Stock Market: सेंसेक्स 309 अंक गिरकर 80313 पर और निफ्टी 24600 से नीचे

0
15

नई दिल्ली। Stock Market Opened: ट्रंप के टैरिफ का असर आज भी शेयर मार्केट पर दिख रहा है। बीएसई का 30 वाला इंडेक्स सेंसेक्स अभी 309 अंकों के नुकसान के साथ 80313 पर है। जबकि, एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी ने 81 अंकों के नुकसान के साथ 24514 के स्तर पर है।

निफ्टी टॉप लूजर की लिस्ट में भारती एयरटेल 2.63 पर्सेंट के नुकसान के साथ टॉपर है। बीईएल, श्रीराम फाइनेंस, इटर्नल आक्र इन्फोसिस भी निफ्टी टॉप-5 लूजर स्टॉक्स हैं। बीएसई का 30 वाला इंडेक्स सेंसेक्स 145 अंकों के नुकसान के साथ 80478 पर खुला।

जबकि, एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी ने 51 अंकों के नुकसान के साथ 24544 के स्तर के साथ सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार की ट्रेडिंग की शुरुआत की।

टॉप गेनर्स एंड लूजर्स
ट्रेंट, टाइटन, बजाज फाइनेंस, अदाणी पोर्ट्स और एनटीपीसी सबसे ज़्यादा प्रदर्शन करने वाले शेयरों में शामिल रहे। वहीं दूसरी ओर, भारती एयरटेल, इटर्नल (ज़ोमैटो), इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक सबसे ज़्यादा पिछड़ने वाले शेयरों में शामिल रहे।

सेक्टोरल मोर्चे पर निफ्टी रियल्टी सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले सेक्टोरल इंडेक्स में से एक रहा। इसमें 0.38 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली। दूसरी ओर, निफ्टी आईटी 0.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ 34,539 पर कारोबार कर रहा था।

ग्लोबल मार्केटस का हाल
वॉल स्ट्रीट पर उतार-चढ़ाव भरे सत्र के बाद शुक्रवार को एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार हुआ। वॉल स्ट्रीट पर तीन प्रमुख अमेरिकी इंडेक्स में से दो ने शुरुआती बढ़त खो दी और गिरावट के साथ बंद हुए।

जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 1.18 प्रतिशत बढ़ा। जबकि ब्रोडर टॉपिक्स इंडेक्स 1.42 प्रतिशत बढ़कर 3,031.78 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। दूसरी तरफ, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.13 प्रतिशत, ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 200 इंडेक्स 0.29 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.59 प्रतिशत गिर गया।

अमेरिका में गुरुवार को वॉल स्ट्रीट मिले-जुले रुख के साथ बंद हुआ। ब्रोडर एसएंडपी 500 और डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज दोनों क्रमशः 0.10 प्रतिशत और 0.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।

एली लिली के शेयरों में उसकी वज़न घटाने वाली दवा के निराशाजनक आंकड़ों के बाद गिरावट आई। इस बीच, टेक्नीकल बेस्ड नैस्डैक कंपोजिट ने इस रुझान के उलट 0.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ।