नई दिल्ली। Stock Market Closed: फाइनैंशियल, फार्मा और रियल्टी शेयरों में गिरावट के बीच भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुए। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 100 अंक गिरकर 80,508 पर खुला। दिन के कारोबार के दौरान इस इंडेक्स ने 80,997.67 के हाई और 80,164.36 के लो रेंज में ट्रेड किया। अंत में, सेंसेक्स 368.49 अंक यानी 0.46% गिरकर 80,235.59 पर बंद हुआ।
इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 (Nifty50) भी गिरावट में खुला। दिन के कारोबार के दौरान इस इंडेक्स ने 24,702.60 के हाई और 24,465.65 के लो रेंज में कारोबार किया। अंत में निफ्टी50 97.65 अंक यानी 0.40% टूटकर 24,487. 40 पर बंद हुआ।
टॉप लूजर्स और गेनर्स
BSE पर मारुति सुजुकी, टेक महिंद्रा और महिंद्रा एंड महिंद्रा सबसे ज्यादा बढ़त वाले शेयर रहे, जबकि बजाज फाइनेंस, ट्रेंट और हिंदुस्तान यूनिलीवर प्रमुख गिरने वाले शेयरों में शामिल रहे। इसी तरह, NSE पर टेक महिंद्रा, मारुति सुजुकी और हीरो मोटोकॉर्प टॉप गेनर्स रहे, जबकि बजाज फाइनेंस, ट्रेंट और हिंदुस्तान यूनिलीवर टॉप लूजर्स में शामिल रहे। ब्रॉडर इंडेक्स में मिलाजुला रुख देखने को मिला। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.27% गिरकर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.04% की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ।

