Stock Market: सेंसेक्स 446 अंक लुढ़ककर 82200 से नीचे; निफ्टी 25202 पर बंद

0
10

नई दिल्ली। Stock Market Closed : एशियाई बाजारों में तेजी के बावजूद भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पहले ट्रेडिंग सेशन यानी सोमवार (22 सितंबर) को गिरावट के साथ बंद हुए। बड़ी गिरावट के कारोबार की शुरुआत करने बाद बाजार में रिकवरी देखने को मिली थी। लेकिन कारोबार के अंत में बिकवाली एक बार फिर हावी हो गई।

H1 b वीजा नियमों में सख्ती के चलते आईटी स्टॉक्स में गिरावट ने बाजार को नीचे खींचा। जीएसटी 2.0 लागू होने के साथ अंतिम एक घंटे में कुछ सेक्टर में मुनाफावसूली से बाजार में गिरावट तेज हो गई।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 450 अंक की गिरावट लेकर 82,151.07 पर खुला। हालांकि, खुलने के कुछ ही देर में इंडेक्स में रिकवरी देखने को मिली। लेकिन कारोबार के अंतिम एक घंटे में मुनाफावसूली से इंडेक्स में गिरावट बढ़ गई। अंत में यह 446.80 अंक या 0.54 फीसदी गिरकर 82,179.43 पर बंद हुआ।

इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी -50 (Nifty-50) भी बड़ी गिरावट के साथ 25,238 पर ओपन हुआ। दिन के कारोबार के दौरान कुछ रिकवरी के बाद अंतिम घंटे में बिकवाली हावी हो गई। अंत में यह 124.70 अंक या 0.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,202 पर क्लोज हुआ।

सेबी रजिस्टर ऑनलाइन ट्रेडिंग एंड वेल्थ टेक फर्म एनरिच मनी के सीईओ पोनमुडी आर ने कहा, ”निफ्टी गिरावट की मुख्य वजह आईटी सेक्टर के शेयरों में तेज बिकवाली रही।अमेरिका के H1 b वीजा फीस में भारी बढ़ोतरी के बाद आउटसोर्सिंग कंपनियों की प्रॉफिटेबिलिटी को लेकर चिंता बढ़ गई है। इसके साथ ही कमजोर रुपये और मजबूत अमेरिकी डॉलर ने निवेशकों की सेंटीमेंट्स को और नुकसान पहुंचाया।”

उन्होंने कहा कि निफ्टी दिनभर एक सीमित दायरे में कारोबार करता रहा। 25,150 पर मजबूत सपोर्ट बना रहा। जबकि 25,330 के पास रेजिस्टेंस देखा गया। 25,200 के स्तर पर हुई मजबूत पुट राइटिंग ने नीचे की तरफ सहारा दिया। वहीं 25,300 पर भारी कॉल पोजिशन ने ऊपर की तरफ बढ़त को सीमित कर दिया।

मिडिल सेशन में निफ्टी ने एक बार 25,350 के ऊपर जाने की कोशिश की, लेकिन बिकवाली के दबाव में इंडेक्स फिर से गिरा और दिन का निचला स्तर 25,151 तक छू गया। हालांकि इस गिरावट के बावजूद, निफ्टी अपने प्रमुख मूविंग एवरेज के ऊपर बना रहा। यह यह दर्शाता है कि निचले स्तरों पर अभी भी खरीदार सक्रिय हैं।’

टॉप लूजर्स एंड गेनर्स
निफ्टी-50 की कंपनियों में शामिल टेक महिंद्रा, टीसीएस, इंफोसिस, विप्रो, सिप्ला, एचसीएल टेक, टाटा मोटर्स, डॉ. रेड्डीज लैब्स, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, ट्रेंट और जियो फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनियों के टॉप लूजर्स में शामिल हैं। इन शेयरों में 1 फीसदी से लेकर 3 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई। दूसरी तरफ अदानी एंटरप्राइजेज, इटरनल, बजाज फाइनेंस, अदानी पोर्ट्स और अल्ट्राटेक सीमेंट टॉप गेनर्स में रहे। इन शेयरों में 4 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली।

ब्रॉडर मार्केट्स पर भी दबाव साफ दिखा। Nifty MidCap इंडेक्स 0.67 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। जबकि Nifty SmallCap इंडेक्स 1.17 फीसदी टूटा। इस दौरान, वोलैटिलिटी इंडेक्स India VIX में भी 5.8% की तेज उछाल देखी गई।

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो Nifty IT इंडेक्स में सबसे ज्यादा लगभग 3 प्रतिशत की गिरावट रही। इसके बाद Nifty Pharma में 1.4 फीसदी और Nifty FMCG में 0.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, Nifty Metal इंडेक्स ने 0.5 प्रतिशत की बढ़त के साथ मजबूती दिखाई।