Stock Market: सेंसेक्स 324 अंक टूटकर 83246 पर बंद, निफ्टी 25600 के नीचे

0
8

नई दिल्ली। Stock Market Closed: भारतीय शेयर बाजार सोमवार को लाल निशान पर बंद हुआ। वैश्विक टैरिफ संबंधी अनिश्चितताओं के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, इटरनल और आईसीआईसीआई बैंक जैसे दिग्गज शेयरों में भारी गिरावट के चलते शेयर बाजार के बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी निचले स्तर पर बंद हुए।

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 324.17 अंक या 0.39 प्रतिशत गिरकर 83,246.18 अंक पर बंद हुआ। दिन के दौरान इसमें 672.04 अंक या 0.80 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 82,898.31 पर पहुंच गया। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 108.85 अंक या 0.42 प्रतिशत गिरकर 25,585.50 पर बंद हुआ।

तिमाही नतीजों के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में दबाव देखने को मिला, जिससे बाजार पर नेगेटिव असर पड़ा। इसके अलावा, ऑयल एंड गैस और रियल एस्टेट के शेयरों में गिरावट ने बाजार को नीचे खींच लिया। सेंसेक्स 324 अंक टूटा। वहीं, निफ्टी 109 अंक लुढ़ककर 25,600 के नीचे आ गया।

सेक्टरों की बात करें तो निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 1.99 फीसदी फिसल गया, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 1.56 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और निफ्टी मीडिया 1.84 फीसदी टूट गया। वहीं, पॉजिटिव सेक्टर में निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स 0.67 फीसदी चढ़ा और निफ्टी ऑटो में 0.13 फीसदी की बढ़त रही। व्यापक बाजार में निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.37 फीसदी नीचे रहा, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.99 फीसदी की गिरावट आई।