नई दिल्ली। Stock Market Update: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 9:32 तक 390.54 अंक या 0.46 प्रतिशत गिरकर 84,877.12 अंक पर आ गया। वहीं 50 शेयरों वाला निफ्टी 125.30 अंक या 0.48 प्रतिशत गिरकर 25,921.65 अंक पर आ गया।
एशियाई बाजारों में गिरावट के बीच भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पहले ट्रेडिंग सेशन यानी सोमवार (15 दिसंबर) को गिरावट में खुले। रुपये में लगातार कमजोरी और वैश्विक बाजारों में गिरावट का बाजार के सेंटीमेंट्स पर नेगेटिव असर पड़ा। निवेशक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल और कच्चे तेल की कीमतों में होने वाले उतार-चढ़ाव पर भी बारीकी से नजर रख रहे हैं।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) कमजोरी के साथ 84,891 अंक पर खुला। खुलने के बाद इंडेक्स में गिरावट गहरा गई। सुबह 9:28 बजे यह 363.30 अंक या 0.43 फीसदी की गिरावट लेकर 84,904.36 पर ट्रेड कर रहा था।
इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) 25,930 पर खुला। खुलने के बाद यह और नीचे फिसला गया। सुबह 9:40 बजे यह 134.80 अंक या 0.52 फीसदी की गिरावट के साथ 25,912 पर कारोबार कर रहा था।
ग्लोबल मार्केटस के संकेत
एशियाई बाजारों में सोमवार को गिरावट देखने को मिली। वॉल स्ट्रीट में पिछले सप्ताह के अंत में आई कमजोरी का असर इन बाजारों पर पड़ा। निवेशकों ने एआई (AI) आधारित तेजी से कुछ समय के लिए दूरी बना ली।
दक्षिण कोरिया का कोस्पी 2.16 प्रतिशत टूट गया, जापान का निक्केई 225 में 1.3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। जबकि ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 200 इंडेक्स 0.66 प्रतिशत फिसल गया।
अमेरिका में वॉल स्ट्रीट के प्रमुख इंडेक्स भी कमजोरी के साथ बंद हुए। निवेशकों ने टेक्नोलॉजी शेयरों से पैसा निकालकर अन्य सेक्टरों में लगाया। इससे एसएंडपी 500 और नैस्डैक में 1 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई।
ब्रॉडकॉम और ओरेकल जैसे शेयरों में तेजी के बाद संभावित एआई बबल को लेकर बढ़ी चिंताओं और मौद्रिक नीति में ढील को लेकर उम्मीदों पर नीति-निर्माताओं के सख्त रुख के बाद अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड बढ़ने से बाजार पर दबाव बना। नतीजतन, एसएंडपी 500 में 1.07 प्रतिशत, नैस्डैक कंपोजिट में 1.69 प्रतिशत और डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.51 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

