नई दिल्ली। Stock Market Closed : शेयर बाजार ने दिन की भारी भरकम बढ़त को क्लोजिंग के टाइम पर गंवा दी। मार्केट बंद होने से पहले बाजार में जमकर मुनाफावसूली देखने को मिली। जिसकी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दिन के उच्चतम स्तर के मुकाबले कमजोर स्तर पर आकर बंद हुए।
सेंसेक्स आज गुरुवार को 130.06 अंक या फिर 0.15 प्रतिशत के साथ 84,556.40 अंक पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 0.09 प्रतिशत या फिर 22.80 अंक की तेजी के साथ 25891.40 अंक पर बंद हुआ है। निफ्टी का इंट्रा-डे हाई 26014.20 अंक रहा है। वहीं, सेंसेक्स का इंट्रा-डे हाई 85,290.06 अंक रहा है।
सेंसेक्स की 30 में 21 कंपनियों के शेयरों में आज तेजी देखने को मिली है। वहीं, 9 कंपनियों के शेयरों मे आज गिरावट दर्ज की गई है। सेंसेक्स की टॉप 30 कंपनियों में सबसे अधिक तेजी इंफोसिस के शेयरों में 3.60 प्रतिशत देखने को मिली।
टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स
इंफोसिस सेंसेक्स के शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़ने वाला स्टॉक रहा, जो 4 फीसदी तक उछला। यह तेजी कंपनी के प्रमोटरों द्वारा ₹18,000 करोड़ के शेयर बायबैक से बाहर रहने के फैसले के बाद आई। अन्य आईटी शेयरों में भी तेजी देखी गई, खासकर ऐसे समय में जब रिपोर्ट्स आईं कि जल्द ही अमेरिका और भारत एक व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर कर सकते हैं। एचसीएल टेक्नोलॉजीज और टीसीएस दोनों ने 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दर्ज की।
अन्य स्टॉक्स में, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, टाइटन और टाटा मोटर्स 1 फीसदी से ज्यादा बढ़े। इसके विपरीत, इटरनल 3 फीसदी गिरकर सेंसेक्स में सबसे बड़ा नुकसान करने वाला स्टॉक बना। भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, अदाणी पोर्ट्स, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस 1-2 फीसदी की गिरावट में रहे।
व्यापक बजारों में, बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी गिरा, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी नीचे आया। कुल मिलाकर बाजार का विस्तार नकारात्मक रहा, बीएसई पर 2,400 से अधिक शेयर गिरावट में रहे, जबकि लगभग 1,800 शेयर बढ़त में रहे।

