नई दिल्ली। Stock Market Closied : हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन भारतीय बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 375.24 अंक गिरकर 82,259.24 अंक पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 100.60 अंक गिरकर 25,111.45 अंक पर आ गया।
एशियाई बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार गुरुवारको गिरावट में बंद हुए। आईटी कंपनियों के अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे उम्मीद से कमजोर रहने के चलते निवेशकों के सेंटीमेंट्स प्रभावित हुए।
इसके चलते आईटी स्टॉक्स (IT Stocks) में आज 3 फीसदी तक की गिरावट आई। साथ ही निवेशकों ने भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की टिप्पणियों के बीच सतर्क रुख अपनाया। फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल के कार्यकाल को लेकर अनिश्चितता से बाजार धारणा प्रभावित हुई।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 88 अंक की मामूली बढ़त लेकर 82,753.53 अंक पर खुला। खुलते ही इसमें उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कारोबार के दौरान यह 82,219 अंक तक फिसल गया था। अंत में यह 375.24 अंक या 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 82,259 पर बंद हुआ।
इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) की शुरुआत आज फ्लैट रही। यह मामूली बढ़त के साथ 25,230.75 अंक पर खुला। हालांकि, अंत में यह 100.60 अंक या 0.40 प्रतिशत की गिरावट लेकर 25,111 पर क्लोज हुआ।
टॉप गेनर्स एंड लूजर्स
सेंसेक्स की कंपनियों में टेक महिंद्रा सबसे ज्यादा गिरावट लेकर बंद हुआ। पहली तिमाही के ख़राब नतीजों के चलते शेयर में 2.76 फीसदी की गिरावट आई। साथ ही इंफोसिस, एचसीएल टेक, इटरनल, एलऐंडटी, टीसीएस, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, रिलायंस और मारुति के शेयर गिरावट में रहे। दूसरी तरफ, टाटा स्टील 1.62 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। इसके अलावा ट्रेंट लिमिटेड, टाइटन, टाटा मोटर्स, अल्ट्रा सीमेंट, बजाज फाइनेंस और सनफार्ना हरे निशान में रहे।
ब्रोडर मार्केटस की बात करें तो निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 0.27 प्रतिशत गिरा और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 0.18 प्रतिशत नीचे आया। सेक्टोरल मोर्चे पर निफ्टी आईटी सबसे ज़्यादा 1.39 प्रतिशत नीचे रहा। इंडेक्स में शामिल शेयरों में एलटीआईमाइंडट्री, टेक महिंद्रा, परसिस्टेंट सिस्टम्स, इंफोसिस, विप्रो, एम्फैसिस, कोफोर्ज और एचसीएल टेक में 1-1 प्रतिशत से ज़्यादा की गिरावट दर्ज की गई।
इसके अलावा निफ्टी बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, मीडिया और ऑइल एंड गैस सभी लाल निशान में बंद हुए। दूसरी ओर, निफ्टी रियल्टी में 1.24 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। इसके बाद मेटल, कंज्यूमर ड्यूरेबल, एफएमसीजी, एनर्जी और फार्मा में भी बढ़त दर्ज की गई।

