Stock Market: सेंसेक्स 116 अंक लुढ़ककर 83418 पर और निफ्टी 25550 से नीचे

0
8

नई दिल्ली। Stock Market 11 Nov 2025 Today: शेयर बाजार में एक दिन की तेजी के बाद आज फिर से गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स मंगलवार को 83,671.52 अंक पर खुला था। वहीं, निफ्टी 25,617.00 अंक पर ओपन हुआ था। मार्केट के ओपनिंग के बाद बाजार में गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी 42 अंक लुढ़ककर 25,531.20 अंक पर ट्रेड कर रहा है। और सेंसेक्स 116 अंक या फिर 0.14 प्रतिशत की गिरावट के बाद 83,418.91 अंक पर ट्रेड कर रहा है।

कल हरे निशान पर बंद हुआ था बाजार
स्थानीय शेयर बाजार में पिछले तीन कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर सोमवार को विराम लगा और बीएसई सेंसेक्स 319 अंक चढ़ गया जबकि एनएसई निफ्टी 25,500 अंक के ऊपर बंद हुआ। मुख्य रूप से आईटी और वित्तीय शेयरों में लिवाली और अमेरिका में विभिन्न विभागों में कामकाज फिर से सुचारू होने के मामले में मिली सफलता से वैश्विक बाजारों में तेजी का घरेलू बाजार पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा।

ग्लोबल मार्केट के संकेत
वैश्विक संकेतों के मुताबिक एशियाई बाजार भी तेजी में रहे। जापान का निक्की 225 0.56% ऊपर, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 2.24% बढ़ा और हांगकांग का हांगसेंग 0.4% की बढ़त के साथ बंद हुआ।

वॉल स्ट्रीट में सोमवार को जोरदार तेजी देखने को मिली। खासकर Nvidia और Palantir जैसी एआई-केंद्रित कंपनियों के शेयरों में मजबूत उछाल ने निवेशकों का मनोबल बढ़ाया। अमेरिकी सरकारी शटडाउन के खत्म होने की संभावनाओं ने भी बाजार को सहारा दिया। S&P 500 1.54% और Nasdaq 2.27% बढ़ा, जबकि Dow Jones 0.81% की बढ़त के साथ बंद हुआ।