Stock Market: शेयर मार्केट लड़खड़ाया, सेंसेक्स और निफ्टी फिर लाल निशान पर

0
12

नई दिल्ली। Stock Market Update: अच्छी शुरुआत के बाद एक बार फिर शेयर मार्केट गुरुवार को लड़खड़ा गया है। बीएसएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 119 अंक ऊपर 82753 पर खुला, लेकिन अब 77 अंक नीचे 82556 पर है। वहीं, एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 18 अंकों की तेजी के साथ 25230 के लेवल पर खुला और अब 22 अंक नीचे 25189 पर ट्रेड कर रहा है।

शेयर मार्केट की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। बीएसएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स तेजी के शतक के साथ दिन की शुरुआत की। यह 119 अंक ऊपर 82753 पर खुला। वहीं, एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 18 अंकों की तेजी के साथ 25230 के लेवल पर खुलने में कामयाब रहा।

ग्लोबल मार्केट के संकेत

  1. एशियाई बाजार
    जापान का निक्केई 0.3% टूटा, दक्षिण कोरिया का कोस्पी भी 0.98% नीचे। हॉन्ग कॉन्ग के हेंग सेंग में थोड़ी तेजी दिख सकती है।
  2. गिफ्ट निफ्टी टूडे
    गिफ्ट निफ्टी 25,265 के आसपास चल रहा है, जो पिछले भाव से लगभग 20 अंक ऊपर है। यह भारतीय बाजारों के लिए स्थिर या हल्की तेजी वाली शुरुआत का इशारा करता है।
  3. वॉल स्ट्रीट
    वॉल स्ट्रीट में कल तेज़ी रही, लेकिन बाजार में उतार-चढ़ाव भी था। डॉऊ जोन्स 0.53% और नैस्डैक 0.26% चढ़ा। एनवीडिया, एप्पल, टेस्ला जैसी कंपनियों के शेयर ऊपर रहे। जॉनसन एंड जॉनसन तो 6.2% उछला।