नई दिल्ली। Stock Market Opened: शेयर मार्केट में गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। आज बुधवार को बीएसई का सेंसेक्स 180 अंकों की गिरावट के साथ खुला। जबकि, एनएसई का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 98 अंकों के बड़े नुकसान के साथ 22847 के लेवल पर खुला।
ओपनिंग बेल पर बीएसई सेंसेक्स 296 अंक या 0.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75,670.80 पर था। निफ्टी 50 भी 98 अंक या 0.43 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,847.25 पर था।
अमेरिकी प्रेजिडेंट डोनल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने मंगलवार को देश में ऑटो और फार्मा इंपोर्ट पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। साथ ही सेमीकंडक्टर चिप पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि नए टैरिफ 2 अप्रैल से लागू हो जाएंगे।
कल कैसा था बाजार
30 शेयरों वाला सेंसेक्स मंगलवार को 75,531 के निचले स्तर को छूने के बाद 29 अंक गिरकर 75,967 पर बंद हुआ। इसी तरह, 50 शेयरों वाला निफ्टी 14 अंक गिरकर 22,945 पर बंद हुआ। यह 22,801 के निचले स्तर पर पहुंच गया।
ग्लोबल मार्केट का हाल
- एशियाई बाजार
एशियाई बाजारों में बुधवार को मिलाजुला कारोबार हुआ। जापान का निक्केई 225 और टॉपिक्स सपाट रहे। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.51 प्रतिशत चढ़ा। जबकि, कोस्डैक 0.47 प्रतिशत मजबूत हुआ। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने कमजोर शुरुआत का संकेत दिया। - गिफ्ट निफ्टी टुडे
गिफ्ट निफ्टी 22,965 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, जो निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 7 अंक कम है। यह भारतीय शेयर बाजार के लिए एक फ्लैट शुरुआत का संकेत देता है। - वॉल स्ट्रीट का हाल
अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार को उच्च स्तर पर बंद हुआ। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 10.26 अंक या 0.02 प्रतिशत बढ़कर 44,556.34 पर पहुंच गया, जबकि एसएंडपी 500 14.95 अंक या 0.24 प्रतिशत बढ़कर 6,129.58 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट 14.49 अंक यानी 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 20,041.26 के स्तर पर बंद हुआ।

