नई दिल्ली। Stock Market Opened : शेयर बाजार की आज फिर नकारात्मक शुरुआत हुई है। सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ खुले हैं। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 270 अंक की गिरावट लेकर 80,620.25 पर ओपन हुआ। हालांकि, खुलने ही कुछ ही देर में इंडेक्स में रिकवरी देखने को मिली। सुबह 9:21 बजे यह 8.27 अंक या 0.01 फीसदी की गिरावट लेकर 80,882.75 पर बंद हुआ।
इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 (Nifty50) भी गिरावट के साथ 24,609.65 अंक पर ओपन हुआ। सुबह 9:24 बजे यह 5.45 अंक या 0.02 फीसदी की गिरावट लेकर 24,675 पर लगभग सपाट था।
शेयर बाजार में बीईएल, इंफोसिस, इटरनल, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। वहीं, गिरावट के माहौल में भी मारुति, रिलायंस, एचसीएलटेक, टाटा मोटर्स के शेयरों में तेजी देखने को मिली है।
टॉप गेनर्स एंड लूजर्स
सेंसेक्स की कंपनियों में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, इटर्नल (Zomato), इंफोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस, टाइटन कंपनी, एचडीएफसी बैंक और एशियन पेंट्स गिरावट में कारोबार कर रहे हैं। दूसरी तरफ, सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), कोटक बैंक, टाटा मोटर्स, ट्रेंट, एचसीएल टेक, पावर ग्रिड और एचयूएल के शेयरों में सर्वाधिक 0.5 प्रतिशत तक की बढ़त देखने को मिल रही है।
ब्रोडर मार्केटस निफ्टी मिडकैप इंडेक्स अपने निचले स्तर से ऊपर था और 0.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। दूसरी ओर, निफ्टी स्मॉलकैप सूचकांक 0.30 प्रतिशत नीचे था। सेक्टोरल मोर्चे पर निफ्टी डिफेंस इंडिया इंडेक्स में 1.6 प्रतिशत, निफ्टी आईटी इंडेक्स में 0.57 प्रतिशत और निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स में 0.18 प्रतिशत की गिरावट आई। इसके विपरीत, निफ्टी मेटल इंडेक्स में 0.5 प्रतिशत और निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में 0.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
कल भी लाल निशान पर बंद हुआ था बाजार
शेयर बाजार में सोमवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 572.07 अंक यानी 0.70 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,891.02 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 156.10 अंक यानी 0.63 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,680.90 अंक पर बंद हुआ।

