नई दिल्ली। Stock Market Closed : एशियाई बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच घरेलू शेयर बाजार बुधवार को लाल निशान में बंद हुए। भारत और अमेरिका के बीच मिनी ट्रेड डील से पहले निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं।
रिपोर्टों के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प गुरुवार को नई टैरिफ दरों के साथ सात देशों की सूची जारी कर सकते हैं। वहीं, मेटल और आईटी शेयरों में बिकवाली के चलते आज बाजार गिरावट लेकर बंद हुआ।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज यानी बुधवार को 90 अंक के करीब की गिरावट लेकर 83,625.89 अंक पर ओपन हुआ। कारोबार के दौरान यह 83,382 से 83,781 के बीच सिमित दायरे में कारोबार करता रहा। अंत में सेंसेक्स 176.43 अंक या 0.21 फीसदी की गिरावट लेकर 83,536 पर बंद हुआ।
इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी मामूली गिरावट के साथ 25,514.60 अंक पर ओपन हुआ। कारोबार के दौरान यह 125 अंक के दायरे में ही रहा। अंत में यह 46.40 अंक या 0.18 प्रतिशत के गिरावट के साथ 25,476 पर बंद हुआ।
टॉप गेनर्स एंड लूजर्स
सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचयूएल और पावर ग्रिड शीर्ष लाभ में रहे। वहीं, 30 में से 17 शेयर लाल निशान में बंद हुए। एचसीएल टेक, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स सबसे ज़्यादा 2 प्रतिशत तक गिरे। ब्रोडर मार्केट्स में निफ्टी मिडकैप 100 में 0.13 प्रतिशत की गिरावट आई। जबकि निफ्टी स्मॉलकैप सूचकांक में 0.59 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
सेक्टोरल मोर्चे पर निफ्टी रियल्टी, धातु और तेल एवं गैस में क्रमशः 1.49 प्रतिशत, 1.4 प्रतिशत और 1.25 प्रतिशत की गिरावट आई। अन्य शेयरों में निफ्टी एनर्जी, आईटी, मीडिया, पीएसयू बैंक और हेल्थकेयर भी लाल निशान में बंद हुए। दूसरी तरफ, निफ्टी एफएमसीजी, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, फार्मा और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स बढ़त के साथ बंद हुए।

