को नीचे की तरफ खींचा।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) मामूली बढ़त के साथ 84,000 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में थोड़ा बहुत चढ़ने के बाद इंडेक्स में बिकवाली हावी हो गई। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 83,412 अंक तक गिर गया था। अंत में यह 519.34 अंक या 0.62 फीसदी गिरकर 83,459 पर बंद हुआ।
इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी मामूली बढ़त के साथ 25,744.75 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 25,787 अंक के हाई और 25,578 अंक के लो लेवल तक गया। अंत में यह 165.70 अंक या 0.64 फीसदी गिरकर 25,597 पर बंद हुआ।
जियोजित इन्वेस्टमेंट लिमिटेड में रिसर्च प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ”भारतीय इक्विटी बाजार कमजोर वैश्विक संकेतों और आईटी, मेटल तथा बिजली क्षेत्रों में ब्रोडर बिकवाली के चलते निचले स्तर पर बंद हुए। छुट्टियों से संक्षिप्त सप्ताह से पहले निवेशकों की भावना सुस्त बनी रही।
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने लगातार चौथे सेशन में बिकवाली जारी रखी। बढ़ती अमेरिकी बॉन्ड यील्ड और फेडरल रिजर्व के शॉर्ट टर्म में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों में कमी ने जोखिम लेने की इच्छा को घटा दिया। फिर भी, भारत की व्यापक आर्थिक बुनियाद मजबूत बनी हुई है।”
उन्होंने कहा, ”उच्च विनिर्माण पीएमआई और हालिया कर कटौती के बावजूद मजबूत जीएसटी संग्रह यह दर्शाते हैं कि आर्थिक गति बरकरार है। इससे आने वाले तिमाहियों में आय में सुधार की संभावना को बल मिलता है। हम उम्मीद करते हैं कि निवेशक बाजार में गिरावट के अवसर पर खरीदारी की रणनीति जारी रखेंगे, इस आशा में कि आने वाले समय में रुझान में सुधार होगा।”
टॉप लूजर्स एंड गेनर्स
सेंसेक्स की कंपनियों में पावर ग्रिड, इटरनल, टाटा मोटर्स पीवी, टाटा स्टील और मारुति सुजुकी के शेयर सबसे ज्यादा गिरावट में रहे। दूसरी तरफ, टाइटन, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, एमएंडएम और एसबीआई के शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त में रहने वाले शेयरों में रहे।
प्रमुख शेयरों के साथ-साथ ब्रोडर इंडेक्स में गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.82 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ।
सेक्टोरल मोर्चे पर निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स एकमात्र ऐसा सेक्टर रहा जो 0.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ हरे निशान में रहा। निफ्टी मेटल सबसे ज्यादा 1.44 प्रतिशत की गिरावट रही। निफ्टी आईटी इंडेक्स 1.06 और निफ्टी ऑटो इंडेक्स 0.86 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ।

