नई दिल्ली। Stock Market Opened:हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। हालांकि शुरुआती कारोबार में 9:31 बजे तक 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 162.01 अंक या 0.19 प्रतिशत गिरकर 84,976.26 अंक पर गिर गया। वहीं 50 शेयरों वाला निफ्टी 62.95 अंक या 0.24 प्रतिशत गिरकर 25,969.25 अंक पर आ गया।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 12 अंकों की बढ़त के साथ 85150 पर खुला। जबकि, एनएसई का 50 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 27 अंक नीचे 26004 पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 40 अंक नीचे 85097 पर और निफ्टी 5 अंक नीचे 26026 पर ट्रेड कर रहा था।
वैश्विक बाजारों के संकेत
- एशियन मार्केट्स: बुधवार को एशियाई बाजारों में मजबूती देखने को मिली। जापान का निक्केई 0.75% चढ़ा, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.82% बढ़ा। हांगकांग के बाजार के कमजोर खुलने के संकेत हैं।
- वॉल स्ट्रीट: अमेरिकी बाजारों में लगातार छठी बार बढ़त रही। डॉऊ जोन्स 0.39% और नैस्डैक 0.59% ऊपर रहे। एप्पल, एनवीडिया, माइक्रोसॉफ्ट और इंटेल जैसे टेक शेयरों में खरीदारी देखी गई, जबकि टेस्ला के शेयर थोड़े गिरे।
- गिफ्ट निफ्टी टूडे: गिफ्ट निफ्टी का स्तर भारतीय बाजारों के सपाट खुलने का संकेत दे रहा है। गिफ्ट निफ्टी 26,209 के आसपास कारोबार कर रहा था, जो निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद भाव से करीब 4 अंकों की छूट है।

