Stock Market: सेंसेक्स 138 अंक टूट कर 81500 के नीचे, निफ्टी 24812 पर बंद

0
5

नई दिल्ली। Stock Market Closed : ईरान और इजरायल में लगातार पांचवें दिन जारी हमलों के बीच भारतीय शेयर बाजार बुधवार को गिरावट में बंद हुए। आईटी और मेटल शेयरों में बिकवाली ने बाजार को नीचे की तरफ खींचा।

मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव ने अमेरिकी फेडरल रिजर्व के मौद्रिक नीति निर्णय से पहले निवेशकों की भावना को कमजोर कर दिया। इसकी वजह से बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी-50 और बीएसई सेंसेक्स लगातार दूसरे ट्रेडिंग सेशन में लाल निशान में रहे।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 200 से ज्यादा अंक की गिरावट के साथ 81,314.62 पर ओपन हुआ। खुलते ही इसमें उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कारोबार के दौरान यह 81,237.01 तक फिसल गया था। अंत में यह 138.64 अंक या 0.17% की गिरावट लेकर 81,444.66 पर बंद हुआ।

इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 भी गिरावट लेकर 24,788.35 पर ओपन हुआ। कारोबार में इसमें उतार-चढ़ाव देखने को मिला। अंत में यह 41.35 अंक या 0.17% की गिरावट के साथ 24,812 पर सेटल हुआ। वहीं, ब्रोडर मार्केट्स में 13 में से 10 सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट आई। घरेलू स्तर पर केंद्रित स्मॉल-कैप और मिड-कैप में क्रमशः 0.2% और 0.5% की गिरावट आई।