Stock Market: सेंसेक्स 119 अंक गिरकर 82 हजार से नीचे और निफ्टी 25069 पर बंद

0
15

नई दिल्ली। Stock Market Closed : एशियाई बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पहले ट्रेडिंग सेशन यानी सोमवार (15 सितंबर) को मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 118.96 अंक या 0.15 प्रतिशत गिरकर 81,785.74 अंक पर बंद हुआ। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी  44.80 अंक या 0.18 प्रतिशत गिरकर 25,069.20 अंक पर बंद हुआ। 

बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 20 अंक की मामूली बढ़त लेकर 81,925.51 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह हरे और लाल निशान में झूलता रहा। अंत में यह 118.96 अंक या 0.15 फीसदी की गिरावट लेकर 81,785.74 पर बंद हुआ।

इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी50 (Nifty50) भी बढ़त के साथ 25,118.90 पर खुला लेकिन फिर लाल निशान में चला गया। कारोबार के दौरान यह 44.80 अंक या 0.18 फीसदी गिरकर 25,069 पर सेटल हुआ।

टॉप लूजर्स एंड गेनर्स
सेंसेक्स की कंपनियों में सबसे ज़्यादा गिरने वाले शेयरों में एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन और इंफोसिस शामिल हैं। दूसरी तरफ, बजाज फाइनेंस, इटरनल (जोमाटो), अल्ट्राटेक सीमेंट और रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयरों में शामिल रहे। हालांकि, ब्रोडर मार्केट में पॉजिटिव माहौल देखने को मिला। निफ्टी मिडकैप और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स क्रमशः 0.44 प्रतिशत और 0.76 प्रतिशत बढ़कर बंद हुए।

सेक्टोरल मोर्चे पर निफ्टी रियल्टी इंडेक्स (Nifty Realty Index) सबसे ज़्यादा 2.41 प्रतिशत चढ़ गया। दूसरी ओर, निफ्टी आईटी इंडेक्स में 0.58 प्रतिशत और निफ्टी फार्मा में 0.64 प्रतिशत की गिरावट आई।

अगस्त में थोक महंगाई दर 0.52% पर
थोक मूल्य सूचकांक (WPI) आधारित महंगाई दर अगस्त में बढ़कर 0.52 फीसदी हो गई। जुलाई में यह -0.58 फीसदी थी। अगस्त में महंगाई बढ़ने की वजह खाने-पीने के उत्पादों, विनिर्माण वस्तुओं, गैर-खाद्य पदार्थों, गैर-धातु खनिज उत्पादों और परिवहन उपकरणों की कीमतों में बढ़ोतरी रही।