नई दिल्ली। Stock Market Closed: भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के अंतिम ट्रेडिंग सेशन यानी शुक्रवार (19 सितंबर) को गिरावट में बंद हुए। आईटी और फाइनेंशियल शेयरों में मुनाफावसूली के चलते बाजार गिरकर बंद हुए।
30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 387.73 अंक या 0.47 प्रतिशत गिरकर 82,626.23 अंक पर बंद हुआ। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 96.55 अंक या 0.38 प्रतिशत गिरकर 25,327.05 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स में आज 30 में से 18 कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई है। वहीं, 12 कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। सबसे अधिक उछाल अडानी पोर्ट्स के शेयरों में दर्ज की गई है। अडानी पोर्ट्स के शेयर आज 1.13 प्रतिशत, एसबीआई के शेयर 0.88 प्रतिशत, एनटीपीसी के शेयर 0.77 प्रतिशत, भारती एयरटेल के शेयर 0.73 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए हैं।
दूसरी तरफ सेंसेक्स की टॉप 30 कंपनियों में एचसीएल टेक के शेयरों में 1.52 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 1.32 प्रतिशत, ट्रेंट के शेयर 1.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। सेंसेक्स (BSE Sensex) करीब 150 अंक की गिरावट लेकर 82,946.04 पर ओपन हुआ। खुलते ही इसमें गिरावट बढ़ गई।
कारोबार के दौरान यह 82,485.92 अंक तक गिर गया था। अंत में यह 387.73 अंक या 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ 82,626.23 पर बंद हुआ। इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty50) गिरावट लेकर 25,410.20 पर ओपन हुआ।
खुलते ही यह 25,400 के लेवल से नीचे फिसल गया। कारोबार के दौरान यह 25,286 अंक के इंट्रा-डे लो तक गया। अंत में यह 96.55 अंक या 0.38 फीसदी चढ़कर 25,327.05 पर बंद हुआ।
टॉप लूजर्स एंड गेनर्स
सेंसेक्स की कंपनियों में एचसीएल टेक, आईसीआईसीआई बैंक, ट्रेंट, टाइटन कंपनी, महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में 1.52 प्रतिशत तक की गिरावट आई। दूसरी तरफ, अदाणी पोर्ट्स, भारतीय स्टेट बैंक (SBI), भारती एयरटेल, एनटीपीसी और एशियन पेंट्स के शेयरों में 1.13 प्रतिशत तक की बढ़त दर्ज की गई।
ब्रोडर मार्केटस में निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स क्रमशः 0.04 प्रतिशत और 0.15 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। सेक्टोरल मोर्चे पर निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स ने बेहतर प्रदर्शन किया और 1.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। निफ्टी मेटल, निफ्टी फार्मा और निफ्टी रियल्टी इंडेक्स भी बढ़त में रहे। दूसरी तरफ, एफएमसीजी, आईटी, ऑटो और प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.65 प्रतिशत तक की गिरावट के साथ बंद हुए।

