Stock Market: सेंसेक्स 148 अंक फिसल कर 82200 से नीचे और निफ्टी 25074 पर

0
13

नई दिल्ली। Stock Market Update: बीएसएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 82000 और एनएसई का निफ्टी 25000 की ओर गिर रहा है। सेंसेक्स 148 अंकों के नुकसान के साथ 82110 पर आ गया है। निफ्टी भी 36 अंक टूटकर 25074 पर आ गया है। एक्सिस बैंक में 4.30 पर्सेंट की भारी गिरावट है और यह सेंसेक्स टॉप लूजर है। टॉप गेनर्स की लिस्ट में 1.66 पर्सेंट की तेजी के साथ महिंद्रा एंड महिंद्रा है।

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार 18 जुलाई को भी शेयर मार्केट का मूड उखड़ा-उखड़ा ही रहा। बीएसएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 65 अंक नीचे 82193 पर खुला, लेकिन एनएसई का 50 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी महज 2.90 अंकों के नुकसान के साथ 25108 पर खुला।

टॉप लूजर्स एंड गेनर्स
सेंसेक्स की कंपनियों में एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, कोटक बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, इटरनल और बजाज फिनसर्व सबसे ज्यादा नुकसान में रहे। जबकि दूसरी तरफ, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, पावर ग्रिड, टीसीएस, टाटा मोटर्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स बढ़त में थे।

13 प्रमुख सेक्टर्स में से दस ने शुरुआत में बढ़त दर्ज की। हालांकि, भारी भरकम वजन रखने वाले फाइनेंशियल और निजी बैंकों में क्रमशः 0.5% और 1.2% की गिरावट दर्ज की गई। एक्सिस बैंक के शेयर सबसे ज्यादा 5 फीसदी तक टूट गए। यह निफ्टी 50 में सबसे ज़्यादा नुकसान उठाने वाला शेयर रहा। ब्रोडर मार्केटस में निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स क्रमशः 0.18 प्रतिशत और 0.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।