Stock Market: सेंसेक्स 348 अंक गिरकर 81800 के नीचे, टाटा मोटर्स टॉप लूजर

0
8

नई दिल्ली। Stock Market Opened: ग्लोबल मार्केट में कमजोरी का असर बुधवार को घरेलू शेयर मार्केट पर भी देखने को मिल रहा है। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 348 अंकों के नुकसान के साथ 81754 पर कारोबार कर रहा है। एनएसई का 50 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 96 अंक नीचे 25073 पर है। सेंसेक्स में टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, आइसीआईआई बैंक टॉप लूजर स्टॉक हैं।

सुबह 9:15 बजे सेंसेक्स 184 अंकों के नुकसान के साथ 81917 के लेवल पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई का 50 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 60 अंक नीचे 25108 पर खुला।

ग्लोबल मार्केट के संकेत
अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल की सतर्क टिप्पणियों के बाद वॉल स्ट्रीट पर रातोंरात गिरावट के चलते एशियाई बाजारों में बुधवार को गिरावट दर्ज की गई। जापान का निक्केई 225 0.08 प्रतिशत गिर गया, जबकि टॉपिक्स 0.35 प्रतिशत गिर गया। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.35 प्रतिशत गिर गया। वहीं, कोस्डैक 0.39 प्रतिशत टूट गया।

गिफ्ट निफ्टी टुडे
गिफ्ट निफ्टी 25,190 के आसपास कारोबार कर रहा था। यह निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद भाव से करीब 65 अंकों की छूट है, जो भारतीय शेयर बाजार के के लिए नकारात्मक शुरुआत का संकेत देता है।

वॉल स्ट्रीट
अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार को फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल की टिप्पणियों के बाद दलाल स्ट्रीट गिरावट के साथ बंद हुआ। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 88.76 अंक या 0.19 प्रतिशत गिरकर 46,292.78 पर आ गया, जबकि एसएंडपी 500 36.83 अंक या 0.55 प्रतिशत गिरकर 6,656.92 पर आ गया। नैस्डैक कंपोजिट 215.50 अंक या 0.95 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,573.47 पर बंद हुआ।