Stock Market: सेंसेक्स 297 अंक गिरकर 82300 के नीचे, निफ्टी 25320 पर बंद

0
6

नई दिल्ली। Stock Market Closed January 30, 2026: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 296.59 अंक या 0.36 प्रतिशत गिरकर 82,269.78 पर बंद हुआ। 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 98.25 अंक या 0.39 प्रतिशत गिरकर 25,320.65 पर बंद हुआ।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) गिरावट के साथ 81,947 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 500 से ज्यादा अंक तक फिसल गया था। अंत में यह 296.59 अंक या 0.36% गिरकर 82,269.78 पर बंद हुआ।

नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी गिरावट के साथ 25,247 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 25,213 अंक के इंट्रा-डे लो तक गया। अंत में यह 98.25 अंक या 0.39 प्रतिशत गिरकर 25,320.65 पर बंद हुआ।

बजट 2026 से पहले निवेशकों के सतर्क रुख अपनाया। मेटल शेयरों में जोरदार बिकवाली ने बाजार को नीचे खींचा। मेटल इंडेक्स 5% टूट गया। इसके अलावा आईटी शेयरों में गिरावट और विदेशी निवेशकों की बिकवाली का भी बाजार की चाल पर असर पड़ा। निवेशक केंद्रीय बजट 2026 का इंतजार कर रहे हैं। बजट रविवार यानी 1 फरवरी, 2026 को पेश किया जाएगा।

जियोजित इंवेस्टमेंट्स में रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा, ”लगातार विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की बिकवाली और रुपये में जारी कमजोरी से बाजार की धारणा सतर्क बनी हुई है।

भू-राजनीतिक जोखिमों और वैश्विक टैरिफ दबाव बढ़ने के बीच, निवेशक आर्थिक वृद्धि को समर्थन और वित्तीय अनुशासन को लेकर संकेतों के लिए केंद्रीय बजट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।