Stock Market: सेंसेक्स 288 अंक टूटकर 83410 पर, निफ्टी 25500 से नीचे बंद

0
17

नई दिल्ली। Stock Market Closed: शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन कंसोलिडेशन फेज में रहा यानी ज़्यादा उतार-चढ़ाव नहीं दिखा। ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच निवेशकों में सतर्कता देखने को मिली। अंत में शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुआ।

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 93 अंकों की बढ़त लेकर खुला। दिन में सेंसेक्स 83,935.01 का ऊपरी स्तर और 83,150.77 का निचला स्तर छू चुका था। अंत में यह इडेक्स 287.60 अंक यानी 0.34% की गिरावट लेकर 83,409.69 बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 ने 25,588.30 पर ओपनिंग की। दिन में यह इंडेक्स 25,608.10 का ऊपरी स्तर और 25,378.75 का निचला स्तर छू चुका था। आखिर में निफ्टी 88.40 अंक यानी 0.35% टूटकर 25,453.40 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से टाटा स्टील, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, ट्रेंट और मारुति सुजुकी टॉप-5 गेनर्स रहे। इनमें 1.38% से 3.72% तक की तेजी देखी रही। इसके अलावा, सन फार्मा, टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, NTPC, टाइटन, एक्सिस बैंक, और इंफोसिस में तेजी रही।

वहीं, दूसरी तरफ बजाज फिनसर्व, L&T, बजाज फाइनेंस, HDFC बैंक और BEL सेंसेक्स के टॉप-5 लूजर्स रहे। इनमें 1.23% से 2.10% तक की गिरावट रही। इसके अलावा, कोटक बैंक, पावर ग्रिड, SBI, रिलायंस, ITC, ईटरनल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अदाणी पोर्ट्स, ICICI बैंक, HCL टेक और TCS में लाल निशान पर बंद हुए।

सेक्टोरल फ्रंट पर निफ्टी मेटल, कंज़्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑटो, आईटी, फार्मा और हेल्थकेयर इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। दूसरी ओर, निफ्टी रियल्टी, फाइनेंशियल सर्विसेज, बैंक, ऑयल एंड गैस और मीडिया इंडेक्स में गिरावट दर्ज की गई।