Stock Market: सेंसेक्स 120 अंक गिरकर 84559 पर और निफ्टी 25900 के नीचे बंद

0
5

नई दिल्ली। Stock Market Closed: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 120.21 अंक या 0.14 प्रतिशत गिरकर 84,559.65 अंक पर बंद हुआ। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 41.55 अंक या 0.16 प्रतिशत गिरकर 25,818.55 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की कंपनियों का हाल
सेंसेक्स कंपनियों में ट्रेंट, एचडीएफसी बैंक, अदानी पोर्ट्स, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, टाइटन और एशियन पेंट्स प्रमुख रूप से पिछड़ने वाली कंपनियां रहीं। वहीं, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, इंफोसिस, एक्सिस बैंक और मारुति को लाभ हुआ।

यूरोपीय बाजारों में दिखी तेजी
एशियाई बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225 सूचकांक, शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक सकारात्मक दायरे में बंद हुए। यूरोपीय बाजारों में तेजी देखी गई। मंगलवार को अमेरिकी बाजार ज्यादातर गिरावट के साथ बंद हुए।

ब्रेंट क्रूड का भाव 60.17 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचा
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड में 2.12 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और यह 60.17 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 2,381.92 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 1,077.48 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। मंगलवार को सेंसेक्स 533.50 अंक या 0.63 प्रतिशत गिरकर 84,679.86 पर बंद हुआ। निफ्टी 167.20 अंक या 0.64 प्रतिशत गिरकर 25,860.10 पर आ गया।