नई दिल्ली। Stock Market Closed : वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेतो के बीच भारतीय शेयर बाजार बुधवार (24 सितंबर) को लगातार चौथे ट्रेडिंग सेशन में गिरावट में बंद हुए। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 386.47 अंक या 0.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,715.63 पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 112.60 अंक या 0.45 प्रतिशत गिरकर 25,056.90 पर आ गया।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स करीब 200 अंक टूटकर 81,917.65 पर खुला। खुलते ही इसमें गिरावट गहरा गई और कारोबार के दौरान यह 81,607.84 अंक तक गिर गया था। अंत में यह 386.47 अंक या 0.47 फीसदी की गिरावट लेकर 81,715 पर बंद हुआ।
इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी गिरावट के साथ 25,108.75 पर खुला। खुलते ही इसमें गिरावट गहरा गई। कारोबार के दौरान यह 25,027 के इंट्रा-डे लौ तक गया। अंत में यह 112.60 अंक या 0.45 फीसदी गिरकर 25,056 पर बंद हुआ।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के नए H-1बी वीजा नियमों में बदलाव के बीच आईटी स्टॉक्स में दबाव देखा गया। साथ ही ऑटो और फाइनेंशियल सर्विसेज शेयरों में प्रॉफिट बुकिंग ने भी बाजार को नीचे की तरफ खींचा। वहीं, विदेशी निवेशकों की लगातार जारी बिकवाली से बाजार पर दबाव पड़ा है।

