नई दिल्ली। Stock Market Closed: ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच भारतीय शेयर बाजार बुधवार (30 अप्रैल) को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में लाल निशान में बंद हुए। बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस जैसे भारी भरकम शेयरों में बड़ी गिरावट ने बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी-50 और सेंसेक्स को नीचे खींचा। कारोबार के आखिरी 30 मिनट में बाजार में बिकवाली हावी हो गई। जबकि मारुति के नेतृत्व में ऑटो स्टॉक्स में खरीदारी से बाजार को कुछ सपोर्ट मिला।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज मामूली वृद्धि के साथ 80,370.80 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 79,879.15 अंक तक फिसल गया था। उतार-चढ़ाव वाले कारोबार के अंत में सेंसेक्स 46.14 अंक या 0.06% गिरकर 80,242.24 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) आज 24,342.05 अंक पर खुला। खुलते ही इंडेक्स गिरावट में चला गया। अंत में यह 1.75 अंक या -0.01% की मामूली गिरावट लेकर 24,334.20 पर क्लोज हुआ।
बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व 5% टूटे
चौथी तिमाही के नतीजे उम्मीद से कमजोर रहने की वजह से बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) और बजाज फिनसर्व के शेयर क्रमश: 5.18% और 5.44% गिरकर बंद हुए। बजाज फाइनेंस का सेंसेक्स की गिरावट में 105.83 अंक और बजाज फिनसर्व का 52.58 अंक का कंट्रीब्यूशन रहा।

