Stock Market: सेंसेक्स 239 अंक गिरकर 81312 पर, निफ्टी 24600 से नीचे बंद

0
10

नई दिल्ली। Stock Market Closed : घरेलू शेयर बाजार के प्रमुख बेंचमार्क सूचकांक बुधवार को भी लाल निशान पर बंद हुए। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बीएसई सेंसेक्स में 240 अंक की गिरावट दर्ज की गई।

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 239.31 अंक या 0.29 प्रतिशत गिरकर 81,312.32 अंक पर बंद हुआ। वहीं, 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 73.75 अंक या 0.30 प्रतिशत गिरकर 24,752.45 पर पहुंच गया। बेंचमार्क शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में बुधवार को बिकवाली हुई।

ब्रिटिश कंपनी बीएटी पीएलसी ने भारतीय तंबाकू कंपनी आईटीसी में अपनी 2.3% हिस्सेदारी बेच दी । बीएटी ने ब्लॉक डील के जरिए 2.3% की हिस्सेदारी लगभग 1.36 अरब डॉलर में बेची है। जिससे उसे 11,613 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। इस समझौते के बाद घरेलू बाजार पर असर डाला और आईटीसी के शेयरों में 3 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई।

सेंसेक्स 239.31 अंक या 0.29 प्रतिशत गिरकर 81,312.32 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 307.61 अंक या 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,244.02 पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 73.75 अंक या 0.30 प्रतिशत गिरकर 24,752.45 पर आ गया।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स आज 100 से ज्यादा अंक की गिरावट लेकर 81,457 पर ओपन हुआ। कारोबार के दौरान यह 81,613 अंक के हाई और अंक के 81,244 अंक के लो लेवल तक गया। अंत में यह 239.31 अंक या 0.29% की गिरावट लेकर 81,312.32 पर बंद हुआ।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी आज लगभग सपाट लेवल 24,832.50 पर खुला। कारोबार के दौरान यह 24,737.05 अंक तक फिसल गया था। अंत में यह 73.75 अंक या 0.30% की गिरावट के साथ 24,752.45 पर बंद हुआ।

LIC का शेयर 8% चढ़ा
सरकारी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) के शेयर बुधवार को लगभग 8 फीसदी चढ़कर बंद हुए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी मार्च तिमाही के नतीजे अच्छे रहने के चलते आई है। एलआईसी का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में सालाना आधार पर 38 प्रतिशत बढ़कर 19,012 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी को खर्च में गिरावट आने से लाभ में मजबूत वृद्धि दर्ज करने में मदद मिली।

ITC का शेयर 4% टूटा
निफ्टी 50 पर छठा सबसे बड़ा स्टॉक आईटीसी शीर्ष शेयरधारक ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको की 1.5 बिलियन डॉलर मूल्य की 2.5% हिस्सेदारी को पिछले बंद भाव से 4.8% छूट पर बेचने के बाद 3.2% गिर गया। इस गिरावट ने निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स को 1.5% नीचे ला दिया। अमेरिकी उपभोक्ता विश्वास डेटा के ऊपर की ओर आश्चर्यचकित करने के बाद मजबूत डॉलर के कारण मेटल इंडेक्स 0.6% गिर गया।