नई दिल्ली। Stock Market Opened : हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार (18 दिसंबर) को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 126.03 अंक या 0.15 प्रतिशत गिरकर 84,433.62 अंक पर आ गया। वहीं 50 शेयरों वाला निफ्टी 33.55 अंक या 0.13 प्रतिशत गिरकर 25,785.00 अंक पर आ गया।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) मामूली गिरावट के साथ 84,518 अंक पर खुला। खुलते ही इसमें गिरावट देखने को मिली। सुबह 9:20 बजे यह 160.74 अंक या 0.19 फीसदी की गिरावट लेकर 84,398.91 पर चल रहा था।
इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) गिरावट लेकर 25,764 पर खुला। सुबह 9:21 बजे यह 53.85 अंक या 0.21 फीसदी गिरकर 25,789 पर ट्रेड कर रहा था।
मेहता इक्विटीज लिमिटेड में सीनियर वीपी (रिसर्च) प्राशांत टैप्से ने कहा, ”अमेरिकी बाजारों में तेज गिरावट और उसके बाद एशियाई बाजारों में कमजोरी के कारण घरेलू शेयर बाजार में भी शुरुआती दबाव देखा गया। तकनीकी रूप से निफ्टी का निकट-कालिक रुझान कमजोर बना हुआ है। यह अभी भी अपने ऑल टाइम हाई स्तर 26,326 से नीचे ही घूम रहा है। हर छोटी बढ़त पर बिकवाली हावी हो रही है।”
उन्होंने कहा, ”बाजार में फिलहाल बियर्स की पकड़ बनी हुई है। महत्वपूर्ण सपोर्ट स्तर 25,693 पर है। यदि निफ्टी इस स्तर के नीचे फिसलता है, तो गिरावट और तेज हो सकती है। हालांकि एफआईआई ने कल की ट्रेडिंग में नेट खरीदी की और आरबीआई के समर्थन से रुपया भी मजबूत हुआ। फिर भी बाजार में सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है।”
ग्लोबल मार्केटस के संकेत
वैश्विक बाजारों में एशियाई शेयर बाजार गुरुवार को गिरावट के साथ कारोबार करते दिखे। इसकी वजह यह रही कि वॉल स्ट्रीट के निवेशक लगातार टेक्नोलॉजी शेयरों से दूरी बना रहे हैं और उनका ध्यान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आगामी संबोधन पर टिका हुआ है। जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 1.53% गिरा, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.36% नीचे आया, जबकि ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 0.3% की हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ।
अमेरिका में भी वॉल स्ट्रीट के प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। S&P 500 में 1.16% की गिरावट दर्ज की गई, जबकि नैस्डैक कंपोज़िट सबसे ज्यादा टूटा और इसमें 1.81% की गिरावट आई। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़े कारोबार को लेकर बनी चिंताओं के चलते टेक्नोलॉजी शेयरों पर दबाव बना रहा। वहीं, डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज भी 0.47% फिसल गया।

