Stock Market: सेंसेक्स 200 अंक गिरकर 73829 पर बंद, निफ्टी 22400 से नीचे

0
15

नई दिल्ली। Stock Market Closed: होली से पहले गुरुवार को शेयर बाजार में लाल निशान पर क्लोजिंग हुई। प्रमुख बेंचमार्क सूचकांक बाजार में हासिल शुरुआती बढ़त गंवाकर बंद हुए। 30 शेयरों का बेंचमार्क सूचकांक बीएसई सेंसेक्स 200.85 (0.27%) अंक गिरकर 73,828.91 पर बंद हुआ। 50 शेयरों वाला सूचकांक एनएसई निफ्टी 73.30 (0.33%) अंक टूटकर 22,397.20 के स्तर पर बंद हुआ।

रिलांयस, इंडसइंड बैंक, HDFC बैंक और टाटा मोटर्स जैसे हैवीवेट स्टॉक्स में बिकवाली के कारण प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) अपनी शुरुआती बढ़त को बनाए रखने में विफल रहे और गिरावट लेकर बंद हुए।

मौजूदा वैश्विक माहौल को देखते हुए, खासकर डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों को लेकर बनी अनिश्चितता के चलते निवेशकों ने बाजार से दूरी बनाए रखना ही बेहतर समझा। गौरतलब है कि होली के त्योहार के कारण भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार, 14 मार्च 2025 को बंद रहेंगे।

30 शेयरों वाला BSE सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 74,401 के उच्च स्तर तक पहुंचा लेकिन जल्द ही अपनी बढ़त गंवा दी। ऑटो, आईटी और कुछ बैंकिंग शेयरों में लगातार बिकवाली दबाव के चलते BSE बेंचमार्क लाल निशान में चला गया और दिन के हाई से 630 अंकों की गिरावट के साथ 73,771 के निचले स्तर तक आ गया। अंत में, सेंसेक्स 201 अंक यानी 0.27% की गिरावट लेकर 73,829 पर बंद हुआ, और इस तरह सप्ताहभर में सेंसेक्स ने 504 अंकों का नुकसान दर्ज किया।

NSE निफ्टी 50 भी 22,558 के उच्च स्तर से गिरकर 22,377 के निचले स्तर तक पहुंच गया और अंत में 73 अंकों की गिरावट के साथ 22,397 पर बंद हुआ। इस छुट्टियों से प्रभावित सप्ताह में निफ्टी ने कुल 156 अंकों की गिरावट दर्ज की।

टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स के प्रमुख 30 शेयरों में टाटा मोटर्स और इंडसइंड बैंक टॉप लूजर्स रहे। दोनों शेयरों में करीब 2% की गिरावट दर्ज की गई। जोमैटो, मारुति सुजुकी, एशियन पेंट्स और बजाज फाइनेंस भी प्रमुख नुकसान उठाने वाले शेयरों में शामिल रहे। वहीं, बढ़त की बात करें तो एक भी सेंसेक्स स्टॉक 1% से ज्यादा नहीं बढ़ा-SBI, ICICI बैंक और NTPC में मामूली बढ़त रही, ये शेयर 0.5% से अधिक चढ़े।