Stock Market: सेंसेक्स 247 अंक टूटकर 82300 के नीचे बंद और निफ्टी 25082 पर

0
12

नई दिल्ली। Stock Market Closed : वैश्विक बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार को गिरावट में बंद हुए। आईटी स्टॉक्स में गिरावट और यूएस-इंडिया में ट्रेड डील को लेकर अनिश्चितताओं के चलते निफ्टी-50 और सेंसेक्स लगातार चौथे ट्रेडिंग सेशन में गिर गए।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 150 से ज्यादा अंक गिरकर 82,537.87 पर ओपन हुआ। कारोबार के दौरान यह 82,010 अंक तक फिसल गया था। अंत में यह 247.01 अंक या 0.30 फीसदी की गिरावट लेकर 82,253.46 पर बंद हुआ।

इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी गिरावट के साथ 25,149 पर ओपन हुआ। हैवीवेट स्टॉक्स में बिकवाली से इंडेक्स में गिरावट और ज्यादा बढ़ गई। अंत में यह 67.55 अंक या 0.27 फीसदी गिरकर 25,082.30 पर क्लोज हुआ।

टॉप गेनर्स एंड लूजर्स
सेक्टोरल मोर्चे पर निफ्टी आईटी सबसे ज़्यादा 1.1 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। टेक महिंद्रा, विप्रो, इंफोसिस, एचसीएल टेक, टीसीएस और एलटीआईमाइंडट्री गिरावट वाले शेयरों में शामिल रहे। अन्य शेयरों में निफ्टी प्राइवेट बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज और तेल एवं गैस भी लाल निशान में बंद हुए।

दूसरी तरफ, निफ्टी रियल्टी में लगभग 1.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इसके अलावा निफ्टी हेल्थकेयर, मीडिया, फार्मा, कंज्यूमर ड्यूरेबल, पीएसयू बैंक, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल और एनर्जी भी हरे निशान में रहे।

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 20 शेयर लाल निशान में बंद हुए। टेक महिंद्रा, इंफोसिस, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक और एलएंडटी सबसे ज़्यादा 1.8 प्रतिशत तक की गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि इटरनल (जोमैटो), टाइटन, एमएंडएम, सन फार्मा और आईटीसी सबसे ज़्यादा लाभ में रहे।

भारत और अमेरिका ट्रेड डील
भारत और अमेरिका के बीच प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) को लेकर एक और दौर की बातचीत शुरू होने वाली है। इसके लिए भारतीय वाणिज्य मंत्रालय की एक टीम वाशिंगटन DC पहुंच चुकी है। यह चार दिवसीय बातचीत आज यानी सोमवार से शुरू होगी और गुरुवार तक चलेगी। इस दौरान दोनों देशों के बीच कृषि और ऑटोमोबाइल जैसे बड़े व्यापारिक मुद्दों में आ रहे मतभेदों को सुलझाने की कोशिश होगी।

ओला इलेक्ट्रिक का शेयर 18% उछला
ओला इलेक्ट्रिक ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (Q1 FY26) के नतीजे जारी किए, जिसमें कंपनी को ₹420 करोड़ का घाटा हुआ। ये घाटा पिछली तिमाही यानी Q4 FY25 में हुए ₹870 करोड़ के घाटे से जरूर कम है, लेकिन साल दर साल तुलना करें तो पिछली साल इसी तिमाही में कंपनी को ₹347 करोड़ का घाटा हुआ था, यानी लॉस बढ़ा है। इसके बावजूद ओला इलेक्ट्रिक के शेयर आज बीएसई पर 18% से ज्यादा चढ़कर 47.13 रुपये पर बंद हुए।