नई दिल्ली। Stock Market Opened: एशियाई बाजारों से मिलेजुले संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार सप्ताह के पहले ट्रेडिंग सेशन यानी सोमवार (28 जुलाई) को गिरावट के साथ खुले।
बीएसई का 30 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 163 अंक नीचे 81299 के लेवल से आज के कारोबार की शुरुआत की। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 54 अंकों के नुकसान के साथ 24782 पर खुला।
इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 (Nifty50) भी गिरावट के साथ 24,782 पर ओपन हुआ। सुबह 9:23 बजे यह 58.85 अंक या 0.24 की गिरावट लेकर 24,778 पर कारोबार कर रहा था।
इस बीच, जून महीने के औद्योगिक और विनिर्माण उत्पादन, पहली तिमाही के नतीजे, वैश्विक संकेत और विदेशी निवेशकों (FIIs) का रुख आज बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी की चाल को तय करेंगे।
ग्लोबल मार्केट्स के संकेत
एशियाई बाजारों में सोमवार को मिला-जुला कारोबार देखने को मिला। निवेशक आज स्टॉकहोम में शुरू होने वाली अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता (US China Talks) पर और स्पष्टता का इंतज़ार कर रहे थे। इस वार्ता की अगुवाई अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट और चीनी उप-प्रधानमंत्री ही लिफेंग करेंगे।
फॉक्स बिजनेस से बात करते हुए, बेसेन्ट ने व्यापार युद्धविराम के संभावित विस्तार पर आशा व्यक्त की और कहा कि चर्चा में व्यापक मुद्दों को शामिल किया जाएगा। इसमें रूस और ईरान से चीन का तेल आयात भी शामिल है।
यह वार्ता अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) की तरफ से सप्ताहांत में यूरोपीय संघ के साथ एक व्यापार समझौते की घोषणा के बाद हो रही है। ट्रंप ने पहले यूरोपीय संघ के अधिकांश आयातों पर 30 प्रतिशत शुल्क लगाने की धमकी दी थी। लेकिन अब उन्होंने इसे घटाकर 15 प्रतिशत कर दिया है। इससे वित्तीय बाजारों में आशावाद बढ़ा है।
जापान का निक्केई 0.43 प्रतिशत नीचे था। जबकि टॉपिक्स इंडेक्स 0.19 प्रतिशत गिरा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.31 प्रतिशत गिरा और एएसएक्स 200 0.4 प्रतिशत चढ़ा। टैरिफ तनाव कम होने से उत्साहित होकर, अमेरिकी इक्विटी फ्यूचर्स शुरुआती घंटों में बढ़त के साथ बंद हुआ। एसएंडपी 500 फ्यूचर्स 0.39 प्रतिशत, नैस्डैक 100 फ्यूचर्स 0.53 प्रतिशत और डाउ जोंस फ्यूचर्स 156 अंक या 0.35 प्रतिशत बढ़ा।

