Stock Market: सेंसेक्स 337 अंक गिरकर 82700 के नीचे, निफ़्टी 25328 के पर

0
11

नई दिल्ली। Stock Market Opened: कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला है। सुबह 9:50 बजे सेंसेक्स 337 अंकों की गिरावट के साथ 82676 पर आ गया है। दूसरी ओर एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी भी 94 अंकों के नुकसान के साथ 25328 के लेवल पर है।विशेषज्ञों का कहना है कि वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेतों और निवेशकों की सतर्क रणनीति के चलते शुरुआती सत्र में बिकवाली देखने को मिली।

शुक्रवार को बैंकिंग और आईटी शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली है, जबकि धातु और एफएमसीजी शेयरों में नरमी देखने को मिली। हालांकि ऑटो और फार्मा सेक्टर के कुछ शेयरों में हल्की मजबूती देखी गई है। वहीं दूसरी तरफ अदाणी समूह के शेयर में शुक्रवार को जबरदस्त छलांग देखने को मिला। सेबी द्वारा हिंडनबर्ग मामले में क्लीन चिट दिए जाने के बाद अदाणी समूह के शेयर में बड़ा उछाल देखा गया है।

बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) करीब 150 अंक की गिरावट लेकर 82,946.04 पर ओपन हुआ। खुलते ही इसमें गिरावट बढ़ गई। सुबह 9:33 बजे यह 283.70 अंक या 0.34 फीसदी की बढ़त लेकर 82,730.26 पर कारोबार कर रहा था।

इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty50) गिरावट लेकर 25,410.20 पर ओपन हुआ। खुलते ही यह 25,400 के लेवल से नीचे फिसल गया। सुबह 9:35 बजे यह 83.25 अंक या 0.33 फीसदी गिरकर 25,340 पर था।

ग्लोबल मार्केटस के संकेत
एशियाई बाजारों में शुक्रवार के कारोबार के दौरान ज्यादातर तेजी देखी गई। यह वॉल स्ट्रीट पर गुरुवार को आई बढ़त के रुख को दर्शाता है। निक्केई इंडेक्स 0.8 प्रतिशत चढ़ा और लगातार दूसरे सेशन में रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया। निवेशक बैंक ऑफ जापान की नीति बैठक के फैसले का इंतजार कर रहे हैं। केंद्रीय बैंक की दो दिवसीय बैठक आज समाप्त हो जायेगी। रॉयटर्स के सर्वे में भाग लेने वाले अर्थशास्त्रियों का मानना है कि ब्याज दरें 0.5 प्रतिशत पर स्थिर बनी रहेंगी।

ताजा आंकड़ों के अनुसार, जापान की कोर महंगाई अगस्त में घटकर 2.7 प्रतिशत पर आ गई। यह नवंबर 2024 के बाद सबसे कम है और अनुमानों के अनुरूप रही। यह लगातार तीसरा महीना है जब कोर महंगाई में गिरावट दर्ज की गई है। हेडलाइन महंगाई भी जुलाई के 3.1 प्रतिशत से घटकर 2.7 प्रतिशत पर आ गई। टॉपिक्स सूचकांक में 0.72 प्रतिशत की तेजी रही, जबकि ऑस्ट्रेलिया का एएसएक्स 200 सूचकांक 0.74 प्रतिशत चढ़ा। कोस्पी हालांकि इस रुख के विपरीत 0.5 प्रतिशत गिर गया।

वहीं वॉल स्ट्रीट पर बाजारों में तेजी देखी गई। फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में कटौती चक्र की शुरुआत के संकेत दिए। इससे आर्थिक ग्रोथ की उम्मीदें मजबूत हुईं। एसएंडपी 500 में 0.48 प्रतिशत, नैस्डैक में 0.94 प्रतिशत और डॉव जोन्स में 0.27 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। तीनों प्रमुख इंडेक्स गुरुवार को अपने अब तक के सर्वाधिक इंट्राडे स्तर पर पहुंचे। इससे पहले फेड की दर कटौती के बाद के अस्थिर सत्र में उतार-चढ़ाव देखा गया था।