Stock Market: सेंसेक्स 219 अंक गिरकर 81414 पर, निफ्टी भी 24800 के करीब

0
10

नई दिल्ली। Stock Market Opened: घरेलू शेयर बाजार हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन लाल निशान पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 219 अंक गिरकर 81,414.02 पर जबकि निफ्टी 53.6 अंक गिरकर 24,780 पर आ गया। इससे पहले घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को हरियाली लौटी थी। उतार-चढ़ाव भरे सत्र के बाद प्रमुख बेंचमार्क सूचकांक हरे निशान पर बंद होने में सफल रहे थे।

सुबह 10:10 बजे सेंसेक्स 96 अंकों के नुकसान के साथ 81,536 पर है। निफ्टी भी 35 अंकों की गिरावट के साथ 24798 पर ट्रेड कर रहा है। अब तक एक घंटे के कारोबार में सेंसेक्स 81,698 से 81,414 के बीच ट्रेड कर रहा है। निफ्टी भी 24800 के आसपास मंडरा रहा है।

शेयर मार्केट की शुरुआत कमजोर रही। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 167 अंकों के नुकसान के साथ 81465 पर खुला। जबकि, एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 ने 21 अंकों की गिरावट के साथ 24812 के लेवल से आज के कारोबार की शुरुआत की।

कल कैसा था बाजार
बेंचमार्क शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में दो दिन की गिरावट के बाद गुरुवार को तेजी आई थी। ऐसा अमेरिकी अदालत की ओर से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पारस्परिक टैरिफ को रोकने के फैसले के बाद वैश्विक बाजारों में बने सकारात्मक महौल के कारण संभव हुआ था।

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 320.70 अंक या 0.39 प्रतिशत चढ़कर 81,633.02 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान यह 504.57 अंक या 0.62 प्रतिशत चढ़कर 81,816.89 अंक पर पहुंच गया था। 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 81.15 अंक या 0.33 प्रतिशत बढ़कर 24,833.60 अंक पर पहुंच गया था।