Stock Market: सेंसेक्स 350 अंक फिसल कर 82200 से नीचे और निफ्टी 25048 पर

0
12

नई दिल्ली। Stock Market Update: शेयर मार्केट में गिरावट का सिलसिला आज भी जारी है। ग्रीन आपेनिंग के बाद बाजार तेजी की पटरी से उतरकर लाल हो गया। सेंसेक्स 350 अंकों के नुकसान के साथ 82149 के लेवल पर आ गया है। निफ्टी भी गिरावट का शतक लगाकर 25048 पर ट्रेड कर रहा है।

शेयर मार्केट की आज ओपनिंग ग्रीन हुई है। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 37 अंकों की बढ़त के साथ 82537 पर खुलने में कामयाब रहा। हालांकि, सप्ताह के पहले दिन सोमवार 14 जुलाई को एनएसई के निफ्टी ने नाममात्र गिरावट के साथ 25149 के लेवल से शुरुआत की।

आज भारत का जून महीने का WPI और CPI डेटा आएगा। मई में महंगाई दर 2.82 प्रतिशत रही थी और अगर यह RBI के 4 प्रतिशत लक्ष्य से नीचे बनी रही, तो केंद्रीय बैंक विकास पर ध्यान दे सकता है। इसके अलावा HCL Tech, टेक महिंद्रा और एक्सिस बैंक जैसी कंपनियों के तिमाही नतीजे आने से बाजार में उतार-चढ़ाव बढ़ सकता है।

ग्लोबल मार्केट के संकेत

  • एशियाई बाजार
    आज सुबह एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख दिख रहा है। जापान का निक्केई 0.33 प्रतिशत नीचे और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.22 प्रतिशत ऊपर रहा, जबकि हांगकांग का हेंग सेंग 0.14 प्रतिशत चढ़ा।
  • वॉल स्ट्रीट का हाल
    अमेरिकी फ्यूचर्स भी गिरावट की ओर इशारा कर रहे हैं। डॉऊ जोन्स 183 अंक नीचे, नैस्डैक 0.5 प्रतिशत लुढ़का। इसकी बड़ी वजह है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का यूरोपीय संघ और मैक्सिको पर 30 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान, जो 1 अगस्त से प्रभावी होगा। यूरोपीय नेता अब भी बातचीत की उम्मीद लगाए हुए हैं।
  • गिफ्ट निफ्टी का हाल
    गिफ्ट निफ्टी आज सुबह 25,173 के आसपास कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से 48 अंक नीचे है। इससे संकेत मिलता है कि भारतीय बाजार नकारात्मक शुरुआत कर सकते हैं। पिछले सत्र (11 जुलाई) में सेंसेक्स 690 अंक गिरकर 82,500 पर बंद हुआ, और निफ्टी 205 अंक टूटकर 25,150 पर पहुंचा। विशेषज्ञों के मुताबिक, निफ्टी के लिए 25,000-24,950 का सपोर्ट जोन अहम है, जबकि 25,300 पर प्रतिरोध मजबूत है।
  • सेक्टर और संस्थागत गतिविधियां
    पिछले सत्र में आईटी, ऑटो और रियल्टी सेक्टर सबसे बड़े घाटे में रहे। टीसीएस के निराशाजनक नतीजों के बाद आईटी इंडेक्स 1.78 प्रतिशत लुढ़का। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 11 जुलाई को ₹5,104 करोड़ के शेयर बेचे, जबकि घरेलू निवेशकों (DII) ने ₹3,559 करोड़ की खरीदारी की। जुलाई महीने में अब तक FII का नेट निकासी ₹5,180 करोड़ है, जबकि DII ने ₹8,844 करोड़ का निवेश किया है।