Stock Market: सेंसेक्स 416 अंक टूटकर 81768 पर और निफ्टी 25 हजार के नीचे

0
13

नई दिल्ली। Stock Market Opened : वैश्विक बाजारों से सुस्त संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के लास्ट ट्रेडिंग सेशन यानी शुक्रवार (24 जुलाई) को गिरावट के साथ खुले। बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स 416 अंक या 0.51 % प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,767.95 पर कारोबार कर रहा है। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 116 अंक या 0.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,000 अंक से नीचे 24,946 पर खुला।

बजाज फाइनेंस के शेयर में एसेट क्वालिटी संबंधी चिंताओं के कारण इसमें गिरावट आई है। जबकि निवेशक ब्रिटेन के साथ हुए नए व्यापार समझौते पर विचार कर रहे हैं। इसके तहत कपड़ा से लेकर व्हिस्की और कारों तक के उत्पादों पर टैरिफ में कटौती की जाएगी।

टॉप लूजर्स एंड गेनर्स
सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, कोटक बैंक, एमएंडएम, टाटा स्टील, रिलायंस, पावर ग्रिड और एचयूएल के शेयर शुरुआती कारोबार के दौरान सबसे ज्यादा गिर गए। इनमें 5 फीसदी तक की गिरावट आई है। दूसरी तरफ, आईसीआईसीआई बैंक, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और एनटीपीसी के शेयर हरे निशान में थे।

ब्रोडर मार्केटस में निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 0.42 प्रतिशत गिर गया और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6 प्रतिशत कम हो गया। सेक्टोरल मोर्चे पर निफ्टी पीएसयू बैंक, फार्मा, हेल्थकेयर और रियल्टी को छोड़कर, एनएसई पर अन्य सभी क्षेत्रीय सूचकांक शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान कम कारोबार कर रहे थे।

निवेशक ब्रिटेन के साथ नए साइन हुए फ्री ट्रेड समझौते की समीक्षा कर रहे हैं। इसके तहत कपड़ा से लेकर व्हिस्की और कारों तक के सामानों पर टैरिफ में कटौती की जाएगी। जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी.के. विजयकुमार ने कहा, “भारत-ब्रिटेन एफटीए पर साइन से दोनों देशों में प्रतिवर्ष लगभग 34 अरब डॉलर की वृद्धि होने की उम्मीद है। वर्तमान आउटलुक में अत्यंत महत्वपूर्ण है। ऐसा इसलिए क्योंकि भारत अमेरिका के साथ व्यापार और टैरिफ पर समझौता करने के लिए उत्सुक है।”

आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे
बजाज फिनसर्व, बैंक ऑफ बड़ौदा, सिप्ला, श्रीराम फाइनेंस, एसबीआई कार्ड्स, शेफ्लर इंडिया, सेल, पेट्रोनेट एलएनजी, लॉरस लैब्स, पूनावाला फिनकॉर्प, टाटा केमिकल्स, आधार हाउसिंग फाइनेंस, ग्राइंडवेल नॉर्टन, एसीएमई सोलर होल्डिंग्स, शोभा, इंटेलेक्ट डिजाइन एरीना, होम फर्स्ट फाइनेंस, गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर, जेके बैंक, एचएफसीएल, चेन्नई पेट्रोलियम, सुधर्शन केमिकल, मनोरमा इंडस्ट्रीज, शारदा क्रॉपकेम, महिंद्रा लाइफस्पेस, तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक, पारस डिफेंस, स्टरलाइट टेक, ओरिएंट सीमेंट, ओरिएंट इलेक्ट्रिक और आरपीजी लाइफ साइंसेज।