Stock Market: सेंसेक्स 308 अंक गिर कर 80710 पर और निफ्टी 24700 से नीचे बंद

0
13

नई दिल्ली। Stock Market Closed :अमेरिकी राष्ट्रपति की ताजा धमकियों का असर घरेलू शेयर बाजार पर आज दिखा है। सेंसेक्स और निफ्टी मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुए हैं। निफ्टी आज 73.20 अंक या फिर 0.30 प्रतिशत की गिरावट के बाद 24655.35 अंक पर बंद हुआ है।

इससे पहले निफ्टी का इंट्रा-डे लो लेवल 24590.30 अंक रहा था। वहीं, सेंसेक्स की बात करें तो 30 संवेदी सूचकांक वाला सेंसेक्स आज 0.38 प्रतिशत या फिर 308.47 अंक की गिरावट के साथ 80,710.25 अंक पर बंद हुआ है। बता दें, डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से भारत पर अधिक टैरिफ लगाने की वकालत की है।

सेंसेक्स की टॉपर 30 कंपनियों में से 14 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए हैं। अडानी पोर्ट्स के शेयरों का भाव सबसे अधिकक 2.20 प्रतिशत टूट चुका है। वहीं, रिलायंस, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, इटरनल, बीईएल, पावरग्रिड के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। टाटा स्टील, टीसएस के भी शेयर गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

दूसरी तरफ से इस गिरावट के बीच भी टाइटन, मारुति, ट्रेंट, भारतीएयरटेल, बजाजफाइनेंस के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। टेक महिंद्रा, एनपीटीस, बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में भी तेजी देखने को मिली है।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) पिछले बंद भाव से 72.29 अंक या 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,946.43 पर खुला। एनएसई निफ्टी 50 (Nifty5-) अपने पिछले बंद से मात्र 2.50 अंक या 0.01 प्रतिशत कम होकर 24,720.25 पर खुला।

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प (Donald Trump) ने सोमवार को भारत पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने की धमकी दी है। उन्होंने कहा कि रूस से तेल खरीद के कारण भारत से आने वाले सामानों पर टैरिफ में भारी वृद्धि करेंगे। जबकि भारत ने कहा कि वह अपने हितों की रक्षा के लिए कदम उठाएगा।

इस बीच, बाजार निवेशकों की नजर 4 से 6 अगस्त तक होने वाली भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक पर भी टिकी हुई है। कुछ एक्सपर्ट्स ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की और कटौती की उम्मीद कर रहे हैं। जबकि अन्य का मानना है कि समिति महंगाई के अनुमान को और कम करेगी।